ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवम्बर से
‘‘ परिवार नियोजन में पुरूषों की साझेदारी जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली’’

बेमेतरा : भारत सरकार के द्वारा विगत कई वर्षों से पूरे देश में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें परिवार नियोजन सेवाओं सहित पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
 
वर्तमान मंे देश कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु संघर्षरत है किंतु प्रजनन स्वास्थ्य सेवाआंे का प्रावधान न केवल अवांछित गर्भधारण को रोकने के लिए और अधिक महत्व रखता है, इसलिए जिला बेमेतरा में 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2020 तक ‘‘पुरूष नसबंदी पखवाड़ा’’ का आयोजन किया जा रहा है।

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पुरूषों में नसबंदी को बढ़ावा देना एवं पुरूष नसबंदी पर फैली भ्रांतियों को दूर करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान ग्राम स्तर पर ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ चैपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यक्तिगत चर्चा कर पुरूष नसबंदी के फायदे के बारे में बताया जाएगा।
 
डाॅ. शर्मा ने कहा समाज में फैली भ्रांतियों के कारण पुरूष नसबंदी करवाने में हिचकिचाते है। आॅपरेशन पश्चात् किसी प्रकार की कमजोरी पुरूष को नहीं होती है।

पुरूषों के लिए परिवार नियोजन का स्थायी, आसान, भयमुक्त उपाय है, 10 मिनट में लाभार्थी घर जा सकते है एवं सामान्य दैनिक कार्य किया जा सकता है।
 
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि प्रचार प्रसार के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी सावधानी रखी जाएगी, कही भी अधिक भीड़ एकत्रित न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
 
पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय, सामु. स्वा. केंद्र बेरला एवं सिविल अस्पताल साजा में प्रति दिवस 05 पुरूष नसबंदी की सेवा प्रदाय किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook