केरल: DYFI चीफ मोहम्मद रियास से हुई CM पी. विजयन की बेटी की शादी
केरल सीएम पिनारई विजयन की बेटी टी. वीना की शादी आज DYFI (Democratic Youth Fedration of India) अध्यक्ष मोहम्मद रियास के साथ तिरुवअनंतपुरम में सीएम आवास पर संपन्न हुई। कोरोना वायरस माहमारी के चलते शादी का कार्यक्रम काफी सादगीपूर्ण और निजी रखा गया था। जिसमें वर और वधू पक्ष के करीबी रिश्तेदार ही शामिल रहे। शादी में 50 से भी कम लोग शामिल हुए। बता दें कि टी. वीना और मोहम्मद रियास, दोनों की ही यह दूसरी शादी है। शादी समारोह में केरल के उद्योग मंत्री ईपी जयराजन, सीपीएम स्टेट कमेटी सदस्य कोलियाकोडे कृष्णन नायर और डीवाईएफआई नेता साजीश आदि भी मौजूद रहे।

बता दें कि मोहम्मद रियास केरल की सत्ताधारी सीपीएम पार्टी के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं। रियास ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के साथ की थी। सीपीएम की यूथ विंग DYFI का अध्यक्ष बनने से पहले मोहम्मद रियास इसके प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। मुहम्मद रियास रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी पीएम अब्दुल खादर के बेटे हैं। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में मोहम्मद रियास ने केरल की कोझिकोड लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उस चुनाव में कांग्रेस के वेटरन नेता एमके राघवन के हाथों उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। मोहम्मद रियास ने साल 2002 में समीहा सैथालावी से शादी की थी। इस शादी से मोहम्मद रियास के दो बेटे हैं। साल 2015 में रियास ने समीहा को तलाक दे दिया था।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment