ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न
बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी नोडल अधिकारियों को अपने चिन्हित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के साथ मिलकर ग्राम साक्षरता समिति का गठन करने निर्देशित किया गया जिसमें समिति की सहमति से अन्य सदस्यों को जोड़ा जा सकेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को इस संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा गया कि चयनित समिति के साथ अनुदेशकों/वालंटियर का चयन किया जाएगा जो कि पढ़ना लिखना अभियान में सेवाभाव के साथ सिखाने का कार्य करेंगे साथ ही चयनित समिति की बैठक 25 नवंबर तक चयनित ग्राम पंचायत स्तर पर संपन्न करने के निर्देश दिए गए जिसमें पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा होगी तथा 26 नवंबर तक सभी नोडल अधिकारी चयनित अनुदेशकों/पर्यवेक्षकों की सूची जिला कार्यालय में जमा करेंगे।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook