ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
बेमेतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय खिलोरा,जिला बेमेतरा ,के प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंग ने बताया कक्षा 6 में प्रवेश हेतु सत्र 2021 के लिए आन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया  प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 थी, जिसे अब बढ़ाकर 29 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गयी है, साथ ही भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु आन लाइन दिनाँक 30,31 दिसंबर को वेब साइट में जाकर सुधार कार्य पूर्ण किया जा सकता है,तारीख बढ़ने से जिले के समस्त पालकों ने हर्ष है, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा शानिवार 10 अप्रैल 2021 को प्रातः 11.30 से आयोजित की जाएगी।

जिले के सभी पालक जिनके पाल्य कक्षा 5 वी में इस सत्र 20-21 में अध्य्यनरत है ओर उनकी जन्म तिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य है, ऐसे पालक अपने पाल्य का आवेदन पत्र भर सकते है,नवोदय के आधिकारिक वेब साइट में जाकर www.navodaya.gov.in सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर छात्र ओर पालक के हस्ताक्षर के साथ छात्र का  नवीन पासपोर्ट फोटो चस्पा कर इसे किसी भी चॉइस सेन्टर में भरा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी के लिए विद्यालय  हेल्प लाइन नंबर 9993795103, 9425541337, 6263130773 मे कार्यालय समय 10 बजे से 5 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook