ब्रेकिंग न्यूज़

नगर सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा 22 जून को, 16 जून से मिलेंगे आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : सरगुजा संभाग में नगर सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 22 जून दिन रविवार को आयोजित की जाएगी सभी पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 16 जून से व्यापम की वेबसाईट *vypamcg.cgstate.gov.in* पद से डाउनलोड कर सकते है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने बताया कि अभ्यर्थी सम्पूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केंन्द्र में जाये डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा के दिन अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे। पहचान हेतु मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) साथ लाना अनिवार्य है फोटोकॉपी मान्य नही होगी। मूल पहचान पत्र के अभाव में परिक्षार्थी को परीक्षा केंन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा। किसी भी समस्या की स्थिति में आवेदक हेलपलाईन नंबर 0771-2972780, 8269801982 पर प्रातः 10 बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक संपर्क कर सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook