ब्रेकिंग न्यूज़

नई दिल्ली :  रक्षा मंत्रालय में भारत की बड़ी डील BDL से हुआ 4960 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सौदा
नई दिल्ली : पिछले 10 महीनों से चीन के साथ भारत का सीमा विवाद जारी है। जिस वजह से कई बार एलएसी पर युद्ध जैसे हालात बने। इसके अलावा पाकिस्तान भी जम्मू-कश्मीर में नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में रहता है।

दो बड़े दुश्मनों से घिरे होने की वजह से भारत लगातार अपनी रक्षा तैयारियां मजबूत कर रहा है। साथ ही ये कोशिश की रक्षा क्षेत्र में देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाए। इसी के तहत शुक्रवार को एक रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी डील की, जिसके तहत बड़ी संख्या में सेना को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल मिलेगी।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक शुक्रवार को उन्होंने भारत डायनमिक लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत भारतीय सेना को 4960 MILAN-2T एंटी गाइडेड मिसाइल मिलेगी।

ये समझौता कुल 1188 करोड़ रुपये का है। Milan-2T को बनाने का लाइसेंस फ्रांस के डिफेंस फर्म से मिल गया है, यानी जो नई मिसाइलें मिलेंगी वो पूरी तरह से भारत में निर्मित होंगी। रक्षा विशेषज्ञ इस डील को सेना के लिए काफी अहम मान रहे हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook