ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शनिवार को जिला पंचायत के सभागृह में धान खरीदी के संबंध मे अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन केन्द्रों में भौतिक सत्यापन करने एवं बारदानों की पूर्ति कराने के संबंध में जानकारी ली।
No description available.

ज्ञात हो कि जिले के 102 सहकारी समितियों के अंतर्गत 113 धान खरीदी केन्द्र बनाए गये है जहां किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कहा कि इस साल बारदाने की कमी है इसलिए सभी समिति प्रबंधक भविष्य के लिए अपनी योजना बनाकर रखे जिससे की धान की क्रय मे परेशानी न आये और सभी खाद्य निरीक्षक, सहकारी समिति तथा विपणन के अधिकारी/कर्मचारी, मिलरों से सामंजस्य बिठाकर बारदाने की कमी को दूर करें और किसानों के हितों को ध्यान मे रखकर सभी का धान का क्रय किया जाये।
No description available.

जिलाधीश ने खाद्य, एवं नोडल अधिकारियों को धान के उठाव, स्टैकिंग के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि धान की स्टैकिंग सही-सही करें। जिससे धान के उठाव करते समय गणना करने मे असुविधा न हो।
No description available.
 
जिलाधीश ने कहा कि पिछले साल धान की खरीदी लगभग 90 प्रतिशत से अधिक किया गया था, उसी भाँति इस वर्ष भी धान खरीदी के क्रय मे बढ़ोत्तरी करेंगे साथ ही छोटे किसानों के टोकन की व्यवस्था को प्राथमिता दें ताकि धान खरीदी में असुविधा न हो।
No description available.

      जिला खाद्य अधिकारी ने सभी सहकारी समितियों के लोगों और खाद्य निरीक्षकों को अवगत कराया की यह कृषको की मान सम्मान की बात है और किसी भी किसान से शिकायत का मौका नही देंगे और खरीदी के दौरान कैम्पस मे टोकन धारी किसानों को छोड़कर कोई भी अन्य व्यक्ति प्रवेश नही करेगा।

उन्होने बताया कि जिले में धान खरीदी 01 दिसम्बर से प्रारंभ हुई यह कार्य आगामी 31 जनवरी 2021 तक चलेगा। बैठक मे अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, खाद्य अधिकारी राजेश जयसवाल, जिला विपणन अधिकारी बी.एल.चंद्राकर, आर.के.वारे नोडल अधिकारी जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook