ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : विज्ञान पहेली प्रतियोगिता हेतु आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा : राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद रायपुर के सौजन्य से प्रदेश मे संचालित सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 9वीं एवं 10वीं मे अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु विज्ञान पहेली प्रतियोगिता परीक्षा का आॅफलाइन आवेदन राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) छ.ग. रायपुर द्वारा किया जाता है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा मे सम्मिलित होने हेतु विद्यार्थियों से निःशुल्क आवेदन आमंत्रित है। पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र सह प्रवेश पत्र अध्ययनरत विद्यालय मे प्राचार्य के पास जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2020, प्राचार्य को प्राप्त समस्त आवेदन पत्र एवं नामिनल रोल जिले से संबंधित परीक्षा केन्द्र मे जमा करना 16 दिसम्बर केन्द्राध्यक्ष द्वारा रोल नं. आवंटित, एकिकृत नाॅमिनल रोल एवं सीडी एससीईआरटी छ.ग. रायपुर मे जामा करने की तिथि 21 दिसम्बर 2020, परीक्षा प्रथम चरण (जिला स्तरीय) 17 जनवरी 2021 परीक्षा द्वितीय चरण (जोन स्तरीय) 07 मार्च 2021, परीक्षा तृतीय चरण (राज्य स्तरीय) 11 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है।
       
      आवेदक द्वारा सीधे एससीईआरटी रायपुर को भेजे गये आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जायेगा। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी परीक्ष केन्द्रों की सूची, केन्द्र कोड, आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारुप वेबसाईट - डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅट एससीईआरटी डाॅट सीजीडाॅट जीओव्ही डाॅटइन (www.scert.cg.gov.in)पर उपलब्ध है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook