बेमेतरा : छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए प्रदेष सरकार की योजनाओं से रु-ब-रु हुए आम नागरिक
बेमेतरा : प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास फोटो प्रदर्शनी जिला कलेक्टोरेट परिसर बेमेतरा में आयोजित की गई थी।

प्रदर्शनी में राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किये गये विकास कार्यों, उपलब्धियों, कार्यक्रमों और नीतियों का फोटो के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विकास प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीणजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जानने के लिए बड़ी संख्या में जिले के नागरिक कलेक्टोरेट परिसर आकर अवलोकन किये।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, सलधा निवासी एवं ग्राम पटेल राजेन्द्र कुमार तिवारी, लोक सेवा केन्द्र आये विनोद कुमार साहू, धनराज साहू एवं श्रीमती विनिता साहू ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की भूरी-भूरी सराहना की।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना, लाॅकडाउन मे मनरेगा बना रोजगार का सबसे बढ़ा साधन, साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पांपलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी निशुल्क वितरण भी किया गया।
Leave A Comment