ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
जिले मे अब तक 1.48 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन

बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने डीईओ से देवकर के शासकीय इंग्लिस स्कूल मे भर्ती प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि साक्षात्कार के लिए स्कूटनी की कार्यवाही जारी है, जिलाधीश ने कहा कि अभ्यर्थी को 10 दिन पूर्व इसकी सूचना दिया जाय।
No description available.

कलेक्टर ने जिला स्तर के अधिकारियों से मुख्य सचिव द्वारा ली जाने वाली वीडियों कान्फ्रेंसिंग के एजेण्डा वार जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले मे कार्यरत स्व-सहायता समूह के उत्पाद की बिक्री के लिए मल्टीएक्टीविटी सेन्टर (बिहान बाजार) की जिला मुख्यालय मे स्थापना की जायेगी। इसके लिए भवन की तलाश की कार्यवाही की जा रही है।
No description available.

कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए की गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें। उन्होने मछली पालन अधिकारी से कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे एक-एक गौठान समूह को मछली पालन से जोड़ंे, जिससे समूह आत्मनिर्भर बन सके। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की जिले मे बाड़ी विकास योजना का अधिक से अधिक विस्तार करें।
No description available.

कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से समर्थन मूल्य पर की जा रही धान उपार्जन के संबंध मे जानकारी ली। जिले मे अब तक लगभग 1.48 लाख मीट्रिक टन धान की खरदी की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी कार्य मे पीडीएस के बारदाने का उपयोग किया जा रहा है, इसके अलावा प्लास्टिक बारदाने का उपयोग किया जायेगा।

जिले मे बारदाने की कोई कमी नही है। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए की जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे पलायन पंजी संधारित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook