-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : श्री अमीर सिंह के पास लगभग साढ़े चार एकड़ असिंचित कृषि भूमि है। तालाब के किनारे ही उनका घर और लगभग एक एकड़ की बाड़ी है। इस तालाब को लीज में लेकर उन्होंने अपनी बाड़ी में धान के बाद रबी की फसल में गेहूँ और उड़द का उत्पादन लिया है।वहीं बीते दो साल से उन्हें तालाब में मछली पालन के व्यवसाय से लगभग दो लाख रूपए की वार्षिक आमदनी भी होने लगी है। इस संबंध में श्री अमीर सिंह बताते हैं कि अब उन्हें रोजगार को लेकर कोई चिंता नहीं है।पहले साल तो मछली पालन से उन्हें कोई बड़ा लाभ नहीं हुआ, परंतु अब दो वर्षों से अच्छी कमाई हो रही है। मछली बेचने के लिए बाजार की उपलब्धता पर वह हंसकर कहते हैं कि “साहब! कहूं नई जाय ला परय, तलवा के भीठा में सब बिक जथे।” -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती विपुनलता सिंह बताती हैं कि साल 2015 में जब गर्मियों में पानी की किल्लत हुई थी, तब पंचायत ने तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रस्तावित किया था। तब महात्मा गांधी नरेगा से चार लाख 40 हजार की लागत से इसके गहरीकरण का कार्य स्वीकृत किया गया।
इस कार्य से गांव में मनरेगा श्रमिकों को फरवरी से जून 2016 तक रोजगार मिला और गांव के पुराने जलस्रोत का पुनरूद्धार भी हो गया। तालाब के गहरीकरण के बाद वर्षा ऋतु में यह पानी से लबालब भर गया। इसके बाद पंचायत ने अपने आय के स्रोत बढ़ाने के लिए इसे ठेके पर देने का निर्णय लिया।
इस तालाब के किनारे रहने वाले गांव के ही आदिवासी किसान श्री अमीर सिंह ने इसके लिए सर्वाधिक बोली लगाई और तालाब को 23 हजार रूपए की राशि में 10 सालों की लीज में पंचायत से प्राप्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायत और आदिवासी किसान को मिला नया आर्थिक स्त्रोत
कोरिया : ध्प्राचीन काल से अब तक जहां-जहां भी आबादी बसती गई, वहां परंपरागत ढंग से जलस्रोत के साधनों के रूप में तालाबों का निर्माण किया जाता रहा है। पुराने जमाने में भी यह पेयजल, सिंचाई और निस्तारी का प्रमुख साधन हुआ करते थे।
आधुनिक दौर में जलस्रोतों के उन्नत रूप में बोरिंग और नलकूप जैसी सुविधाओं के चलते वर्तमान समय में, ये पारंपरिक महत्वपूर्ण जल स्त्रोत गंदगी का केन्द्र बन गए हैं।इससे इतर आज भी गाँवों में तालाबों की सुरक्षा के प्रति ग्रामीण और पंचायतें सजग हैं। इसी सजगता का ‘परिणाम’ योजनाओं के सहयोग से सफलता की कहानी में भी तब्दील हो जाता है।
ऐसा ही एक कार्य कोरिया जिले के सुदूर विकासखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत कंजिया में देखने को मिलता है। यहां पुरातन समय का एक बड़ा तालाब है, जिसका स्रोत धीरे-धीरे बंद होता जा रहा था। तब इसे देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर पंचायत ने महात्मा गांधी नरेगा से इसका गहरीकरण कराया। इससे एक ओर जहाँ ग्रामीणों को रोजगार मिला, वहीं दूसरी ओर गहरीकरण के बाद से इस तालाब में मछली पालन भी प्रारंभ हो गया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत को इससे एक निश्चित आय भी हो रही है और गाँव के ही एक आदिवासी परिवार को रोजगार का स्थायी साधन मिल गया है, जिससे उन्हें प्रति वर्ष लगभग दो लाख रूपए तक की आय होने लगी है।कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से 168 किलोमीटर दूर कंजिया गाँव है, जो कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है।
यहां काफी पुराना एक तालाब है, जिसे ‘बड़ा तालाब’ के नाम से जाना जाता है। गांव के ही मोहल्लों बीचपारा और डोंगरीपारा के बीच मुख्यमार्ग के किनारे यह तालाब स्थानीय तौर पर निस्तारी का प्रमुख साधन है। इसके अलावा यह तालाब उनके पशुओं के पेयजल का भी मुख्य स्रोत है।
स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि इस तालाब में लंबे समय से गहरीकरण नहीं किए जाने के कारण यहाँ पानी कम होने लगा था, जिससे गर्मियों में यह सूखने की कगार पर पहुँच जाता था। लगभग चार बरस पहले जिले में लगातार दो साल औसत से काफी कम बारिश हुई थी, इस कारण यह तालाब पूरी तरह से सूख गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2021 को नशामुक्ति के पक्ष में जन सामान्य से संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराकर नशा मुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है ।नशामुक्ति हेतु पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर समुदाय के सहयोग से वृहद रैली, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद ,भाषण,चित्रकला,गीत,नृत्य,नाटक प्रतियोगिताएं, समारोह स्थल पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञो का व्याख्यान, नशापान के दुष्परिणामों आदि संबंधी प्रश्नोत्तरी, नशापान नही करने संबंधी संकल्प एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराना तथा नशामुक्ति हेतु योगाचार्यो के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते है।उन्होंने कहा है कि कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ शासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जावे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरिया : भारत के गणतंत्र दिवस की 71वीं सालगिरह के मौके पर जिला कार्यालय कोरिया के प्रागंण में प्रातः 8 बजे कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने ध्वजारोहण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राठौर ने राश्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुनाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री ए.एस.पैकरा एवं ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विधायक श्री बंजारे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
कोरोना योध्दाओं के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
कोरिया : भारत के गणतंत्र दिवस की 71वीं सालगिरह कोरिया जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनायी गयी। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल और अपने ओर से प्रदेष सहित कोरिया जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और षुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने सवेरे 9 बजे समारोह स्थल पर राश्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोड़े गये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह भी उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं की आशाओं के अनुरूप सद्भाव और समरसता के रास्ते पर अडिग रहा है।
उन्होंने विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता का उल्लेख करते हुए आदिवासी अंचलों में स्थानीय नेतृत्व को सम्मान और अधिकार देने के लिए बस्तर, सरगुजा तथा मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति, 7 से बढ़ाकर 52 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा सामुदायिक वन संसाधन पत्र, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल, छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण तथा मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन योजना के बारे में बताया।
इसके साथ ही प्रदेष के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान देती सिंचाई परियोजनाओं, मनरेगा, विभिन्न सड़क योजनाओं, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सुपोशण अभियान एवं सार्वभौम पीडीएस योजना का उल्लेख किया।
संदेष का वाचन करते हुए श्री बंजारे ने कोरोना वैक्सीन की खोज करने वाले महान वैज्ञानिकों को नमन करते हुए समस्त प्रदेष वासियों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। साथ ही नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए समस्त जनता का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने परेड कमांडर श्री गिरिजाशंकर साव एवं परेड टू आईसी सुश्री मोनिका मरावी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कोरोना महामारी के समय अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनका हौसला बढाया।जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षक (अ) श्री फ्रांसिस जेवियर बेक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक श्री कोमल देव सोनवानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमरदीप जायसवाल, रिजन अस्पताल चरचा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कल्याण सरकार एवं डाॅ. एस. के. बिराजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीबाड़ी के संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश सिंह यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगोड़ी के संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा, अशासकीय वृध्दाश्रम धौराटिकरा की अधीक्षिका श्रीमती कल्पना चक्रवर्ती, प्राथमिक शाला फाटपानी के सहायक शिक्षक श्री अशोक लोधी, माध्यमिक शाला देवसील के शिक्षक श्री अमीन कुमार, पूर्व माध्यमिक शाला डाड़हंसवाही की शिक्षक श्रीमती सिलिना लकड़ा, कोविड कंट्रोल रूम के आयुष मेडिकल आफिसर डाॅ. बी. आर. नायर, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के सहायक ग्रेड 02 श्री अतुल गुप्ता, कलेक्टोरेट कार्यालय के सहायक ग्रेड 02 श्रीमती ललिता पैकरा, श्रम विभाग के डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री संतोष कुमार त्रिपाठी एवं सहायक ग्रेड 02 श्री निलेश कुमार साहू, चेम्बर्स आॅफ कामर्स मनेन्द्रगढ़ के श्री शारदा गुप्ता, व्यापार संघ बैकुण्ठपुर के श्री संजय गुप्ता, शासकीय रामानुूज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर की छात्रा कु. शालिनी सिंह श्याम एवं कु. शबाना बेगम और छात्र श्री आकाश सिंह, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर की छात्रा कु. शक्ति राजवाड़े एवं कु. अल्फा बड़ा, पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के छात्र श्री बिहारी लाल शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने जिले में निवासरत शहीद अधिकारी/कर्मचारी के आश्रितों को भी श्रीफल और षाल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला एवं पुलिस प्रषासन के वरिश्ठ अधिकारी, वरिश्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के प्रतिनिधिगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और मीडिया प्रतिनिधि एवं नगरवासी मौजूद थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरिया : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बैकुण्ठपुर द्वारा दिनांक 22 जनवरी को जिले के भूतपूर्व सैनिक श्री बिकास मित्रा को समामेलित विशेष निधि से पुत्री विवाह हेतु आर्थिक अनुदान 51 हजार रू. की राशि प्रदान किया गया।
साथ ही 4 भूतपूर्व सैनिकों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहन हेतु ऐसे माता-पिता जिनका एकमात्र पुत्र अथवा पुत्री या सभी संतान सैन्य सेवा में होने पर सालाना मिलने वाली सम्मान निधि जिसे जंगी ईनाम कहा जाता है के तहत 5-5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस एन राठौर ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2021 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 की स्थिति में तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बैकुण्ठपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर अपीलीय अधिकारी होंगे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरिया : जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे एवं ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मिनी स्टेडियम रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल बैकुण्ठपुर में आयोजित किया गया है।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातरू 9 बजे ध्वजारोहण, 9 बजकर 2 मिनट पर गार्ड ऑफ ऑनर, 9 बजकर 5 मिनट में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन तथा 9 बजकर 35 मिनट में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
विद्यालय प्रबंधन अथवा अभिभावक विद्यालय फीस समिति के निर्णय के विरूद्व कर सकेंगे अपीलजिला स्तरीय फीस समिति की बैठक सम्पन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एस. एन. राठौर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय फीस समिति की बैठक सम्पन्न हुई। छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन अधिनियम 2020 के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय फीस निर्धारण समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव हैं। समिति के अन्य सदस्यों में जिला कोषालय अधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य श्री नागेश मिश्रा, उप संचालक लोक अभियोजन श्री दिनेश कुमार गिरि, सरस्वती शिशु मंदिर मनेन्द्रगढ़ से अभिभावक श्री राम प्रसाद गुप्ता व सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर बैकुण्ठपुर से अभिभावक श्रीमती मनीषा मांझी, विजय इग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ के प्रबंधक श्री संजय कुमार सेंगर और ज्ञान कुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक श्री नीरज शिवहरे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सभी सदस्यों को कलेक्टर द्वारा नामांकित किया गया है।उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के अंतर्गत 223 अशासकीय विद्यालय संचालित हैं। अशासकीय विद्यालयों की फीस निर्धारण की प्रक्रिया में विद्यालय प्रबंधन तथा अभिभावकों के आपसी परामर्श को वैधानिक आधार प्रदान किये जाने तथा फीस निर्धारण की प्रक्रिया के लिये उपबंध किये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा अधिनियम बनाया गया है।अभिभावक फीस निर्धारण के संबंध में कर सकेंगे अभ्यावेदन -अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधन को विद्यालयों के द्वारा ली जाने वाली फीस के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव गठित विद्यालय फीस समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा तथा यह समिति इस प्रस्ताव पर अपना निर्णय 1 माह के भीतर लेगी।
अभिभावक संघ, फीस निर्धारण के संबंध में अभ्यावेदन विद्यालय फीस समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे और यह समिति फीस निर्धारण पर निर्णय लेते समय ऐसे अभ्यावेदनों पर भी विचार करेगी तथा समिति द्वारा निर्धारित फीस की सूचना चस्पा की जायेगी। इस अधिनियम के अंतर्गत गठित समितियां फीस निर्धारण के प्रयोजन से विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों की भी सुनवाई कर सकेगी।
विद्यालय प्रबंधन अथवा अभिभावक विद्यालय फीस समिति के निर्णय के विरूद्व कर सकेंगे अपील -विद्यालय प्रबंधन अथवा अभिभावक संघ द्वारा विद्यालय फीस समिति के निर्णय के विरूद्व अपील, निर्णय के संसूचित होने के 30 दिवस के भीतर जिला स्तरीय फीस समिति के समक्ष की जा सकेगी तथा यह समिति यथासंभव 3 माह के भीतर अपील पर निर्णय करेगी एवं समिति द्वारा अपील में लिया गया निर्णय अंतिम होगा।समाचार क्रमांक 48/फोटो 1 से 3 तक/2020/संगीता -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरिया: जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुनाल दुदावत ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेंदाती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती फूलमती सिंह, श्री रविषंकर सिंह, श्री दृगपाल सिंह, श्रीमती उशा सिंह, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़ें, श्री विजय राजवाड़े, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती चुन्नी बाई और सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं क्रियान्वयन सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSकोरिया : विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 19 लाख 72 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, नगर पालिका परिशद षिवपुर-चरचा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बचरा पोंडी हेतु षव वाहन क्रय किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSकोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो के द्वारा अनुशंसित एवं प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा अनुमोदित अनुशंसा पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर में कोड्डीपारा में षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSउत्कृष्ट कार्य करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को किया जायेगा सम्मानित
कोरिया: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को 11वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिले के सभी मतदान केन्द्रों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में किया जायेगा। जिला स्तर पर मतदाता दिवस कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से मनाया जायेगा।जिला स्तर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान जिले के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें प्राथमिक शाला मनियारी के सहायक शिक्षक (एल.बी.) श्री षत्रुधन लाल, प्राथमिक शाला ठग्गांव के सहायक शिक्षक (एल.बी.) श्री देवनारायण सिंह एवं प्राथमिक शाला हर्रापारा के सहायक शिक्षक (एल.बी.) श्री राजेष कुमार बैगा षामिल हैं।11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु थीम ” सभी मतदाता बनें - सशक्त, सतक, सुरक्षित एवं जागरूक ” निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस आयोजित किया जावेगा जिसमें नवीन मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जायेगा । जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अयोजन जिला मुख्यालय पर किया जायेगा जिसमें नये मतदाताओं को ईंपिक एवं बैज का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोग द्वारा आधार की तर्ज पे डिजिटल ई-ईपिक की सुविधा मतदाता के लिये प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मतदाता अपने ईपिक की जानकारी डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त मतदान दिवसों में मतदान संबंधी समस्त जानकारी उनके पंजीकृत मोबाईल व पोर्टल पर उपलब्ध होगी। डिजिटल ईपिक होने से मतदाता स्वयं ही मोबाईल नंबर के पंजीयन पश्चात उसे डाउनलोड कर सकेगा एवं आवश्यक सुधार कर सकेगा। डिजिटल ईपिक के लांच के उपरांत मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अभिभाषण एवं शपथ उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की समाप्ति की जायेगी। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSकोरिया : जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सामान्य सभा की बैठक 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, मनरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर द्वारा निर्मित होटल व दुकान निलामी, दुकानों की बकाया वसूली एवं निरस्तीकरण, 15वां वित्त योजना की कार्य योजना, सामाजिक सहायता पेंषन योजना, राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य सहित संबंधितों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबंद पड़ी खदानों को जल संरक्षण स्त्रोत के रूप में तैयार करने के विशय पर भी की गई चर्चा
कोरिया : कलेक्टर श्री एस0एन0राठौर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भू-अर्जन से संबंधित विशयों पर एसईसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां-चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ एवं बैकुण्ठपुर तथा खनिज अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में राजस्व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि एसईसीएल के द्वारा संबंधित विकासखण्डों में भू-अर्जन के कई मामलों में लोगों को नियमानुसार उचित सहायता नहीं प्रदान की गई। कलेक्टर ने इस विशय पर संज्ञान लेते हुए एसईसीएल को उक्त मामलों के निराकरण के निर्देष दिए। बैठक में भू-अर्जन एवं बंद पड़ी खदानों को जनोपयोगी बनाने के विशय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र जारी बंद बड़ी खदानों को जल संरक्षण स्त्रोत के रूप में उपयोगी बनाने हेतु निर्देष दिए गए हैं। इस संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बंद पड़ी खदानों को यथोचित जल संरक्षण हेतु तालाब के रूप में तैयार करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कोई योजना हो तो वह भी साझा करें। इससे निष्चित ही जिलेवासियों को रोजगार एवं आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे। षासन का प्रयास यही है कि इन खदानों को जनता की सुविधा एवं उपयोग की दृश्टि से विकसित किया जा सके। बैठक में उक्त विशयों के साथ सीएसआर संबंधित विशयों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSमनरेगा अभिसरण से बनाए गए हैं पक्के चबूतरे
कोरिया : मनरेगा के अभिसरण से धान संग्रहण केंद्रों में बनाए गए पक्के चबूतरे इस साल धान को नमी, बारिश और चूहों से बचा रहे हैं। कोरिया जिले के दूरस्थ विकासखण्ड भरतपुर के गाँव कंजिया में भी मनरेगा और 14वें वित्त आयोग की राशि के अभिसरण से संग्रहण केंद्र में पक्के चबूतरे बनाए गए हैं। इन चबूतरों ने सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में उपार्जित धान की सुरक्षा को लेकर ग्राम पंचायत और सहकारी समिति के प्रबंधकों के माथे से चिंता की लकीरें खत्म कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर अपना धान बेच चुके किसान भी अब पूरी तरह से निश्चिंत हैं कि स्थानीय सहकारी समिति द्वारा खरीदा गया उनका धान बेमौसम होने वाली बारिश, नमी तथा चूहों व कीड़ों के प्रकोप से सुरक्षित है।
मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अभिसरण तथा ग्राम पंचायत और सहकारी समिति के संयुक्त प्रयास से यह संभव हो सका है। मनरेगा से स्वीकृत सात लाख 38 हजार रूपए और 14वें वित्त आयोग के 50 हजार रूपए के अभिसरण से कंजिया धान संग्रहण केंद्र में चार पक्के चबूतरों का निर्माण किया गया है। स्थानीय पंचायत एवं समिति को इससे जहां धान को सुरक्षित रखने में सहजता हो रही है, वहीं किसान भी अब खुश हैं। वनांचल भरतपुर की ग्राम पंचायत कंजिया की सरपंच श्रीमती विपुलता सिंह कहती हैं कि संग्रहण केन्द्र में चबूतरों के निर्माण से धान को सुरक्षित रखने में बड़ी मदद मिल रही है। इनके निर्माण के कुछ ही महीनों में उपार्जित धान के सुरक्षित रखरखाव से पक्के चबूतरों की उपयोगिता और सार्थकता दिख रही है। कंजिया में 18 जनवरी 2021 तक किसानों से उपार्जित 15 हजार 106 क्विंटल धान आ चुका है, जिसे इन चबूतरों के ऊपर सुरक्षित रखा गया है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गढ़वार (कंजिया) के सहायक प्रबंधक श्री विक्रम सिंह बताते हैं कि इस सहकारी समिति से आसपास के 30 गाँव जुड़े हुए थे। इस साल एक और उपकेन्द्र कुंवारपुर में खुल जाने से कंजिया में लगभग 21 हजार क्विंटल धान की खरीदी का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पूर्व के वर्षों में यहाँ सुरक्षित भंडारण की सुविधा नहीं होने से उठाव होने तक हर साल लगभग 150 से 200 क्विंटल धान खराब हो जाता था। इसका सीधा नुकसान सहकारी साख समिति प्रबंधन और समिति से जुड़े किसानों को होता था। परंतु अब पक्के चबूतरे बन जाने से यह समस्या समाप्त हो गई है।
श्री सिंह ने बताया कि हाल ही में अभी नए साल की शुरुआत में बेमौसम बारिश हुई थी। परंतु इस बार धान को सुरक्षित रखने में कोई परेशानी नहीं हुई। धान संग्रहण चबूतरों के बन जाने से अब किसानों के द्वारा दिन-रात की मेहनत से उपजाई गई पूँजी श्धानश् को ज्यादा अच्छे से रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन चबूतरों के निर्माण के समय गांव के 49 मनरेगा श्रमिकों को 393 मानव दिवस का सीधा रोजगार भी प्राप्त हुआ था। - (With TNI News Service inputs)
सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने लगवाया कोरोना टीका
कोरिया : आज जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होते हुए टीका लगवाया। सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा,”कोविड-19 से सुरक्षा देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और बिना डरे निर्धारित समय पर इसे लगवाएं। सभी वैक्सीनेशन सेंटर में ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाए गए हैं। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को रोका जा रहा है।साथ ही प्रतिरक्षित व्यक्ति को बताया जा रहा है कि इसके बाद भी यदि उन्हें बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों या एएनएम को इसकी सूचना दें।“
कोरोना टीकाकरण के चैथै सत्र के दौरान जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों व डाक्टरों ने कोरोना का टीका लगवाया।कोविड टीकाकरण का आयोजन पूर्व निर्धारित सेशन साइटो पर किया जा रहा है। यहां हर दिन कोविन एप के अनुसार फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी एस.एस.सिंह ने बताया,”कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है जिले में 03 सेंटरों में कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है।इन सभी सेंटरों को मिलाकर 300 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी कर्मचारी सुबह 8 बजे निर्धारित सेंटर में पहुंचकर सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर रहे हैं।“
डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया,” कोविड वैक्सीनेशन के बाद भी प्रतिरक्षित व्यक्ति को कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करना जरूरी है।वर्तमान में 100 टीके लगाए जाने का लक्ष्य है जिसमें से 16 जनवरी को 166, 18 जनवरी को 101 , 20 जनवरी को 196 और 21 जनवरी को 235 लोगों ने टीका लगाया गया।
अब तक तक कुल 698 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है किसी में कोई भी विपरीत प्रभाव देखने को नहीं मिला है अतः कोरोना का टीका पूर्णत सुरक्षित है।“सत्यापन के लिए आवश्यक
कोविड 19 टीकाकरण के लिए जाते समय एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है। -
(With TNI News Service inputs)
’बरबसपुर : नागपुर, चैनपुर, घुटरा आदि धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण’
’ग्राम लाई स्थित गौठान के स्वसहायता समूह को स्वावलंबी बनाने लेमनग्रास उत्पादन के निर्देश’
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन. राठौर ने गत बुुधवार को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ का भ्रमण कर धान खरीदी केन्द्र बरबसपुर, नागपुर, चैनपुर, घुटरा व केल्हारी एवं डोड़की का निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधकों से जारी टोकन, धान उठाव एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने आये किसानों से बातचीत की एवं किसानों ने बारदाने की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा की।
कलेक्टर श्री राठौर ने एसडीएम तथा तहसीलदारों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए जिससे धान खरीदी का त्रुटिरहित रिकॉर्ड रखा जा सके। अवैध धान आवक पर रोक लगाने के लिए केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम मनेन्द्रगढ़ एवं सीईओ जनपद पंचायत तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
’नागपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केल्हारी में नवीन तहसील भवन बनाने हेतु स्थल, ग्राम शंकरगढ़ में निर्मित पंचायत भवन का अवलोकन’
कलेक्टर श्री राठौर ने सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत के साथ ग्राम नागपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कैंटीन चालू करने तथा ओपीडी, प्रसूति कक्ष एवं नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर आमजन को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने के निर्देश दिये।केल्हारी में तहसील हेतु नवीन भवन बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया तथा ग्राम शंकरगढ़ में नवनिर्मित पंचायत भवन सह पीडीएस का भी अवलोकन किया।
’सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत के साथ किया गौठान एवं ग्राम लाई में लेमनग्रास फसल का अवलोकन’भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर के समक्ष ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने ग्राम बरबसपुर में बने गौठान जाने वाले मार्ग को सुगम बनाने यहां पुलिया बनाने हेतु जरूरी रिसर्च कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इससे आसपास के गांवों को आवागमन में सुविधा होगी।
कलेक्टर श्री राठौर ने भ्रमण के दौरान ग्राम लाई में बने गौठान का निरीक्षण किया एवं स्वसहायता समूह को स्वावलंबी बनाने लेमनग्रास के उत्पादन के निर्देश दिए। इस हेतु सीईओ जनपद पंचायत को गौठान में भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिये।
साथ ही प्रोसेसिंग यूनिट प्लांट लगाने की भी बात कही जिससे लेमनग्रास का गौठान में प्रोसेस कर तेल निकाला जा सके। गौठान के निकट नाले में स्टॉप डेम बनाने के निर्देश दिये जिससे जलापूर्ति की जा सके। तत्पश्चात् ग्राम लाई में कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी मार्गदर्शन में मनरेगा के कार्यक्रम के तहत 12 एकड़ भूमि में लगाए गए लेमनग्रास एवं शंकरकद की खेती का भी अवलोकन किया।
इसी तरह ग्राम पिपिरिया स्थित गौठान में गोबर खरीदी, वर्मी बेड, भू-नाडेप, एसएलडब्लूएम तथा मल्टीयूटीलिटी सेंटर आदि का अवलोकन कर की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही गौठानों में क्रेडा विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार सोलर पैनल को माध्यम से विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। -
(With TNI News Service inputs)
जिले में अब तक 538 नग पेयजल सोलर पंप की स्थापना
कोरिया : क्रेडा विभाग द्वारा स्थापित सोलर ड्यूल पंप ग्रामीण ईलाके की जनता के लिए बहुउपयोगी साबित हो रही है। दूरस्थ क्षेत्रों में सोलर ड्यूल पंप से खेती-किसानी को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी मिल रहा है।
क्रेडा विभाग के3 अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 538 नग पेयजल सोलर पंप की स्थापना की गई है। कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पाराडोल, कपरिया एवं विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम बसखोहर के ग्रामीण सोलर ड्यूल पंप के जरिये भूमि में साग-सब्जी उत्पादन कर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि क्रेडा विभाग की मदद से उनकी भूमि में सोलर ड्यूल पंप लगाया है।
क्रेडा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत जिले में पूर्व से उपलब्ध बोरवेल में सोलर ड्यूल पंप स्थापित किया जाता है, जिससे दिन के समय सौर विकिरणों की उपल्बधता होने पर बिना परिश्रम के पेय व अन्य परियोजनों हेतु जल की उपल्बधता हो जाती है।
इस व्यवस्था में सोलर पंप के साथ 5000-10000 लीटर की टंकी भी एक निश्चित ऊंचाई पर स्थापित की जाती है। जो निकट स्थापित 4 स्टैंड पोस्ट के नलों से जल निकासी हेतु अतिरिक्त व्यवस्था उपल्बध कराता है।इस योजना की वजह से अब आश्रित महिलाओं को पानी के लिए दूर नहीं जाना पडता है। क्योंकि अब उन्हे पानी उनके निकट में ही सरलता से प्राप्त हो जाता है।
इसके साथ ही बाड़ी विकास को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। जल की उपलब्धता से ग्रामीणों द्वारा साग-सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादित साग-सब्जी के विक्रय से प्राप्त अतिरिक्त आमदनी से उन्हें घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस0एन0राठौर ने राश्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को जिले में षुश्क दिवस घोशित किया है।इन दोनों तिथियों में समस्त देषी, विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानें, भण्डारण, मद्य भण्डागार तथा होटल, बार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने उक्त घोशित षुश्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये है।
- कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 32 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें विकासखंड खड़गवां के ग्राम बेलबहरा की प्रमिला साहू की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजकुमार एवं ग्राम मेन्ड्रा के षिवम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस देवनारायण तथा विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम ग्राम बरहोरी के कमलेष की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजमन्ती के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है।
इसी तरह विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मुरमा की मोहरमती की डबरी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ष्यामबिहारी, ग्राम चम्पाझर की बेन्धकुंवर की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामजुठन, ग्राम रनई के रघुवंष की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मधुसूदन, हरेराम, राधादेवी व लक्ष्मीबाई, ग्राम हर्राटोला की षांति बाई की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अयोध्या प्रसाद व रमेष चंद्र,ग्राम कुडेली की लालो कुमारी की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस भुनेष्वर के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि मंजूरी दी गई है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है। - कोरिया : युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आगामी 21 जनवरी को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है।प्लेसमेंट कैम्प में श्री कमल सिंह, एसआईएस क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, जिला सिंगरौली, म.प्र. नियोजक के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 150 एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 20 पदों की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। जिसके लिए निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ से संपर्क किया जा सकता है। - समय सीमा एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियांे के संबंध में बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एस0एन0राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारियांे के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा।इस हेतु उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने कहा। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस बार कोरिया जिले में संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गुरू दयाल बंजारे ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ आॅनर) दी जायेगी। इस समारोह में जिले के कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य कर्मी, कोरोनाकाल में भी शिक्षा की अलख जगाकर रखने वाले शिक्षकों एवं एनएसएस के वालिंटियर्स को सम्मानित किया जायेगा।समय सीमा की बैठक संपन्न
इसके बाद जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में ही समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरिया जिला प्रवास पर की गई घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने, एयर स्ट्रीप, चिरमिरी तहसील भवन बनाने हेतु नक्शा तैयार करने, जल संरक्षण व संवर्धन, एडवेंचर पार्क चिरमिरी, नागपुर तहसील में महाविद्यालय, मेडिकल कालेज आदि की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में कहा कि सभी 33 धान उपार्जन केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। सभी नोडल अधिकारी संबंधित केंद्रों में जाकर धान खरीदी का जायजा लें एवं किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने जिले में अब तक हुए धान खरीदी तथा अवैध धान परिवहन को रोकने के संबंध में जानकारी ली।
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं गौठानों में आजीविका संवर्धन गतिविधियों पर चर्चा की। सीईओ जिला पंचायत ने गोधन न्याय योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी बैठक में साझा की। बैठक में कलेक्टर ने सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने की भी जानकारी ली।
कलेक्टर द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से फीडबैक लेने के लिए अधिकारियों को पूर्व में निर्देशित किया गया था। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं सभी विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक हितग्राहियों से फीडबैक लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इसी तरह बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिनिक योजना, वन अधिकार पट्टा, फसल बोनी, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुनाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी के नोडल ने बताया कि आईटीआई चिरमिरी में क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा एनसीव्हीटी के प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाह्य परीक्षक की नियुक्ति की जायेगी।इस हेतु इच्छुक अनुभवधारी आवेदक वेबसाईटwww.ncvtmis.gov.in/examiner/examinerapplicationform.aspx में 20 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईटwww.ncvtmis.gov.in/pages/ITI/search.aspx का अवलोकन किया जा सकता है।