ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा :  उपभोक्ता संरक्षण परिषद बेमेतरा में पुरुष एवं महिला अशासकीय सदस्य के एक-एक पद नियुक्त किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित है

बेमेतरा : जिला उपभोक्ता अधिनियम, 2019 की घारा-8(1) एवं (2) के प्रावधानाके के अनुसार जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद, बेमेतरा में पुरुष एवं महिला अशासकीय सदस्य के एक-एक पद नियुक्त किये जाने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप मे कलेक्टर खाद्य शाखा जिला बेमेतरा में 31 दिसम्बर 2020 तक किया गया हैं। उक्त पद हेतु आवेदनकर्ता मे निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। आवेदक का उम्र 35 वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक न हो, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री रखता/रखती हो, योग्यता, सत्यनिष्ठा और अटलता धारित व्यक्ति/महिला हो और अर्थशास्त्र, वाणिज्य, विधि एवं लेखाकर्म, उद्यो सार्वजनिक कार्य या प्रशासन से संबंधित व्यवहार का पर्याप्त ज्ञान हो एवं कम से कम 10 वर्ष का अनुभव रखता हो।


     नियुक्ति हेतु वह व्यक्ति/महिला जो अपराध के लिए जेल की सजा हुई हो अथवा दोषसिद्धि की गई हो, अघोषित दिवालिया हो, सक्षम न्यायालय द्वारा अस्थिर दिमाग वाला घोषित किया गया हो, शासकीय/निगम की सेवाओं से हटा दिया गया हो अथवा राज्य सरकार की राय में ऐसा वित्तिय या अन्य हित रखता हो, जिसमें एक सदस्य के रुप मे उसके कर्तव्य निर्वहन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ना सम्भावित हो वह व्यक्ति/महिला अयोग्य होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook