कोरोना : पीएम ने की ‘पंजाब मॉडल’ की तारीफ, दूसरे राज्यों को अपनाने को कहा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में पंजाब की सूक्ष्म-स्तरीय नियंत्रण प्रणाली और डोर-टू-डोर सर्वेक्षण नीति की प्रशंसा की. उन्होंने सभी राज्यों को ‘पंजाब मॉडल’ को अपनाने की बात भी कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने में पंजाब एक प्रमुख खिलाड़ी है.
सोमवार को प्रधानमंत्री ने 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य के मॉडल के बारे में जानकारी दी. सीएम ने कहा कि हम प्रभावी रूप से महामारी से मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने सभी राज्यों को इस रणनीति को अपनाने का सुझाव दिया. सीएम ने कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच एक समन्वय समूह बनाने की अपील की.
बैठक के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को देश भर की अर्थव्यवस्था और सरकारों पर कोविड के विनाशकारी प्रभावों पर चर्चा की. केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय के लिए कुछ मुख्यमंत्रियों से मिलकर एक समूह बनाने का सुझाव दिया. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment