- विशेष पिछड़ी जनजाति से मुलाकात कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानाकलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षणबलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 ने ग्राम तुंगवा में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर, थाना बलंगी का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत गैना में पण्डो जनजाति से मुलाकात कर उनके समस्याओं के बारे में जाना।कलेक्टर श्री ध्याम धावड़े ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम तुंगवा में छत्तीसगढ-मध्यप्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सीमाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा यहां निवासरत जनजातियों की जानकारी ली। तत्पश्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी का निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वहां कार्यरत चिकित्सक, नर्स तथा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी से केन्द्र के ओपीडी, दवाई की उपलब्धता तथा बरसात के मौसम में सर्पदंश के उपचार हेतु एंटीवेनम की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी से स्वास्थ्य कर्मचारियों के रहने संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने जीवनदीप समिति में उपलब्ध राशि के संबंध में जानकारी ली तथा राज्य शासन द्वारा प्राप्त राशियों का वितरण शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्रों में करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के संबंध में की चर्चाविकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गैना में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विशेष पिछड़ी जनजाति तथा अन्य ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना। ज्ञतव्य है कि विगत वर्ष डायरिया के चपेट में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने ग्राम गैना पहुंच पीड़ित परिवार से भेंट कर गांव के सरपंच से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मौसमी बिमारी एवं महामारी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं तथा गांव के गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गांव के कुंओं और हैण्डपम्पों में ब्लिचिंग पाउडर डालकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं और गांव में विभिन्न बिमारियों से बचाव हेतु मितानीन के माध्यम से दवाई का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं, राशन वितरण, मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास आदि के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने पंचायत के सरपंच से प्रधानमंत्री आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरतते हुए गुणवत्तापूर्ण आवास का निर्माण कराने को कहा। कलेक्टर ने शासन की महत्वांकांक्षी गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा पशुपालकों से 2 रूपये प्रतिकिलो में गोबर क्रय किया जा रहा है। जिसका उपयोग उन्नत किस्म का वर्मी कम्पोस्ट तैयार में किया जायेगा, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से गांव में सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस थाना में सूचित करने को कहा।पुलिस चैकी बलंगी में किया गया पौधरोपणकलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिश एस0 ने पुलिस चैकी बलंगी का निरीक्षण किया तथा चैकी परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चैकी में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा की।इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार श्री रामराज सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए होगा गणेशोत्सव का आयोजनबलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त उपाय अमल में लाया जाना आवष्यक हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गणेष उत्सव(षहरी एवं ग्रामीण) के संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किये हैं।जारी किये गये दिषा-निर्देषानुसार मूर्ति की साईज, पंडाल का आकार, पंडाल में 20 से अधिक व्यक्ति के न रहने, सभी दर्शनार्थियों का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा, मूर्ति दर्षन अथवा पूजा में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क की अनिवार्यता, फिजीकल डिस्टेंस का पालन, मूर्ति स्थापना के दौरान, विजर्सन के समय अथवा पष्चात किसी प्रकार के भोज, भण्डारा, जगराता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। पण्डाल में किसी प्रकार के वाद्ययंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा डीजे की अनुमति नहीं होगी। साथ ही यदि कोई व्यक्ति मूर्ति पूजा स्थल पर जाने के दौरान कोविड संक्रमित हो जाता है जो इलाज का पूर्ण खर्च समिति अथवा मूर्ति स्थापना करने वाले व्यक्तियों के द्वारा किया जावेगा।उक्त समस्त निर्देषों का पालन अनिवार्य होगा साथ ही कोविड-19 से जुड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अन्य सभी मानकों का पालन करना होगा। उक्त निर्देषों का उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिजीस एक्ट एवं विधि अनुकूल कठोर कार्यवाही की जावेगी।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने रामानुजगंज स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर परिसर का भ्रमण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सेंटर में बनाए गए कंट्रोल मॉनीटरिंग यूनिट का अवलोकन कर उसके परिचालन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय बना कर परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ पंखे-लाइट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के लिये जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु छात्रावास में बल्ब एवं पंखे लगाने हेतु निर्देषित किया। कलेक्टर श्री धावड़े ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मैदानी अमले में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करे तथा उनकी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड-19 के इस विषम परिस्थिति में प्रथम पंक्ति के योद्धायों का मनोबल बढ़ाना है। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ जरूरी सेवाओं का संचालन कर रहा है।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एनआरएचएम स्मृति एक्का, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामानुजगंज, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खाद विक्रय को लेकर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। कृषकों को खाद समय पर एवं उचित दाम में मिले तथा जमाखोरी, कालाबाजारी पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की सयुंक्त टीम बनाकर सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों की जांच की जा रही है।गठित संयुक्त जांच दल ने विकासखंड रामचंद्रपुर के विभिन्न सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच दल ने गड़बड़ी पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 37.5 टन उर्वरक जब्त किया। डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार रामानुजगंज श्री विवेक चंद्रा ने बताया कि किसानों को सही दाम में उर्वरक मिले तथा कालाबाजारी और जमाखोरी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के इन विक्रय केंद्रों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जांच दल द्वारा विकासखंड रामचन्द्रपुर के आरागाही स्थित मां महामाया खाद भंडार की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 37.5 टन उर्वरक की जप्ती की गई। इसके साथ ही बिना अनुज्ञप्ति के कीटनाषक दवा का विक्रय करने पर जब्ती की कार्यवाही किया गया।
- बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 501.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 25 जुलाई 2020 को रामानुजगंज 22.4 मि.मी., कुसमी 65 मि.मी., वाड्रफनगर 50 मि.मी., बलरामपुर 28.8 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में 22.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 188.6 मि.मी. वर्षा हुई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक राजपुर तहसील में 514.6 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 624.6 मि.मी., कुसमी तहसील में 554 मि.मी., वाड्रफनगर तहसील में 838 मि.मी., बलरामपुर तहसील में 371.4 मि.मी. एवं शंकरगढ़ तहसील में 379.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
- बलरामपुर: जिला विकास एवं निगरानी समिति बलरामपुर की बैठक श्रीमती रेणुका सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, सांसद लोकसभा क्षेत्र-सरगुजा की अध्यक्षता में 31 जुलाई 2020 को निर्धारित की गई थी। चुंकि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, इस स्थिति में जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों को वर्तमान में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस स्थिति में भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जारी दिषा-निर्देषों के परिपालन में बैठक किया जाना उचित नहीं होगा। अतः आगामी 31 जुलाई 2020 को होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आगामी तिथि के लिए स्थगित की जाती है।
- गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन का लिया जायजा
बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलसर स्थित आर्दश गोठान पहुंचकर कर पहुंचकर गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन एवं विभिन्न गतिविधिओं का जायजा लिया। उन्हांेने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं गोबर के एवज में राशि भुगतान की तैयारी के संबंध में गोठान समिति के सदस्यों से जानकारी ली तथा वर्मी कम्पोस्ट हेतु बनायें गये वर्मी टैंक का अवलोकन किया।कलेक्टर ने ग्राम बेलसर के आर्दश गोठान में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत शासन द्वारा पशुपालकों से 2 रूपये किलो में गोबर क्रय किया जा रहा है। अतः आप सभी अच्छा गोबर अधिक से अधिक गोठानों में लाकर विक्रय करें। खरीदे गये गोबर से उन्नत किस्म का वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जायेगा जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच से सामाजिक सुरक्षा पंेशन के तहत हितग्राहियांे को मिलने वाली पंेशन राशि के भुगतान, राशन वितरण तथा पंचायत में किये जा रहे कार्याें एवं उनके समस्याओं के संबंध में जानकरी ली। सरपंच ने बताया कि पंचायत सचिव पंचायत में बहुत कम आता है जिससे पंचायत का कार्य प्रभावित होता है।कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि उनके द्वारा 28 अप्रैल से 2 जून तक मनरेगा अंतर्गत कार्य किया गया था जिसका भुगतान आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर श्री धावड़े ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसकी जांच कर शीघ्र मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को पंचायत सचिव के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से बड़ी आत्ममिता से चर्चा की कलेक्टर ने ग्रामीणों से पंचायत स्तर पर होने वाले ग्राम सभा में अवश्य रूप से बैठने एवं अपनी बात को सभा में रखने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से गांव में पुलिस संबंधित किसी भी समस्या होने पर पुलिस थाना में सूचित करने को कहा। - बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लगाये गये प्रतिबंध अवधि में नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिले के समस्त नगरीय निकायों में निगरानी दलों द्वारा लाॅकडाउन के दूसरे दिन कुल 66 प्रकरणों के तहत् 8 हजार 900 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें मास्क नहीं पहनने के 59 प्रकरणों में 5 हजार 900 रूपये तथा निर्धारित समयानुसार दुकान नहीं खोले जाने के 7 प्रकरणों में 3 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूली किया गया।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद विक्रय में गड़बड़ी, जमाखोरी, कालाबाजारी तथा गुणवत्ता जांच के लिए राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की सयुंक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। गठित सँयुक्त टीम ने विकासखंड बलरामपुर के विभिन्न सहकारी एवं निजी खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच दल ने गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 टन खाद जब्त किया।उपसंचालक कृषि अजय अनंत ने बताया कि किसानों को सही दाम में उर्वरक मिले तथा कालाबाजारी और जमाखोरी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर इन विक्रय केंद्रों की जांच की जाती है। जांच दल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के भैंसामुंडा स्थित देवकुमार कुमार गुप्ता के दुकान तथा शिव कृषि सेवा केंद्र की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 20 टन उर्वरक की जप्ती की गई। उक्त जांच टीम में तहसीलदार शबाब खान, निरीक्षक श्री आर.एस. कुजूर तथा एसएडीओ श्री जी.पी.खांडेकर शामिल थे।
- कृषि और आजीविका मूल कार्यों से आय बढ़ने पर हो रही तरक्की
बलरामपुर: पाट प्रदेश का हिस्सा बलरामपुर-रामानुजगंज के बड़े भू-भाग में वन संपदा की प्रचुरता तथा वन भूमि का विस्तार है। जिले की बड़ी आबादी तथा जनजातीय समुदाय वर्षों से इन भूमियों पर निर्भर हैं एवं अपनी आजीविका के प्राथमिक स्रोत के रूप में इसका समुचित उपयोग कर रहे हैं। वनांचलों के इन लोगों का भूमि से भावनात्मक जुड़ाव होने के साथ-साथ वे इसकी पूजा भी करते हैं। वन संपदा तथा वनभूमि की सुरक्षा एवं इनकी आजीविका को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा ऐसे लोगों को वनाधिकार पत्र के माध्यम से पट्टा देकर भूमि का हक दिया जा रहा है।वन अधिकार पत्र के माध्यम से मिले जमीन के हक से इन लोगों के मन में जमीन के अधिकार का भय दूर हो गया है और वे अब निश्चिंत होकर कृषि और आजीविका मूलक कार्य कर रहे हैं। जिले में वनाधिकार पत्र के माध्यम से जमीन का अधिकार प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की बड़ी संख्या है। ऐसे ही एक हितग्राही हैं विकासखंड राजपुर के नरसिंहपुर निवासी श्री ईश्वर जो वनाधिकार के माध्यम से जमीन का हक प्राप्त कर सफल कृषक बन गए हैं। उन्हें वनाधिकार के माध्यम से 0.303 हेक्टेयर जमीन मिली है, जिसमें अब वे कृषि कार्य कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है। ईश्वर बताते है कि पट्टे पर प्राप्त इस भूमि पर हम पीढ़ियों से कृषि कार्य कर रहे थे किंतु समुचित अधिकार तथा व्यवस्था के अभाव में इस भूमि का सम्पूर्ण लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब जमीन का अधिकार मिलने से डर दूर हो गया है और प्रशासन के सहयोग से इस भूमि को समतलीकरण कर कृषि हेतु उपयुक्त बनाया गया है। सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता को देखते हुए क्रेडा विभाग के सहयोग से सोलर पंप लग गया है, जिससे रबी एवं खरीफ दोनों फसल लेने में आसानी हुई है। श्री ईश्वर ने कहा कि वनाधिकार पत्र द्वारा शासन ने भूमि का अधिकार प्रदान कर आर्थिक सुरक्षा देने के साथ-साथ हमारी भावनाओं का सम्मान किया है।ऐसी ही कुछ बातें वनाधिकार पत्र द्वारा पट्टा प्राप्त कर चुके विकासखंड रामचन्द्रपुर के लावा निवासी श्री देवनाथ बताते हैं कि वे आजीविका के लिए पूर्णतः मजदूरी पर निर्भर थे, जिससे उनका गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पाता था। इसी दौरान वनाधिकार के अंतर्गत 2 हेक्टेयर भूमि का अधिकार मिला, जिससे जीवन में बड़ा बदलाव आया है और परिवार आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत डबरी का निर्माण हो चुका है, जिससे पानी की दिक्कत भी नहीं है और फसल का अच्छा उत्पादन भी हो रहा है। सरकार ने हम भूमिहीनों की चिंता करते हुए इस दिशा में प्रयास कर जो लक्ष्य निर्धारित किये थे, वे अब साकार होते दिख रहे हैं। - स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विकासखंड बलरामपुर के पस्ता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ एवं कुसमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी में दी जा रही सेवाओं, पदस्थ चिकित्सकों, नर्सों तथा अन्य कर्मचारियों के पदस्थापना के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पस्ता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक, नर्स एवं कर्मचारियों की पदस्थता के संबंध में जानकारी ली तथा चिकित्सकों को जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बरसात के मौसम में सर्पदंश के प्रकरणों को देखते हुए एन्टी वेनम पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि लोगों को पलंग या खाट पर मच्छरदानी लगाकर सोने की जानकारी दी जाए। महिला एवं पुरुष वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तत्पश्चात् कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में पदस्थ चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से ओपीडी में किस तरह के मरीज आते हैं तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर श्री धावड़े ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रयोगशाला कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण कर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल परिसर को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं मितानीनों द्वारा सर्पदंश से पीड़ितों का इलाज बैगा, गुनिया द्वारा झाड़-फूंक के माध्यम से न कराते हुए शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने हेतु ग्रामीणों में जागरूकता करने को कहा। वार्डों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना तथा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी शंकरगढ़ द्वारा पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के छत से हो रहे सीपेज की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को भवन का अवलोकन कर मरम्मत हेतु प्रकरण तैयार कर शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थित ट्रांजिट हाॅस्टल भवन का अवलोकन किया तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी को शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।इसी क्रम में उन्होंने विकासखंड कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्था को देखते हुए प्रबंधन के कार्यशैली के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से परिसर में बन रहे ट्रांजिट हॉस्टल तथा एन.आर.सी. सेंटर का निर्माण कार्य सितम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा अव्यवस्था दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपयोगी पड़े गाड़ियों को शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नीलामी की कार्यवाही करने को कहा।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्ञानेश चैबे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एन. एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र देवांगन उप संचालक पशुपालन श्री बी.पी.सतनामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद जायसवाल, तहसीलदार सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के समस्त नगरीय निकायों में लॉकडाउन की घोषणा की है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लगाये गये प्रतिबंध अवधि में नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिले के समस्त नगरीय निकायों में निगरानी दलों द्वारा आज 27 जुलाई को मास्क नहीं पहनने के 35 प्रकरणों में 3 हजार 450 रूपये का अर्थदण्ड वसूली किया गया। साथ ही निगरानी दलों द्वारा लोगों को कोरोना के नियमों के पालन करने की अपील भी की जा रही है।
- कोविड के मानकों का किया जा रहा पालनबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत 03 शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं कम्प्यूटर सिस्टम में प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने हेतु शिक्षक, लिपिक व कम्प्यूटर आॅपरेटरों एवं भृत्यों को संलग्न किया गया है। संलग्न किये गये 85 अधिकारियों/कर्मचारियों का कोविड-19 थर्मल स्केनिंग परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 100 सीटर कन्या छात्रावास रामानुजगंज में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
- बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े ने जिलेवासियों से कोविड-19 की इस संकटमय परिस्थिति में प्रशासन को सहयोग की अपील करते हुए अपना संदेश जारी किया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। इस महामारी से हमारा राज्य एवं जिला भी अछूता नहीं है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक 186 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, वर्तमान में 19 एक्टिव मरीज हैं जिनमें से 17 मरीजों का उपचार जिले के वाड्रफनगर में स्थित कोविड-19 हाॅस्पिटल में किया जा रहा है तथा 2 मरीजों का उपचार एम्स रायपुर में हो रहा है। जिले में अब तक 167 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, मैं आशा करता हूं कि शेष मरीज भी जल्द हमारे साथ होंगे। जिले में दैनिक रूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, जिसके क्रम को रोकने के लिए समस्त नगरीय निकायों तथा शंकरगढ़ मुख्यालय में 02 अगस्त रात्रि 12.00 बजे तक कुल 07 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है। अतः यह अतिआवश्यक है कि आप सभी नागरिकगण इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जा रहा है। वाड्रफनगर में 30 बिस्तरीय कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार कर वहां मरीजों का उपचार प्रारंभ किया गया है, आज तक कुल 54 मरीज वहां से स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, वर्तमान में भी 17 मरीजों का उपचार वाड्रफनगर हॉस्पिटल में हो रहा है। इसके अतिरिक्त पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में भी 200 बिस्तरीय कोविड हाॅस्पिटल का कार्य भी अपनी पूर्णता की ओर है। कलेक्टर श्री धावड़े ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है। आप 7 दिन की लाॅकडाउन अवधि में अधिक से अधिक समय अपने घर में रहें, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, मास्क का उपयोग करें, समय-समय पर अपने हाथों को धोएं स्वच्छता का ध्यान रखें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर संयमित व्यवहार के साथ भारत सरकार तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा, साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी शामिल करना होगा तभी हम स्वयं, परिवार, समाज एवं देश को इस महामारी से बचा पाएंगे।
- बलरामपुर : जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिले के संपूर्ण नगरीय निकाय तथा तहसील शंकरगढ़ के समस्त क्षेत्रों को 26 जुलाई की रात्रि 12 बजे से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कुसमी अनुभाग के सामरी क्षेत्र में हिण्डाल्को कंपनी के द्वारा बाक्साईड उत्खनन एवं अंतरप्रान्त परिवहन किया जाता है।वर्तमान स्थिति में पड़ोसी राज्यों में भी संक्रमण दैनिक रूप से तेजी से फैल रहा है। संक्रमण काल की वर्तमान स्थिति में खनिज के परिवहन से जिले में संक्रमण का खतरा बना रहेगा। अतः कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने खनिज का अंतरप्रान्तीय परिवहन 26 जुलाई रात्रि 12 बजे से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक तत्काल प्रतिबंधित करने हेतु आदेशित किया है।
- आॅनलाईन आर्डर पर होगी होम डिलीवरीबलरामपुर: कोविड-19 के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की नगर पालिका बलरामपुर, नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में स्थित विदेशी मदिरा दुकान(बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी) में 27 जुलाई 2020 से 02 अगस्त 2020 तक काउंटर से मदिरा का विक्रय बंद करने हेतु आदेशित किया है। केवल आॅनलाईन आर्डर पर मदिरा की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।
- बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 501.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 25 जुलाई 2020 को राजपुर तहसील में 1.3 मि.मी., रामानुजगंज 43.4 मि.मी., कुसमी 30.0, वाड्रफनगर 12.0 मि.मी., बलरामपुर 10.0 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में 28.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 124.9 मि.मी. वर्षा हुई है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक राजपुर तहसील में 506.9 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 596 मि.मी., कुसमी तहसील में 454 मि.मी., वाड्रफनगर तहसील में 765 मि.मी., बलरामपुर तहसील में 331 मि.मी. एवं शंकरगढ़ तहसील में 354.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
- बलरामपुर : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 28 जुलाई 2020 को दोपहर 3.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जाएगी।
- बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका बलरामपुर तथा नगर पंचायत रामानुजगंज के साथ नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी तथा तहसील/जनपद मुख्यालय शंकरगढ़(शंकरगढ़/बचवार) के सम्पूर्ण क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅकडाउन हेतु आदेशित किया है।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी तथा तहसील जनपद पंचायत मुख्यालय(केवल मुख्यालय) की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 26 जुलाई 2020 रात्रि 12 बजे से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक विभिन्न गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी तथा तहसील/जनपद मुख्यालय शंकरगढ़ के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। सभी पदाधिकारी तथा कर्मी अपने घर से शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय में बुला सकेंगे। इन क्षेत्रों में समस्त सार्वजनिक परिवहन सेवाएं, नगरीय क्षेत्र की सभी सीमाएं, सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, साप्ताहिक हाट-बाजार, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थल पूर्णतः बंद रहेंगें। इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन इत्यादि को इस प्रतिबंध से छूट मिलेगी। फेस मास्क के उपयोग तथा सोशल/फिजीकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर जारी गाइडलाइनों का अनिवार्य रूप से पालन की शर्त पर आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाले कार्यालय जैसे अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय, तहसील, कोषालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कार्यालय, थाना एवं चैकी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, परन्तु ये सभी कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगे तथा कार्यालय प्रमुखों की अनुमति के बिना आगन्तुकों का प्रवेश नहीं होगा। ठेले पर एक स्थान से दूसरे स्थान जा-जाकर फल-सब्जी बेचने एवं स्थायी दुकानों में फल, सब्जी, दूध, ब्रेड, चिकन, मटन, मछली, अंडा विक्रय करने वालों को प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक अनुमति मिलेगी। साथ ही घर पर जाकर दूध बांटने वाले विक्रेता एवं न्यूज पेपर हाॅकर प्रातः 06 बजे से 09.30 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।उपर्युक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठान, भारतीय दंड संहिता, 1860 के धारा 188 के तहत् दण्डनीय होंगे।
- बलरामपुर : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन अगले महीने 03 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार को समर्पित है तथा उनके बीच अटूट रिश्ते को दर्शाता है। इस त्यौहार में बहनें भाइयों के कलाईयांे पर रक्षासूत्र बांधती हैं और ईश्वर से भाई की सकुशलता के लिए प्रार्थना करती हैं। लेकिन कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु लाॅकडाउन लागू होने से राखियों की सप्लाई नहीं हो रही है और कहीं राखियों की दुकान भी नहीं लगी है, ऐसे समय में बहनों के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने खुद राखी बनाने का कार्य प्रारम्भ किया है।रक्षाबंधन के त्यौहार में हर वर्ष अधिकतर चाईनीज राखियों से पूरा बाजार सज जाता था और लोग भी इसकी काफी खरीददारी करते थे, देश में चाईनीज सामानों पर प्रतिबंध होने के बाद इस वर्ष शासन भी देशी राखी बनाने का जोर दे रही थी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बलरामपुर की सहायता से विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत भिलाईखुर्द की नवा अंजोर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने गुगल नेट मंे डिजायन देखकर खुद से राखी का निर्माण कर रही हैं। राखी के निर्माण में महिलाएँ स्थानीय चीजों का इस्तेमाल कर सुन्दर एवं आकर्षक राखियां बना रही हैं। इन राखियों की मांग अब स्थानीय स्तर पर बढ़ने लगी है। स्व-सहायता समूह की महिला श्रीमती कलेश्वरी एवं बिनिता बेक बताती हैं कि जनपद पंचायत राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हमें राखी बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। हमारे स्वसहायता समूह में 8 महिलाएं हैं और हमने एक मत होकर राखी बनाने का निर्णय लिया तथा स्थानीय चीजों का उपयोग कर 5 रूपए से लेकर 100 रूपए तक की राखियां बना रहे हैं, हमने 5 हजार राखी बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि अब स्थानीय व्यापारी भी राखी खरीदने के लिए हमारे पास पहुंचने लगे हैं। स्थानीय व्यापारी विष्णु गर्ग ने बताया कि हर साल बाहर से राखी आने पर वो व्यापार अच्छे से कर लेते थे, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन होने से उन्हें उम्मीद नहीं थी कि राखी का व्यापार कर पाएंगे लेकिन जब उन्हंे पता चला कि गांव की महिलाएँ अपने हुनर से राखी बना रही हैं तो हमें सुनकर अच्छा लगा और अब हम यहाँ से राखी खरीद कर बाजार में बेच रहे हैं। जनपद पंचायत राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने की बात कही है। साथ ही अपने स्टाॅफ और अन्य शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को भी समूह से राखी खरीदने को कहा जिससे महिलाओं का हौसला बढ़ाया जा सके।
- बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री श्याम धावड़े ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका बलरामपुर में कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसके तहत् नगर पालिका बलरामपुर की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 26 जुलाई 2020 रात्रि 12 बजे से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12 बजे तक पूर्णतः लाॅक डाउन का आदेश जारी किया है। नगर पालिका बलरामपुर के समस्त सीमा क्षेत्र की आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर शेष गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से 02 अगस्त 2020 रात्रि 12.00 बजे तक रोक लगाई जाती है। यह भी आदेशित किया जाता है कि नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। सभी पदाधिकारी तथा कर्मी अपने घर से सरकारी कार्यो का निष्पादन करेंगे, आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय में बुला सकेंगे।नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र में समस्त सार्वजनिक परिवहन सेवायें, नगरीय क्षेत्र की समस्त सीमाएं, सभी दुकानें, गोदाम, साप्ताहिक हाट-बाजार, फैक्ट्री, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल पूर्णतः बंद रहेंगे। इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन इत्यादि को इस प्रतिबंध से छूट मिलेगी। साथ ही कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, कोषालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कार्यालय, कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग बलरामपुर, तहसील, थाना एवं चैकी, पंजीयन कार्यालय, भारत सरकार के अधीनस्थ केन्द्रीय कार्यालय, कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से सबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, दवा दुकान, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। ठेले पर एक स्थान से दूसरे स्थान जा-जाकर फल-सब्जी बेचने एवं स्थायी दुकानों में फल, सब्जी, दूध, ब्रेड, चिकन, मटन, मछली, अंडा विक्रय करने वालों को प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक अनुमति मिलेगी।उपर्युक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठान, भारतीय दंड संहिता, 1860 के धारा 188 के तहत् दण्डनीय होंगे।
- कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों पर जुर्मानाबलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व दिये हैं। नगर पंचायत वाड्रफनगर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विशाल महाराणा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मंें राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ फ्लैग मार्च कर नगरवासियों एवं दुकानदारों को महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने एवं उसका पालन करने हेतु समझाईश दी गई। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा नगरवासियों एवं दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये पाये जाने पर जुर्माने की राशि वसूल की गई।
- बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2020 के गरिमापूर्ण आयोजन एवं आवश्यक तैयारी के लिए समीक्षा बैठक 31 जुलाई 2020 को प्रातः 11.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी जिला अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्यतः उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
- बलरामपुर: छत्तीसगढ़ अस्पृशयता निवाराणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना नियम 1978 (संशोधित 2019) के पालन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा जिला स्तरीय छानबीन समिति का गठन किया गया है।गठित समिति में अपर कलेक्टर को अध्यक्ष, उप संचालक समाज कल्याण विभाग को सदस्य तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सचिव बनाया गया है।
- बलरामपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 31 जुलाई 2020 दोपहर 3.00 बजे से आयोजित की गई थी, जिसमें आंशिक संशोधित कर 30 जुलाई 2020 को प्रातः 11.00 से केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समिति के सदस्यों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय एवं ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।