कलेक्टर, सीईओ एवं एसपी ने मध्यप्रदेश सीमा का किया निरीक्षण
विशेष पिछड़ी जनजाति से मुलाकात कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 ने ग्राम तुंगवा में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर, थाना बलंगी का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत गैना में पण्डो जनजाति से मुलाकात कर उनके समस्याओं के बारे में जाना।

कलेक्टर श्री ध्याम धावड़े ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम तुंगवा में छत्तीसगढ-मध्यप्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सीमाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा यहां निवासरत जनजातियों की जानकारी ली। तत्पश्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी का निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वहां कार्यरत चिकित्सक, नर्स तथा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी से केन्द्र के ओपीडी, दवाई की उपलब्धता तथा बरसात के मौसम में सर्पदंश के उपचार हेतु एंटीवेनम की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी से स्वास्थ्य कर्मचारियों के रहने संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने जीवनदीप समिति में उपलब्ध राशि के संबंध में जानकारी ली तथा राज्य शासन द्वारा प्राप्त राशियों का वितरण शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्रों में करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के संबंध में की चर्चा
विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गैना में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विशेष पिछड़ी जनजाति तथा अन्य ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना। ज्ञतव्य है कि विगत वर्ष डायरिया के चपेट में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने ग्राम गैना पहुंच पीड़ित परिवार से भेंट कर गांव के सरपंच से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मौसमी बिमारी एवं महामारी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे हैं तथा गांव के गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गांव के कुंओं और हैण्डपम्पों में ब्लिचिंग पाउडर डालकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं और गांव में विभिन्न बिमारियों से बचाव हेतु मितानीन के माध्यम से दवाई का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं, राशन वितरण, मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास आदि के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने पंचायत के सरपंच से प्रधानमंत्री आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरतते हुए गुणवत्तापूर्ण आवास का निर्माण कराने को कहा। कलेक्टर ने शासन की महत्वांकांक्षी गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा पशुपालकों से 2 रूपये प्रतिकिलो में गोबर क्रय किया जा रहा है। जिसका उपयोग उन्नत किस्म का वर्मी कम्पोस्ट तैयार में किया जायेगा, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ग्रामीणों से गांव में सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस थाना में सूचित करने को कहा।
पुलिस चैकी बलंगी में किया गया पौधरोपण
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिश एस0 ने पुलिस चैकी बलंगी का निरीक्षण किया तथा चैकी परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चैकी में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा की।
इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार श्री रामराज सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment