ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के द्वारा मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण
बेमेतरा : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश वर्मा ने गत दिवस जिले का भ्रमण कर कार्य का निरीक्षण किया और निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता देते हुए समय-सीमा मेें कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
No description available.

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश वर्मा ने 69 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैजी एवं पिकरी तथा बेरला तहसील के सरदा व रामपुर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर अभिहित अधिकारी से प्राप्त दावा आपत्तियों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होने तहसील कार्यालय बेमेतरा एवं बेरला में दावा आपत्ति फार्मो की एण्ट्री एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा मतदान केन्द्रों में जमा किये गये सभी फार्मो का निराकरण समय-सीमा में 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा ईआरओ नेट में एण्ट्री कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में आपरेटर एवं कम्प्यूटर लगाने के निर्देश तहसीलदार को दिये। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, सुश्री हीरा गर्वना, नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook