बेमेतरा : बौद्धिक निःशक्तता वाले बच्चो को किया एम.आर.किट. का वितरण
बेमेतरा : राजीव गाँधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा बेमेतरा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत शालाओ में अध्ययनरत बौद्धिक निःशक्तता वाले बच्चो को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेंडीकेप्ड सिकंदराबाद द्वारा निः शुल्क टी.एल.एम. किट का वितरण सी.आर.सी. राजनांदगांव के विशेषज्ञों श्री राजेंद्र कुमार प्रवीन व श्री गजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा श्री कमोद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले के 06 एम. आर. बच्चो को जिसमे विकासखंड बेमेतरा 04, बेरला 01, साजा 01 को जिला परियोजना कार्यालय राजीव गाँधी शिक्षा मिशन बेमेतरा में कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा, प्रोग्रामर श्री नेहिल वर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती रेणुका चैबे, बी.आर.पी. श्रीमती रजनी देवांगन, गंगा प्रसाद, श्री चंद्रकांत वर्मा, उपस्थिति थे।
सी.आर.सी. राजनांदगांव के विशेषज्ञों द्वारा एम.आर. बच्चो व उनके पालको को एम.आर. किट के उपयोगिता से अवगत कराया गया।
Leave A Comment