-
बलरामपुर 02 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अन्तर्गत जिला समन्वयक(संविदा) एवं जिला सलाहकार पद हेतु अनारक्षित वर्ग के 1-1, ब्लाॅक कोआॅर्डिनेटर(संविदा) अनारक्षित वर्ग के 01, अजजा वर्ग के 02 एवं कलस्टर कोआॅर्डिनेटर(संविदा भर्ती) हेतु अनारक्षित वर्ग 01, अपिव 01 तथा अजजा वर्ग के 04 पद के लिए 17 जून 2020 तक इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सूचनापटल एवं जिले के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। -
बलरामपुर 02 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा ने लाईवलीहूड काॅलेज भेलवाडीह, विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों तथा करचा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने क्वारंटाईन सेंटरों में रह रहे व्यक्तियों से चर्चा करते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। करचा चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि झारखण्ड से बिना अनुमति के आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाए।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0कोशिमा ने भेलवाडीह स्थित लाईवलीहूड काॅलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में कलेक्टर ने भेलवाडीह एवं जरहाडीह क्वारंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए मिल रही सुविधाओं के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी को निर्देशित किया कि यदि सेंटर में रह रहे किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो, तो तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे देवाशीष सरकार ने कलेक्टर को बताया कि यहां भोजन की व्यवस्था के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, तथा हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। कोविड-19 के लिए जारी शासन के गाईडलाईन का क्वारंटाइन सेंटरों में किसी भी रूप में उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों से कोई दुव्र्यवहार न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि जीवन से बहुमूल्य कुछ भी नहीं है, इसी लिए जीवन बचाने के प्रयासों में कोई कमी न हो और इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कोविड-19 के लिए अपनी सेवाएं दे रहे जमीनी अमलों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है तथा इस संकटमय परिस्थिति में सभी टीम भावना के साथ कार्य करें। श्री धावड़े ने करचा स्थित चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान आने-जाने वाले लोगों की जानकारी ली तथा नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद कर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों में थोड़ी सी भी चूक घातक हो सकती है, इस लिए प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। -
समय-सीमा के अन्दर लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के दिए निर्देश
बलरामपुर 02 जून : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने प्रथम समय-सीमा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरणों के स्थितियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के अन्दर लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फूड पार्क, राजस्व संबंधित प्रकरणों तथा कोविड-19 के तैयारियों की समीक्षा की। सभी अधिकारियों को कोविड-19 से संबंधित विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे जुड़े कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि अधिकारी से टिड्डी दल के वर्तमान स्थिति तथा आगामी खरीफ फसल हेतु की जा रही तैयारी के बारे में जाना।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने वाड्रफनगर के विशेष कोविड-19 अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशो के अनुसार आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता तथा निर्माण कार्य के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। कोविड-19 से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ तैयार रहने तथा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष कोविड-19 अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाओं तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के प्रति संतुष्टि जाहिर की। सभी अधिकारी कोविड-19 से संबंधित किसी भी आपात स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे, गर्भवती, शिशुवती माताओं के विशेष देखभाल की व्यवस्था की जाए तथा आवश्यक पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवायें। क्वारेंटाईन सेंटर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो तथा कोविड-19 के गाईड लाईनों का किसी भी रूप में उल्लंघन न हो। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए शासन द्वारा लिये गये नये निर्णयों के अनुसार व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन के समय में छूट देने का फैसला लिया गया है।
कलेक्टर ने जिले में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा संस्थाओं के संचालन के समय में वृद्धि करते हुए सुबह 08 बजे से शाम 5 बजे तक का समय नियत करते हुए आदेश जारी करने की बात कही है। उन्होंने शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनावश्यक रूप से लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश दिये तथा मास्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। अधिकारी कोविड-19 के लिए किये गये व्ययों के लिए अलग-अलग पंजीयों में लेखा संधारण करें। बैठक में उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से विभिन्न वर्गों के राशन कार्डधारियों की वर्तमान संख्यात्मक जानकारी लेते हुए जरूरतमंदों के लिए नये राशन कार्ड जारी करने को कहा। कलेक्टर ने पेंशनधारियों को निरंतर पेंशन राशि प्राप्त हो रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली और कहा कि पेंशन जरूरतमंदों के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग है, इसके वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। एस.डी.एम., बैंक अधिकारी, जनपद सीईओ आपसी समन्वय स्थापित कर शत्-प्रतिशत पेंशन राशि हितग्राहियों को समय पर भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चैपाल, जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों के प्रकरणों का जल्द निराकरण कराने को कहा। सुराजी गांव योजनान्तर्गत निर्मित गोठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित कर गोठानों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें आजीविका से जोड़कर सशक्त बनाना है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सर्व तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित सर्व जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
बलरामपुर 02 जून : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की भौगोलिक स्थिति का परिचय पाट प्रदेशों के रूप में किया जाता है। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। पेयजल के स्त्रोतों की बात करें तो जिले में हैण्डपम्प पर सर्वाधिक निर्भरता है। जिला प्रशासन विभिन्न योजनाओ के माध्यम से पेयजल आसानी से उपलब्ध हो, इस दिशा में कार्य कर रही है। हैण्डपम्प, नल-जल योजना, सोलर पम्प के माध्यम से इन प्रयासों को गति दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यकतानुसार हैण्डपम्प, सोलर पम्प स्थापित कर उनका सफल संचालन किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। जिले में वर्तमान में 11 हजार 481 हैण्डपम्पों तथा 311 सोलर पम्पों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पाईप के माध्यम से सरलता से पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए नल-जल योजना द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 38 स्थानों पर नल-जल योजना संचालित है जिसका लाभ आमजनों को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त आवर्धन जल प्रदाय योजना बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर तथा राजपुर में प्रगतिरत है तथा कुसमी में पूर्ण हो चुका है। इस योजना के माध्यम से जल आपूर्ति होने से बड़ी आबादी लाभान्वित होंगी। पेयजल की सुगमतापूर्वक आपूर्ति के लिए जिले में सोलर पम्प एक अच्छा माध्यम बनकर उभरा है। पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी सोलरपम्प का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत अमडण्डा में सोलर पम्प की स्थापना से ग्रामीणों को अच्छा लाभ मिला है। यहाँ निवासरत परिवारों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में पानी की काफी समस्या होती थी, परन्तु सोलर पम्प की स्थापना से पेयजल की समस्या दूर हुई है। पहले ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था तथा गर्मियों के दिनों में उन्हें पेयजल लाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी। किंतु अब सोलर पम्प के माध्यम से इन समस्याओं से निजात मिली है। पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने में प्रशासन का योगदान सराहनीय है तथा इन परिवारों ने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल आपूर्ति के लिए दुर्गम ईलाको में हैण्डपम्प के माध्यम से यह सुविधा दे रही है। हैण्डपम्प के पानी की गुणवत्ता जांच के उपरांत ही उसे आम नागरिकों को उपयोग के लिए सौंपा जाता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैण्डपम्पों के मरम्मत का कार्य तथा नये हैण्डपम्प भी स्थापित कर रही है। -
बलरामपुर 01 जून : खाद्य सुरक्षा विभाग बलरामपुर को शंकरगढ़ के कुछ समूहों द्वारा बिना अनुज्ञप्ति/पंजीयन के मध्यान्ह भोजन का संचालन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत प्राप्ति के पश्चात् खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नितेश कुमार मिश्रा ने कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 31 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से समूहों के उत्पादन एवं वितरण कार्य को रोककर संबंधित समूहों को नोटिस जारी किया है। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन रायपुर ने जिला कार्यालय को स्पष्ट रूप से पत्र भेजते हुए जिले के समस्त तहसीलों में कार्य करने वाले समूहों को खाद्य अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए निर्देशित किया था। उक्त पत्र के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को समस्त समूहों को निर्देशित करने के लिए पत्र प्रेषित किया था। निर्देश प्राप्ति के बाद भी समूहों द्वारा आवेदन न करने पर 04 समूहों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है तथा जवाब मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बगैर पंजीयन के खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत 25 हजार रूपये तक जुर्माना तथा बिना अनुज्ञप्ति के खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर उपर्युक्त अधिनियम की धारा (63) के तहत् 6 माह सजा एवं 5 लाख तक रूपये जुर्माने का प्रावधान है । -
बलरामपुर 01 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन द्वारा बच्चों की शिक्षा अवरूद्ध न हो, इस उद्देश्य से “पढ़ई तुंहर द्वार” योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के माध्यम से बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा प्रदान की जा रही है। क्लेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस योजना की समीक्षा के दौरान दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने हेतु निर्देश दिये थे। जिले में पढ़ई तुंहर द्वार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री बंधेश सिंह ने बताया कि वेवेक्स एप्प के माध्यम से बच्चे ऑनलाईन अध्यापन का लाभ ले रहें हैं। स्कूल में चलने वाले कक्षाओं की तरह ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों की रूचि बढ़ रही है।
शिक्षकों द्वारा बच्चों को सामान्य कक्षाओं की तरह ही गृहकार्य दिए जा रहे हैं तथा उसकी जांच कर बच्चों की गलतियों का सुधार भी किया जा रहा है। जिले के विभिन्न विषयों के अध्यापक समयानुसार ऑनलाइन कक्षाएं लेते है, बच्चे वेवेक्स के माध्यम से आसानी से इन कक्षाओं से जुड़ जाते है। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया था। बच्चों के अध्यापन कार्य से मोहभंग न हो, इसीलिए राज्य शासन द्वारा यह अभिनव पहल की गई है। जिले के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाई में रूचि दिखाने से शासन की मंशा साकार हो रही है। अभिभावकों के द्वारा इस योजना को उपयोगी बताया जा रहा है। अभिभावक मानते हैं कि ऑनलाईन शिक्षा की यह योजना शासन की शिक्षा के महत्व के प्रति संवेदनशीलता तथा गंभीरता को दर्शाती है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल संमन्वयकों के माध्यम से योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए यथोचित निर्देश दिये जा रहे हैं। -
बलरामपुर 01 जून : स्वास्थ्य की दृष्टि से कोरोना वायरस के पीड़ित से सम्पर्क तथा संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाए। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े के द्वारा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 में उल्लेखित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए बलरामपुर अनुभाग के अन्तर्गत पहाडी कोरवा आश्रम छात्रावास भवन भेलवाडीह (संचालित नवोदय विद्यालय) को क्वारेंन्टीन सेन्टर हेतु अधिग्रहित किया गया है।
कलेक्टर ने क्वारेंटीन सेंटर के संचालन हेतु प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह श्री व्ही.पी. साहू को नोडल एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री गौरव गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 की धारा 14 के अंतर्गत उल्लेखित है कि किसी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी किसी भी निर्देश की उल्लंघन किया जाता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आयेगा। -
बलरामपुर 01 जून : नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत अमडीहा में होम क्वारेंटीन रखे गये एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने पर 1500 मीटर परिधि क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत कोटराही के एकलव्य आवासीय विद्यालय में क्वारेंटीन रखे गये 03 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव जाने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील बलरामपुर के ग्राम पंचायत बरदर क्वारेंटीन सेंटर बालक आश्रम में एक व्यक्ति की जांच पॉजीटिव पाए जाने पर 300 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन एवं जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत आरागाही स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटीन रखे गये एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। -
बलरामपुर 30 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री सूरज कुमार सिदार एवं जल संसाधन विभाग के भृत्य श्री सुरेन्द्र सिंह, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक पीएमजीएसवाई के डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री राजेष दास एवं जिला पंचायत मनरेगा के श्री सोनारसी सिंह तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक ग्रेड-03 श्री संदीप एक्का एवं जिला कार्यालय के चैकीदार श्री उदय गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।
-
बलरामपुर 30 मई : भारतीय विषिष्ट पहचान प्राधिकारण के परिपत्र के अनुपालन में कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत् संचालित आधार सेवा केन्द्र एवं स्थाई आधार पंजीकरण केन्द्रों का पुनः संचालन हेतु निर्देषित किया है। सेवा केन्द्रों के संचालन में कोविड-19 नियमावली के सुरक्षा उपायों को दृष्टिगत् रखते हुए किया जाए। जिसमें सर्व आधार केन्द्र अपने मषीनों को सेनेटाईज, स्टाॅफ एवं आवेदक की दूरी एक मीटर, हर पंजीयन/अपडेट के उपरांत बायोमैट्रिक उपकरणों को सेनेटाईज तथा धारा 144 के अनुरूप 4 से अधिक व्यक्ति केन्द्र में जमा न होवें, ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित कर आधार पंजीकरण केन्द्रों का संचालन किया जाए। -
सभी अधिकारी निष्ठा, समर्पण एवं टीम भावना से कार्य करें: कलेक्टर श्री धावड़े
बलरामपुर 29 मई : नवपदस्थ कलेक्टर श्री श्याम लाल धावडे़ ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात् कोविड-19 के लिए की गई तैयारियों तथा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से निष्ठा, समर्पण तथा टीमवर्क के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इनसे जुड़ी व्यवस्थाओं, सुविधाओं को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम लाल धावडे़ ने क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे, बुजुर्गों एवं महिलाओं को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए तथा अधिकारी क्वारंटाइन सेंटरों में खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करें और इस पर होने वाले व्यय के लिए पंजी संधारित करें, ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे। श्री धावड़े ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन हो तथा अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ग्रामीणजनों से बात कर उन्हें विश्वास में लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाना है, ताकि वे इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। वर्तमान में टिड्डी दलों के प्रकोप की संभावनाओं को देखते हुए कृषि अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने खाद तथा बीज भंडारण, पेयजल व्यवस्था, धान उठाव की चर्चा सम्बंधित अधिकारियों से की। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सिलाजु में हुए हृदयविदारक घटना में तीन बच्चियों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रकरण तैयार कर राजस्व संहिता के नियमों के तहत् तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा, अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। -
बलरामपुर 29 मई : कोविड-19 से बचाव तथा नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन की पूरी टीम निरंतर कार्य कर रही है। नवपदस्थ कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा के साथ वाड्रफनगर स्थित विशेष कोविड अस्पताल, विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों तथा अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच एवं नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े ने कोविड 19 के प्रभाव तथा इसकी गंभीरता को देखते हुए सर्वप्रथम कोविड अस्पताल तथा क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया। वाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तरीय विशेष कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी हमारे प्रथम पंक्ति के योद्धा हैं, उनकी सभी आवश्यकता की पूर्ति करना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने रामानुजगंज तथा बगरा स्थित क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी श्रमिक भाइयों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने श्रमिकों से राशन, खाने की व्यवस्था तथा मिल रहे अन्य सुविधाओं के बारे में जाना तथा उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिक हमारे अपने लोग हैं, इनसे स्नेहपूर्ण व्यवहार करना है। क्वारंटाइन सेंटरों में संधारित किये जा रहे पंजीयन का अवलोकन कर श्रमिकों की विस्तृत जानकारी इन्द्राज करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री धावड़े ने जिले से लगने वाले सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम झारखण्ड से लगने वाले कन्हर चेकपोस्ट का निरीक्षण पश्चात्, उत्तरप्रदेश से लगने वाले धनवार तथा मध्यप्रदेश से लगने वाले तुंगवां चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। चेकपोस्टों में आने-जाने वाले वाहनों की जांच, वाहनों की नियमानुसार आवाजाही, स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हांेने चेकपोस्टों पर तैनात स्वास्थ्य एवं सुरक्षाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। -
बलरामपुर 27 मई : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि परियोजना रामचन्द्रपुर के सेक्टर कुर्लूडीह (अ) के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने के लिए महिला स्व. सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। प्रस्ताव हेतु आवेदन पत्र 11 जून 2020 को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय बाल विकास परियोजना रामचन्द्रपुर में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। -
बलरामपुर 27 मई : आजकल कृषि से जुड़ी चर्चाओं में टिड्डी दल के द्वारा विभिन्न राज्यों में फसलों तथा वनस्पतियों को नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। हमारे देश में इस प्रकोप का प्रारंभ राजस्थान से हुआ तथा कीट दल द्वारा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में फसलों को नुकसान पहुंचाते हुये छत्तीसगढ़ राज्य की ओर बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिले के कृषकों द्वारा फसलों में सीमित मात्रा में इस कीट की संख्या देखी है। टिड्डी दल मध्यप्रदेश के मालवा, निमाड़ की फसलों को क्षति पहुंचाते हुए सिंगरौली जिले की ओर बढ़ी है तथा बलरामपुर-रामानुजगंज में टिड्डी दल पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर द्वारा टिड्डी दल के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया है कि वर्तमान में जो टिड्डी दल सक्रिय हैं, उसमें लाखों की संख्या में यह कीट एक साथ विचरण कर रहे हैं तथा जहां इनका आक्रमण होता है, उस स्थान की सम्पूर्ण वनस्पति जैसे खड़ी फसल, वृक्ष की पत्तियां, छाल आदि को खाकर बड़ी मात्रा में क्षति पहुंचाती है।
इस कीट के रोकथाम के लिए कृषकों को सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। जिस जगह पर इस कीट का आगमन हो उस स्थान में कृषकों द्वारा खेतों में तालियां, ढोल, खाली टीन के डिब्बे बजाकर तेज ध्वनि की जाए, जिससे यह कीट फसलों पर नहीं बैठ पायेगा। इस कीट के प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत् निगरानी तथा सामूहिक प्रयास से ही सफलता मिल सकती है। सामूहिक प्रयास का यह अर्थ नहीं है कि लोग एक स्थान पर एकत्र होकर तालियां, ढोल बजाएं। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। टिड्डी दल प्रायः शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य फसलों तथा वनस्पतियों पर बैठता है तथा प्रातः उड़कर अन्य स्थानों में चला जाता है, इस विश्राम अवधि के दौरान यह अत्यधिक मात्रा में फसलों तथा वनस्पतियों को नुकसान पहुंचाता है।
फसलों पर इन कीटों का प्रकोप होने पर रासायनिक कीटनाशी फेनीट्रोथीयोन 50 ई.सी. अथवा क्वीनालफॉस 25 ई.सी. की 1 लीटर दवा को 800-1000 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टर के हिसाब से छिड़काव करें। इसके अतिरिक्त नीम युक्त कीटनाशी की 20-40 मिली मात्रा का 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने से टिड्डीयां फसलों को नहीं खाती है। फसल कटाई उपरांत खेतों में गहरी जुताई करें, जिससे इनके अंडे नष्ट हो जायेंगे। इसके साथ ही कृषकों से यह अपील की जाती है कि इस कीट का प्रकोप होने की दशा में तत्काल इसकी सूचना कृषि विज्ञान केन्द्र अथवा कृषि विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करायें। -
बलरामपुर 27 मई : कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जिला के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्डों में 02 लैब टेक्निशियनों की 03 माह की अस्थाई संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पश्चात् पात्र-अपात्र की सूची तैयार कर ली गई है। अभ्यर्थी पात्र-अपात्र की सूची जिले के वेबसाईट एवं कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। इस संबंध में अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 29 मई 2020 दोपहर 12.00 बजे तक कर सकते हैं। -
बलरामपुर 27 मई : स्वास्थ्य की दृष्टि से कोरोना वायरस के पीड़ित से सम्पर्क तथा संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाए। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 में उल्लेखित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए राजपुर अनुभाग के अन्तर्गत डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भवन पतरातू को क्वारेंन्टीन सेन्टर हेतु अधिग्रहित किया गया है। छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 की धारा 14 के अंतर्गत उल्लेखित है कि किसी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी किसी भी निर्देश की उल्लंघन किया जाता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आयेगा। -
बलरामपुर 27 मई : नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जिसमें जिले के तहसील वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बलंगी के क्वारेंटीन सेंटर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने पर 500 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील कुसमी अन्तर्गत प्री मैट्रिक बालक छात्रावास रामनगर में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन एवं तहसील राजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रनहत के क्वारेंटीन सेंटर कन्या आश्रम में भी एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कंटेनमेंट जोन में दायित्व निर्वहन करने संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिन्हें आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है।
कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंध होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपल जांच आदि की कार्यवाही की जाएगी। एक्टिव सर्विलांस टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। जोन में प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकेटिंग व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के द्वारा की जाएगी। -
बलरामपुर जिले के सामरी स्थित बालक छात्रावास क्वारंटाइन सेंटर में डयूटी पर तैनात आरक्षक के द्वारा खुद को गोली मारने की खबर मिल रही है सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार आरक्षक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए रवाना किया गया है आरक्षक की पहचान महेश सिंह के रूप में किया गया है वह सामरी थाने में पदस्थ था मूल रूप से वह सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र के देवीटिकरा का निवासी है आरक्षक ने खुद को गोली क्यों मारी यह कारण अज्ञात है बताया जा रहा है कि हादसे से पहले वह मोबाइल में किसी से बात कर रहा था.
-
बलरामपुर 26 मई : जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत तेतरडीह, पचावल, चन्द्रनगर एवं लावा के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था जो उचित मूल्य दुकान ग्राम तेतरडीह, पचावल, चन्द्रनगर एवं लावा का संचालन करना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन पत्र 06 जून 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
बलरामपुर 25 मई : संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार एवं विगत वर्षाें में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा और अधिकारियों/कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौन धारण के उपरांत कलेक्टर ने अधिकारियों/कर्मचारियों को हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को शांति का टापू बनाने हेतु संकल्पित होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा तथा अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई मुस्तैद, ईलाकों को किया गया सीलसंक्रमित मरीजों का ईलाज जारी, हालत स्थिर
बलरामपुर 25 मई : सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी कोरोना के नए मामले मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या 07 है। जिनमें से कुल 06 संक्रमितों को अम्बिकापुर एवं 01 संक्रमित व्यक्ति को ईलाज हेतु एम्स रायपुर भेजा गया है तथा समस्त मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। कुल 07 संक्रमित व्यक्तियों में से विकासखंड बलरामपुर, वाड्रफनगर एवं रामचंद्रपुर के 02-02 मरीज तथा राजपुर से 01 मरीज शामिल हैं। सभी संक्रमित व्यक्तियों ने अन्य प्रदेशों या जिलों की यात्रा की थी तथा एहतियात के तौर पर इन्हें क्वाॅरेंटाईन सेंटर और होम आइसोलेशन में रखा गया था। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। सभी संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की जानकारी एकत्र कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्वारेंटिन किया गया है। सील किये गए क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी। इसी क्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा रामानुजगंज में सील किये गये इलाकों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने घोषित कंटेनमेंट क्षेत्रों में शासन के कोविड से बचाव नियंत्रण के गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए विशेष कोविड अस्पतालों में भेज दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है जो व्यक्ति जिले से बाहर प्रवास पर गए थे, वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है वे किसी भी रूप में अन्य व्यक्तियों के संपर्क में न आएं तथा अपने घरों से बाहर न निकलें। कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार क्षेत्रों का दौरा कर जांच तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति अन्य राज्यों या जिलों से आया है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। इस संकट की परिस्थिति में नागरिक अपने दायित्वों का पालन करते हुए शासन का पूर्ण सहयोग करें।
इन इलाकों को किया गया सील
विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जाबर के आश्रित ग्राम मंगरहरा में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बलरामपुर के ही ग्राम पंचायत कृष्णानगर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कृष्णानगर के 600 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत परसडीहा क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने पर परसडीहा के 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 02 के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 400 मीटर क्षेत्र तथा रामानुजगंज के ही आमंत्रण धर्मशाला क्वाॅरेंटाइन सेंटर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उक्त क्षेत्र की 200 मीटर परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। राजपुर के आश्रम कैंपस बांटीडांड़ क्वाॅरेंटाईन सेंटर के 100 मीटर परिधि क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदारों को भी नियुक्त किया गया है। -
बलरामपुर 23 मई : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई है। कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन के इस मुश्किल घड़ी में शासन का किसानों के हित में लिया गया यह फैसला लाभदायक सिद्ध हो रहा है। इस योजना के फलस्वरूप प्रदेश के किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। अन्नदाताओं ने राज्य शासन के इस फैसले की प्रसंशा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस फैसले से किसानों को आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी और कृषि कार्यों के लिये उन्हें ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत ककना के किसान श्री बरन राम पैंकरा को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिला है।
उन्हें प्राप्त होने वाली सहायता राशि 33 हजार 250 रूपये में से प्रथम किश्त के रूप में 8 हजार 728 रूपये की राशि प्राप्त हुई है। श्री बरन राम पैंकरा ने बताया कि धान की बुआई करते समय किसान यही सोचता है कि उसकी फसल अच्छी होगी और उसे अच्छा मुनाफा होगा। किसान पूरी मेहनत और लगन से खेती करता है और उसकी इच्छा यही रहती है कि उसे मेहनत का पूरा फल मिले। धान की खेती करने वाले किसान मंडियों के माध्यम से धान का विक्रय करते हैं और उम्मीद रहती है कि उन्हें फसल का उचित दाम मिलेगा। राज्य शासन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् किसानों को बड़ी राहत देते हुए अपना वादा पूरा किया है। लाॅकडाउन की इस अवधि में राज्य शासन द्वारा किसानों को आर्थिक संकट से उबारने में यह योजना महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
किसान की चिंता परिवार के पालन-पोषण से लेकर आगामी फसल की तैयारी के लिये पैसे जुटाने में रहती है। ऐसे समय में इस योजना ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, इस पहल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। ज्ञतव्य है कि जिले के लगभग 25 हजार 500 से अधिक पंजीकृत किसानों को इस योजना के माध्यम से 21 करोड़ 72 लाख 32 हजार रूपये की राशि किश्तों के रूप में सीधे उनके खाते में प्राप्त होगी। - बलरामपुर 22 मई : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान जिले में अन्य राज्य/जिले से वापस आ रहे मजदूरों को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत् 14 दिवस का ग्राम पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों में क्वारंटाईन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत वार बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों के लिए जोन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 21 के प्रावधानों के तहत् नियुक्त जोन अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये क्वारेंटाईन सेंटरों के लिए विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया गया है। नियुक्त सभी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशन में सौंपे गये दायित्व के अनुसार उनके क्षेत्र अन्तर्गत समस्त क्वारेंटाईन सेंटर का सतत् रूप से निरीक्षण कर आवश्यकतानुरूप व्यवस्थाओं तथा ग्राम अन्तर्गत क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की माॅनिटरिंग व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे। निगरानी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संकुल प्रभारी, सचिव तथा वरिष्ठ कार्यालयों से समन्वय करेंगे।
- बलरामपुर 22 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षात्मक उपायों के तहत् उक्त महामारी के प्रसार को नियंत्रित किये जाने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी मास्क लगाये बिना या उचित तरीके से उपयोग नहीं करने तथा सोशल/फिजीकल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुये पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध 500 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया जावेगा। उक्त कार्य के संपादन/निरीक्षण हेतु श्री अरविंद लकड़ा, अधीक्षक जिला कार्यालय बलरामपुर तथा श्री जयसिंह भारती, सहायक ग्रेड 02 जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर की नियुक्ति की गई है।
-
बलरामपुर 21 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले में स्थित समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.1 (घघ) को आगामी आदेश पर्यन्त तक संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिले के समस्त मदिरा दुकानों के संचालन के समय में आंशिक संशोधन करते हुए अब प्रातः 09.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यकर (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुक्रम में ग्रीन, आरेंज एवं रेड जोन में मदिरा दुकान खोले जाने तथा नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग, पर्सनल डिस्टेंसिंग एवं अन्य समस्त उपायों की पूर्ति मदिरा दुकानों पर सुनिश्चित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले के समस्त विदेशी मदिरा दुकानों को खोलने के संबंध में आदेश जारी किया गया है।