ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : सर्दी खांसी के लक्षण दिखने पर 24 घंटे के अंदर जांच कराना जरूरी
बेमेतरा : ठंड के कारण कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इस समय समझदारी इसी में है कि भले ही सामान्य फ्लू के लक्षण लगें फिर भी कोरोना जाच जरूर करानी चाहिए और एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आए और फिर भी लक्षण रहें तो आरटी पी सी आर जांच भी आवश्यक हो जाता है। थोड़ी सी लापरवाही के गंभीर परिणाम हो जाते हैं। डेथ आडिट में भी यह बात प्रमुखता से सामने आ रही है ।

      सरगुजा जिले की 60 वर्ष की महिला जिसे हाइपर टेंशन भी था ,को 7 नवंबर को लक्षण नजर आ रहे थे लेकिन उन्होने 14 नवंबर को  टेस्ट कराया और पाजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती हुई। मेडिकल स्टाफ के तमाम प्रयासो के बाद भी 18 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई। यह देरी से जांच कराने के कारण हुआ जिससे बचा जा सकता था।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook