ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : दो साल के भीतर सरकार की पहचान बनी-सेवा जतन सरोकार छत्तीसगढ़ सरकार :गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

 गृहमंत्री ने किया 15 करोड़ रु. के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

No description available.


बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम खमतराई, लेंजवारा, अमोरा प्रवास के दौरान लगभग 15 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल मे आम जनता की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाये हैं चाहे वह किसानों की कर्जमाफी, 25 सौ रुपय मुल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाॅफ सहित अन्य जनहित कारी फैसले शामिल है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे प्रदेश मे सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत नरवा गरवा घुरवा अउ बाड़ी योजना संचालित की जा रही है। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। गौठान को आजिविका ठौर के रुप मे विकसित किया जा रहा है।
No description available.
 
गौठान से जुड़कर महिला स्व-सहायता समूह आत्म निर्भर हो रहे हैं। इन समूहो द्वारा सब्जी उत्पादन, मशरुम उत्पादन आदि का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा 2 रुपये किलो मे गोबर खरीदा जा रहा है। इससे पशुपालको की आर्थिक स्थिति मे सुधार आ रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले समय मे पंच/सरपंच चुनाव जैसे गौठान समूह के अध्यक्ष पद के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। प्रदेश मे समर्थन मुल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा है।
No description available.
 
सोसायटी मे अलग-अलग गांव वालों को क्रम से धान उपार्जन के लिए बुलाया जा रहा है। ग्राम लेंजवारा के किसान धान बेचने के लिए टकसीवां जाते थे वे अब लेंजवारा मे ही धान उपाज्रन कर रहे है। गृहमंत्री ने लेंजवारा मे सेवा सहकारी समिति के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया श्री साहू ने कहा गौठान से निर्मित वर्मी कम्पोष्ट खाद की बिक्री आठ रु. किलो की दर से की जा रही है। दूसरे राज्य महाराष्ट्र एवं उड़िसा मे इस खाद की काफी डिमाण्ड है।
No description available.
 
        श्री साहू ने कहा कि बेमेतरा क्षेत्र से मेरा पुराना नाता रहा है, पहले मैं यहां का विधायक एवं दुर्ग सांसद के रुप मे आम जनता की सेवा से जुड़ने का मौका मिला है। क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी आड़े नही आयेगी। बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा कि 17 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे है। इन दो वर्षो मे लोकसभा चुनाव, नगर पलिका एवं पंचायत चुनाव के बाद मार्च 2020 से कोरोना कोविड-19 का संक्रमण से गुजरने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये है। उन्होने कहा कि बेरला के निकटवर्ती ग्राम रामपुर (भांड) के गौ पालक रमेश यादव ने गोबर बेचकर एक नई मोटर साईकल खरीदी है। गोबर की कीमत लोगों को अब समझ आ रही है।
No description available.
 
बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र मे 18 नया सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है। इससे किसानों को धान उपार्जन मे सहुलियत हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं एक किसान का बेटा है वे किसानों की पीड़ा को भली-भांति समझते है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
 
आम नागरिक इससे रु-ब-रु होकर इसका लाभ अवश्य उठायें। उन्होने कहा कि ग्राम लेंजवारा मे लंबे समय से धान खरीदी केन्द्र की मांग होते रही जो अब पूरी हुई है। अध्यक्ष श्री साहू ने भिलौरी-लावातरा मार्ग के चैड़ीकरण की मांग की। कार्यक्रम मे बंशीलाल पटेल, अवनीश राघव, टी.आर.जनार्दन, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा टंकेश साहू, श्रीमती शशि प्रभा गायकवाड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष बेरला श्रीमती हीरा वर्मा, ज.पं. उपाध्यक्ष नवाज मूहम्मद खान, नगरपलिका अध्यक्ष बेमेतरा शकुंतला मंगत साहू, पूर्व जि.पं. अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, ग्राम पंचायत खमतराई के सरपंच मन्नूलाल निषाद, सरपंच लेंजवारा श्री मनहरण पाठक, सरपंच तारालीम रवि परगनिहा, सरपंच अमोरा श्रीमती सतरुपा वर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।





          

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook