ब्रेकिंग न्यूज़

रामानुज नगर तहसीलदार ने किया धान खरीदी केंद्र  का औचक निरीक्षण

 सुरजपुर सुभाष गुप्ता


रामानुजनगर ।  रामानुजनगर   तहसीलदार केसी जाटवर ने शुक्रवार को धान खरीदी केंद्र माजा का औचक निरीक्षण किया तहसीलदार ने कहा कि धान खरीदी और भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था की गई है 

उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में धान विक्रय करने वाले किसानों का पूरा ध्यान रखा जाए उनके लिए छाया पेयजल और बैठक की व्यवस्था करने के लिए  दिए निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने खरीदी केंद्रों में केंद्र का धान का समर्थन मूल्य का प्रदर्शन धान खरीदी का निर्धारण मूल्य धान खरीदी का समय नोडल अधिकारी का टेलीफोन नंबर और टोल फ्री नंबर आदि की जानकारी प्राप्त की इसके अलावा उन्होंने उपार्जन केंद्र कांटे बाट का सत्यापन कंप्यूटर प्रिंटर जनरेटर एवं यूपीएस नमी मापक यंत्र बारदाने आदि का जायजा लिया इस मौके पर तहसीलदार ने संधारित पंजीयन किसानों द्वारा लाए गए धान का बारीकी से अवलोकन किया समिति प्रबंधक को धान खरीदी को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए

 
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook