ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : गौठान गतिविधियों से महिला समूह को जोड़कर आय मे वृद्धि करें
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कृषि, उद्यानिकी एवं जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक लेकर जिले मे संचालित सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें।
No description available.

महिला स्व-सहायता समूहों को गौठान गतिविधियों से जोड़कर उनकी आमदनी मे ईजाफा करें। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्मी कम्पोष्ट खाद की कीमत 8 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रतिकिलो ग्राम कर दी गई है। उप संचालक कृषि श्री एम.डी.मानकर ने केंचुआ खाद निर्माण के संबंध मे तकनीकी जानकारी दी।
No description available.

कृषि विभाग को गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन मे सक्रिय एवं नियमित भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया, साथ ही गौठान से उत्पादित वर्मी खाद को आवश्यकता नुसार क्रय करने हेतु भी सुझाव दिये गये। कलेक्टर ने उद्यान विभाग के सहायक संचालक को बाड़ी विकास योजना का अधिक से अधिक विस्तार करने के निर्देश दिए।

भू-जल संवर्धन के लिए नाला बंधान के संबंध मे भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक मे सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, जनपद पंचायत सीईओ साजा- कुमारी कांति धु्रव, बेरला-सीपी मनहर, नवागढ़-नरपत साहू उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook