ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  कलेक्टर ने किया ग्राम बेलगांव एवं ठेलका गौठान का निरीक्षण
बेमेतरा : जिले के जनपद पंचायत साजा क्षेत्र में शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के क्रियान्वयन का निरीक्षण हेतु कलेक्टर बेमेतरा द्वारा आज गुरुवार को ग्राम पंचायत बेलगांव एवं ग्राम पंचायत ठेलका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
No description available.

इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पाद का अवलोकन कर समूह की महिलाओं को गतिविधियों में निरंतरता लाने कलेक्टर द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
No description available.
 
स्व-सहायत समूह की महिलाओं द्वारा भी कलेक्टर का आत्मीयता के साथ स्वागत करते हुए संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
No description available.

ग्राम पंचायत ठेलका में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा साबुन निर्माण, धूप, अगरबत्ती, सेनेट्रीपेड निर्माण, बोरी निर्माण एवं बाड़ी विकास कार्य आदि का अवलोकन कराया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेलगांव की महिलाओं द्वारा बाड़ी विकास एवं खाद निर्माण की विस्तृत जानकारी रखी गई।

       जनपद पंचायत  साजा अंतर्गत 28 गोठानों में वर्तमान में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी प्रारंभ है योजना प्रारंभ से अब तक लगभग 13750 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है एवं खरीदे गए गोबर से लगभग 65 स्वयं सहायता समूह  की 710 महिलाओं को जोड़ा जाकर विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

खरीदे गये गोबर से लगभग 490 क्विंटल खाद तैयार किया जा कर लगभग 100 क्विंटल खाद की बिक्री सहकारी समिति के माध्यम से की जा चुकी हैं। गोबर खरीदी से गोबर विक्रेताओं में काफी उत्साह हैं एवं अतिरिक्त अर्जित आय से विभिन्न आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं, जिससे उनके जीवन स्तर सुधार आ रहा हैं। ग्राम पंचायत ओड़िया के ग्राम-बनियाडीह निवासी श्रीमती संतोषी साहू द्वारा 4-5 क्विंटल गोबर की प्रतिदिन बिक्री कर लगभग 1000.00 रूपये की आय प्रतिदिवस लाभ ली जा रही हैं एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। संतोषी साहू द्वारा अब तक 1.20 लाख रूपये की गोबर से आय प्राप्त की जा चुकी हैं।

     कलेक्टर बेमेतरा के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, श्रीमती रीता यादव, डाॅ. आशुतोष चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा, सुश्री क्रांति ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, श्री अरविन्द कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत साजा, श्री हंसराज साहू, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग साजा, वरिष्ठ कृषि विकास विभाग अधिकारी, श्रीमती कविता चन्द्राकर, तकनीकी सहायक जनपद पंचायत साजा, गौठान समिति के अध्यक्ष/सदस्य, सरपंच/पंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं समुह की महिलाये आदि ग्रामवासी व कार्यकर्ता व सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook