-
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा के मार्गदर्शन में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही तथा चेकपोस्टों में नजर रखी जा रही है। रामानुजगंज स्थित कन्हर चेकपोस्ट में एक ट्रक में अवैध धान लाया जा रहा था। संदेह के आधार पर खाद्य निरीक्षक श्री मंगेश कांत एवं मंडी सचिव श्री सी.पी. गुप्ता की संयुक्त टीम ने ट्रक को जब्त कर धान की जांच की। जांच में पाया गया कि ट्रक क्रमांक आर.जे. 09 जीसी 1696 में 671 बोरी धान लोड कर लाया जा रहा था तथा वाहन चालक के पास से प्राप्त बिल, भाड़ा, चिट्ठी के अनुसार ट्रक में मसूरी धान 671 बोरी (302 क्विंटल) गल्ला दुकान बेल रोड़ ओबरा, औरंगाबाद से नागपुर महाराष्ट्र जा रही थी।
परन्तु जांच में धान काॅमन प्रतीत होने पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री आर.एस. कुजूर से धान का जांच कराया तथा धान का काॅमन धान होना पाया गया। वाहन चालक के पास इस संबंध में किसी भी प्रकार की वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त धान सहित ट्रक पर कार्यवाही करते हुए थाना रामानुजगंज को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्द किया गया है। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् प्रथम चरण में निर्मित 80 गोठानों में व्यवस्था हेतु नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक लेकर गोठानों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पर्याप्त मात्रा में पशुओं की चारा हेतु पैरा संग्रहण के निर्देश दिये। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्रथम चरण में निर्मित सभी 80 गोठानों में पशुओं के चारा हेतु पैरा संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने पशुओं लिए अगले एक वर्ष तक की चारा हेतु पैरा की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये। साथ ही उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जिले में 214 गोठानों पर कार्य किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायत के सचिवों की मासिक बैठक के दौरान गोठान के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आवश्यक सामंजस्य स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर गोठान में महिला समूह के माध्यम से ग्रामीण आजीविका का साधन जुटाना है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ योजना है, अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् चल रहे सभी कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने गोठान के नोडल अधिकारियों से चरवाहों के मानदेय का भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए चरवाहों का मानदेय शीघ्र भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि, पशु, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी से जुड़े सभी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर ने पटवारियों से अपने-अपने क्षेत्र के कृषि उपज मंडी समिति से सम्पर्क कर पंजीकृत कृषकों का रिकार्ड तीन दिवस के अन्दर एकत्रित करने के निर्देश दिये, जिससे किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जा सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि वर्तमान में संचालित प्रत्येक गोठान में एक वर्ष हेतु 70-70 ट्रैक्टर पैरा संग्रहण करना है, अतः सभी सचिव एवं पटवारी इस कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि गोठानों को ग्रामीण आजीविका का केन्द्र बनाने हेतु समूह के माध्यम से गोठानों में जैविक खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी एवं बतख पालन हेतु शेड निर्माण कराने की बात कही, साथ ही चारागाह एवं बाड़ी विकास कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गोठान से संबंधित समस्याओं को विकासखण्ड स्तर पर ही निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि नरवा के विकास हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 नालों का सुधार कार्य कार्य होना है। उन्होंने नाला सुधार कार्य से होने वाले फायदे को ग्रामीणों को देने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, उद्यानिकी, कृषि, पशु, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव, पटवारी तथा गोठान से जुड़े कर्मचारी सहित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत से संबंधित विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि धान खरीदी का आज अंतिम दिन है। उन्होंने किसानों को जारी किये गये टोकन का सत्यापन कर धान की खरीदी करने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से अतिक्रमण भूमि का सर्वे, नजूल भूमि के पट्टे वितरण, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने डायवर्सन, विवादित, अविवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए सीमांकन से संबंधित प्रकरणों को अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मान निधि हेतु अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन कराने के साथ ही वन अधिकार पट्टा धारियों को भी किसान सम्मान निधि से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर श्री झा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा के प्रकरणों के निराकरण तथा गोठानों का सामुदायिक पट्टा हुआ है या नहीं इसकी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ली। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था में होने वाली परेशानी को अवगत कराते हुए जिला प्रशासन की ओर से शासन को पत्र जारी करने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से पूर्ण किये गये कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला स्तरीय अधिकारियों से सुपोषण अभियान के तहत् नियुक्त नोडल अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण कर समीक्षा करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे। - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 28 सहकारी समितियों के 37 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 1214609.80 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 113505.60 क्विंटल मोटा धान, 1100604.20 क्विंटल पतला धान एवं 500 एच.एम.टी. धान की खरीदी हुई है। जिसमें मिलिंग हेतु 644170 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 32187.60, रनहत में 29618.80, कुसमी में 39394.40, कामेश्वरनगर में 67122, कोदवा में 8018.40, गोपालपुर में 37300.80, चांदो में 29248, जमड़ी में 42750.40, जोकापाठ (भरतपुर) में 4681.60, डीपाडीह में 10909.60, डोंगरो में 23704, त्रिकुण्डा में 78028, धंधापुर में 32325.40, डौरा में 20944.40, पस्ता में 12540.80, बड़कागांव में 30785.60, बरतीकला में 42998.40, तातापानी में 21569.60, बरदर में 18471.80, बरियों में 40663.20, बलंगी में 21255.20, बलरामपुर में 61738.60, महाराजगंज में 36321.40, भुलसीकला में 14037.60, भंवरमाल में 65470.60, महावीरगंज में 58060.80, रघुनाथनगर में 27291.60, जिगड़ी (बासेन) में 10654.40, राजपुर में 40387.20, रामचन्द्रपुर में 37027.20, रामनगर में 45609.20, बसंतपुर मंे 35211.60, वाड्रफनगर में 44751.80, डिण्डो में 27024, विरेन्द्रनगर में 36673.20, सेवारी में 33270.20 एवं सामरी में 6562.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विगत माह 03 जनवरी 2020 आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक के निर्णयानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरणों का बैंकों को वित्त पोषण हेतु अनुमोदित कर ऋण स्वीकृत हेतु संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया है। सभी हितग्राही संबंधित बैंक में शीघ्र ऋण स्वीकृत करवाकर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर को अवगत करायें। ताकि उद्यमिता प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके एवं समस्त बैंको को निर्देशित किया गया है कि आवेदनों में स्वीकृत प्रदान कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को सूचना दें।
- बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 21 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक महाशिवरात्री का अवकाश पड़ जाने के कारण स्थगित कर दी गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है उक्त मेडिकल बोर्ड की बैठक आगामी 24 फरवरी 2020 दिन सोमवार को आयोजित की जायेगी।
- बलरामपुर : राज्य सरकार की योजना प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को राज्य से बाहर अध्ययन भ्रमण योजना के अंतर्गत पांच दिवस के लिए जिले के 11 मत्स्य पालकों का दल अध्ययन भ्रमण पर पश्चिम बंगाल कोलकाता के लिए रवाना हुये।सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह ने बताया कि विभागीय योजनान्तर्गत जिले के मत्स्य कृषकों को अध्ययन भ्रमण के लिए राज्य के बाहर ले जाया रहा है। भ्रमण के दौरान मत्स्य पालक मछली पालन की नई तकनीकी सीखने के साथ ही कोलकाता केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान में एक्वाकोनिक्स व सीवरेज मत्स्य पालन का अध्ययन व अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि मत्स्य कृषक मछली पालन उत्पादन संबंधी तथा अनुसंधान केन्द्र एवं कोलकाता डायमंड हार्वर के स्थानीय मछली बाजार का भ्रमण करेंगे तथा मार्केटिंग का गुण भी सीखेंगे। भ्रमण के लिए मत्स्य कृषक रामकृत राम, बसंत, उर्सिला, आलोक नाथ, अमृत, प्रदीप, राम अवध, अब्बू प्रकाश, रोशन, कमलेश एवं गौर विश्वास रवाना हुये।इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक बलरामपुर श्री रविशंकर पैंकरा, मत्स्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित मत्स्य पालन उपस्थित थे
- बलरामपुर : विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित ग्राम दहेजवार से कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जिला महिला क्लब की सदस्य सहित युवा वर्ग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर तथा पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ समाप्ति के पश्चात् विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।मैराथन दौड़ पश्चात् कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए 23 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् नरवा संवर्धन की चर्चा करते हुए कहा कि गांव में नरवा संवर्धन के तहत् नालों का विकास कर उसमें बारहमासी पानी की व्यवस्था करना है। कलेक्टर ने पर्यावरण के संतुलन हेतु विद्यार्थियों से पेड़ लगाने एवं पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने को कहा। जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य समाज को नरवा संवर्धन के लिए जागरूक कर नरवा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि नरवा संवर्धन के द्वारा हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रताप दीक्षित ने दौड़ की महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अच्छा जीवन के जीने के लिए अच्छी शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य की जरूरत होती है। उन्होंने प्रतिभगागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ के साथ ही नियमित व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा एवं पानी का उचित उपयोग करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने मैराथन दौड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैराथन दौड़ की शुरूआत करने की प्रेरणा प्राचीन रोम के सैनिक फिडिपीडेस से मिली। जिन्होंने फारस पर रोम की जीत की खबर पहुंचाने के लिए एथेंस तक 26 मील की दौड़ बिना रुके लगाई थी। हालांकि जीत की खबर सुनाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रतिभागियों में प्रथम कुमारी प्रियंका सिह को 01 हजार रूपये, द्वितीय कुमारी पुष्पा को 500, तृतीय कुमारी श्वेता खाखा को 300 रूपये, चतुर्थ कुमारी मंगीता सिंह को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कु. सुकृता सिंह, कु. अंजली कुर्रे, कु. दिव्या सिंह, कु. पूजा सिंह, कु. अमृता सिंह एवं कु. प्रियांशु दास को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम मनोज सिंह को 01 हजार रूपये, द्वितीय अखलेश को 500, तृतीय द्विवेश को 300 रूपये, चतुर्थ संजय पुरी को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सुभाष कुमार, अशोक कुमार यादव, सत्यदीप सिंह, चन्द्र दयाल सिंह, धन सागर एवं विष्णु सिंह को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, उपाध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता, जिला महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना झा, महिला क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, विकासखण्ड स्तरीय युवा वर्ग सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। - बलरामपुर : बलरामपुर विकासखण्ड में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज 18 फरवरी 2020 को किया गया है। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 08 बजे चांदो रोड दहेजवार से प्रारम्भ होगी। उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 10 वर्ष से अधिक की आयु समूह के इच्छुक पुरूष/महिला प्रतिभागी श्री मारकुश कुजूर जिला क्रीडा अधिकारी बलरामपुर मोबाईल नम्बर 9584113737 अथवा श्री राजेश सिंह, सहायक ग्रेड 03 मोबाईल नम्बर 6266983817, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के समक्ष उपस्थित होकर अथवा मोबाईल पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 रूपये, द्वितीय स्थान 500 रूपये, तृतीय स्थान 300 रूपये, चतुर्थ स्थान को 200 एवं पांचवे से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 100-100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। पुरूष वर्ग के लिये 10 किलोमीटर एवं महिला वर्ग के लिये 05 किलोमीटर की दूरी तय की गई है। इस मैराथन दौड़ में प्रथम सथान से लेकर 10वें स्थान तक आने वाले पुरूष/महिला प्रतिभागी ही जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 23 फरवरी 2020 में सम्मिलित होंगे। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित स्थान एवं समय पर अपनान आधार कार्ड/पहचान पत्र लेकर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। - बलरामपुर : लोक शिक्षण संचालनालय सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक श्री के. कुमार ने जिले के शिक्षा विभाग की आवश्यक बैठक लेकर अध्ययन, अध्यापन की स्थिति व बोर्ड परीक्षा की तैयारी की गहन समीक्षा की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए बेहतर परिणाम बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनाकर गंभीर प्रयास करने की बात कही।
पुराना जिला पंचायत के आडिटोरियम भवन में संयुक्त संचालक श्री के. कुमार ने शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक जिला मिशन समन्वयक, सहायक जिला परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी. एवं समस्त स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों तथा प्राचार्यों को आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम रिवीजन कराने के साथ ही प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल कराने के निर्देश दिये।
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त क्लास लगाकर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करायें। श्री कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था पर निगरानी रखने तथा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करने व परीक्षा से पूर्व कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, चिरायु स्वास्थ्य परीक्षण, किचन गार्ड, पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के संविलियन तथा उनके सेवा पुस्तिका संधारण की स्थिति की भी समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। - बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों का चुनाव संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आज संपन्न हुआ। कु. निशा सिंह अध्यक्ष एवं श्रीमती राधादेवी सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गई। पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर एवं सहायक पीठासीन अधिकारी उप संचालक पंचायत श्री चन्द्रमा यादव ने निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदाय किया।
-
बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त शासकीय स्थायी पट्टों को भूमिस्वामी हक प्रदान किया जाना है। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत् नागरिकों को भूमि स्वामी हक प्रदाय करने हेतु शासन द्वारा विस्तृत नियमावली बनाई गई है। इन नियमावली को सरल रूप में नागरिकों को समझाने तथा प्रक्रिया संबंधी समस्त जानकारी साझा करने हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार रामानुजगंज के अनुविभागीय कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने नगर पंचायत के पार्षदों, जनपद सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अजय किशोर लकड़ा ने क्रमानुसार नियमों का पाठ किया।
विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने शासन द्वारा चलाई जा रही राजीव गांधी आश्रय योजना के विषय में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों से बात करते हुये इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें नगरीय क्षेत्रों में निवासरत आम नागरिकों को भूमि स्वामी का हक प्रदाय किया जायेगा। बड़ी संख्या में शहरी आबादी के पास अपने भूमि का मालिकाना हक नहीं था, किंतु अब इस दिशा में सरकार प्रयासरत् है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज ने नागरिकों को फ्री होल्ड कर भूमि के मालिकाना हक दिये जाने संबंधी समस्त जानकारियां देते हुये लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।
उन्होंने कहा कि जारी आदेशानुसार विभिन्न व्यवस्थाओं के माध्यम से पट्टा प्रदान करने संबंधी निर्देश प्राप्त हैं जिसमें गैर रियायती पट्टेदार, रियायती पट्टेदार, भूमि आबंटन, अतिक्रमित भूमि व्यवस्थापन शामिल है। भूमि स्वामी हक प्रदान किये जाने के एवज में निवासरत व्यक्ति से एक न्यूनतम शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में योजना संबंधी होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से जानकारियां दी जा रही हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी अनुविभागीय कार्यालय रामानुजगंज, कार्यालय तहसीलदार रामानुजगंज, नगर पंचायत रामानुजगंज से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री बजरंग गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कौशिक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे। -
नरवा संवर्धन के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
बलरामपुर : प्रमुख सचिव वाणिज्य, उद्योग तथा वन विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने जिला प्रवास के दौरान शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् नरवा संवर्धन के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने चरगढ़ नाला सहित अन्य नरवा संवर्धन योजना का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्माण कार्यों से संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने नरवा संरक्षण के माध्यम से कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों को बढ़ाने, रोजगार निर्माण एवं आय वृद्धि करने हेतु अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा नरवा संवर्धन के अन्तर्गत चरगढ़ नाले के निकटवर्ती क्षेत्रों में किसानों द्वारा चना, गेंहूं, सरसों, मटर आदि फसलों का उत्पादन का अवलोकन किया। श्री पिंगुआ ने नरवा के पानी द्वारा ड्रिप सिंचाई के माध्यम से पपीता, टमाटर, मटर की खेती की रहे किसानों से चर्चा करते हुए इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि नरवा संरक्षण संरचनाओं के निर्माण का उद्देश्य भू-गर्भीय जल का संवर्धन तथा गर्मी के दिनों में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए किसानों को लाभ पहुंचाना है।
धान खरीदी केंद्र बरियों, राजपुर एवं जमड़ी का किया निरीक्षण
जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने शासन के निर्देशानुसार जिले में की जा रही धान खरीदी का जायजा लेने के लिए बरियों, राजपुर एवं जमड़ी स्थित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर किसानों से बात की और टोकन द्वारा उपार्जित धान की मात्रा की जानकारी ली। श्री पिंगुआ ने धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों एवं प्रबंधकों से बात करते हुए कहा कि शासन के वर्तमान निर्देशानुसार 20 फरवरी 2020 तक धान खरीदी की जानी है। समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन तथा बिचैलियों एवं कोचिये धान न बेच पायें, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने धान उठाव में तेजी लाने एवं तौल किये गये धान के संग्रहण उचित रख-रखाव करने के निर्देश दिये। जिला अन्तर्राज्यीय सीमाओं से लगा हुआ है, जिसके कारण बिचैलियों एवं कोचियों के द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्तों से धान के अवैध परिवहन का प्रयास किया जा सकता है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चैकसी बढ़ायी जाए तथा सतत् निगरानी करते हुए आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करें। उन्होंने कहा कि किसानों को जारी टोकनों का पूरी तरह सत्यापन करने के बाद ही धान खरीदी की जाए। धान का नियमानुसार तौल हो तथा कटे-फटे बारदानों का प्रयोग न करें एवं बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में धान बेचने आये किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सरगुजा कमिश्नर श्री इमिल लकड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल, उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत, उप संचालक पशु श्री बी.पी. सतनामी, खाद्य अधिकारी श्री एस. काम्टे, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 6वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समाारेह(लोकरंग 2020) का आयोजन किया गया। लोकरंग कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक श्री देवनंदन दीक्षित एवं शहीद परिजन श्रीमती चन्द्रावती देवी तथा श्री पोलीकार्प खलखो के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत के साथ किया गया। प्राचार्य श्री एन0के0 देवांगन ने अतिथियों का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराते हुये बताया कि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर जिले का एक मात्र महाविद्यालय है जो नैक की ग्रैडिंग प्रक्रिया में शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री देवनंदन दीक्षित ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने शामिल होने का जिक्र करते हुये विद्यार्थियों से आह्वान किया कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहें। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुये कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई से पहले हम सब भारतीय हैं। हमारी रंगों में भारतीयता का रक्त प्रवाहित होता है। प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने युवावस्था में ही महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने को कहा। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रदीप खेस्स ने कहा कि दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधन के बावजूद महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिय प्रयत्नशील है। महाविद्यालय के विकास में अधिक से अधिक जनसहयोग की आवश्यकता है।
अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय, राज्य एवं महाविद्यालयीन स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मुख्यतः कत्थक, करमा, गरबा, पंजाबी, नागपुरी तथा अन्य समूह नृत्य के साथ-साथ एकल एवं समूह गायन-वादन तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर श्री विमल दूबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयगोविंद तिवारी, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - बलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा सभी विभागों से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने एवं जिले के लक्ष्य को पूरा करने संबंधी कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2020 को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है जिसमें जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं/केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/मदरसा/निजी स्कूलों/महाविद्यालयों/तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा एवं छूटे हुये बच्चों को 28 फरवरी 2020 माॅप-अप दिवस को दवा दी जायेगी।
एल्बेंडाजाॅल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी जायेगी। जिला नोडल अधिकारी(एनडीडी) डाॅ. रवि लिंकन बड़ा ने बताया है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी 2020 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 392005 बच्चों(1 से 19 वर्ष) को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, स्कूल, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आम जनता से अपील की है कि 01 से 19 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अपने बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजाॅल खिलायें, जिससे बच्चों को कृमि मुक्त कर बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। - बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के पश्चात् जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव के लिये पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये थे। जिले के समस्त जनपदों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 06 जनपद पंचायतों के पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत् सम्पन्न की। निर्वाचन की प्रक्रिया क्रमशः अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिये नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के साथ शुरू हुई। निर्वाचित सदस्यों ने पहले अध्यक्ष के लिये तत्श्चात् उपाध्यक्ष के लिये अपना मत दिया।
जनपद पंचायत बलरामपुर हेतु अध्यक्ष श्री विनय पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्री भानुप्रताप दीक्षित, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर हेतु अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री बी0डी0 लाल, जनपद पंचायत वाड्रफनगर हेतु अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनपाकर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गुप्ता, जनपद पंचायत राजपुर हेतु श्रीमती अनिता बेक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल, जनपद पंचायत शंकरगढ़ हेतु श्री शिवशंकर सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल तथा जनपद पंचायत कुसमी हेतु श्री हुमंत सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्रा चुने गए। -
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 28 सहकारी समितियों के 37 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 1059453.50 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 102533.60 क्विंटल मोटा धान, 946478.70 क्विंटल पतला धान एवं 441.20 एच.एम.टी. धान की खरीदी हुई है। जिसमें मिलिंग हेतु 625610 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 26160.80, रनहत में 25436.40, कुसमी में 36254, कामेश्वरनगर में 59757.90, कोदवा में 7616.80, गोपालपुर में 27006.40, चांदो में 23171.60, जमड़ी में 36958.40, जोकापाठ (भरतपुर) में 3684, डीपाडीह में 8518.40, डोंगरो में 18216.80, त्रिकुण्डा में 74353.20, धंधापुर में 24874, डौरा में 19097.20, पस्ता में 11954.80, बड़कागांव में 27423.20, बरतीकला में 39297.00, तातापानी में 18422.80, बरदर में 17011.80, बरियों में 28643.20, बलंगी में 9198, बलरामपुर में 53138.20, महाराजगंज में 35872.80, भुलसीकला में 12452.80, भंवरमाल में 59760.60, महावीरगंज में 53911.20, रघुनाथनगर में 22863.60, जिगड़ी (बासेन) में 8733.20, राजपुर में 30351.20, रामचन्द्रपुर में 34987.20, रामनगर में 37625.60, बसंतपुर मंे 31435.60, वाड्रफनगर में 38521.60, डिण्डो में 25410.40, विरेन्द्रनगर में 31361.60, सेवारी में 25739.80 एवं सामरी में 4230.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है। -
समय-सीमा में आवेदन का निराकरण नहीं करने पर अर्थदण्ड
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत् प्राप्त आवेदन का निराकरण समय-सीमा के भीतर नहीं करने पर 04 अधिकारियों-कर्मचारियों को कुल 16 हजार का परिव्यय भुगतान का दण्ड दिया है। विदित हो कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत् आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा भीतर किया जाता है तथा उक्त अधिनियम के तहत् समय-सीमा के बाद आवेदन अनिराकरण की स्थिति में परिव्यय भुगतान दण्ड स्वरूप अधिरोपित होता है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत् अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने के आवेदनों केा समय-सीमा में निराकरण नहीं किये जाने पर 500 रूपये परिव्यय भुगतान का दण्ड दिया है। इसी प्रकार तहसीलदार वाड्रफनगर के द्वारा निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 15 हजार रूपये, तहसील कार्यालय कुसमी के सहायक ग्रेड-03 श्री पंकज भगत के द्वारा निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों का एवं श्री नीरज कांत बंदे द्वारा नाॅन डिजिटल नकल प्रदान के आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण नहीं किये जाने पर क्रमशः 400 रूपये एवं 100 रूपये परिव्यय भुगतान का दण्ड दिया है। उक्त राशि का भुगतान ई-गवर्नेंस सोसायटी कलेक्टर बलरामपुर के खाते में जमा करना सुनिश्चित करने तथा 03 तीन दिवस के भीतर भुगतान नहीं किये जाने के स्थिति में संबंधितों के फरवरी माह के वेतन से कटौती करने के निर्देश दिये हैं। -
आकाशवाणी केन्द्रों, एफएम रेडियो एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों से होगा प्रसारण
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में लोकवाणी का प्रसारण 09 फरवरी 2020 रविवार को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में एक साथ किया जायेगा, जिसका विषय “परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम” है।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को जिले के सभी विकासखण्डों एवं अन्य संस्थानों में सुना जायेगा। उन्होंने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। -
बलरामपुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार धान खरीदी में अनियमितता के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। नोडल एवं सहायक नोडल अधिकरी निरंतर उपार्जन केद्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। उपार्जन केन्द्र कामेश्वरनगर में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी अनुप कुमार गुप्ता को टोकन के सत्यापन कार्य में लगाया गया था। 09 दिसम्बर 2019 को निरीक्षण में पाया गया कि उनके द्वारा धान खरीदी के अन्तर्गत टोकन के सत्यापन कार्य में घोर लापरवाही की गई है। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1)(दो)(तीन) के विपरीत कार्य करने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 उपनियम (1)(क) के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय धान खरीदी केन्द्र भवंरमाल नियत किया जाता है। -
बलरामपुर : जिला स्तरीय गृह आधारित बच्चों के पालकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पुराना जिला पंचायत आॅडिटोरियम भवन में किया गया। कार्यशाला में दिव्यांग बच्चों के पालन पोषण के तौर-तरीकों के बारे में पालकों को जानकारी दी गई। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के देखभाल में पालकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के माता-पिताओं को निरंतर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि उनको दिव्यांग बच्चों के पालन पोषण तथा देखभाल की सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी माता ही उनके प्राथमिक डॉक्टर के समान हैं, इसलिये माताओं को प्रशिक्षित करने से इन बच्चों का जीवन सुरक्षित तथा आसान हो जाएगा। कलेक्टर ने उपस्थित फिजियोथैरेपिस्ट से कहा कि वे अलग-अलग विकासखण्डों में जाकर दिव्यांग बच्चों के माता-पिताओं को प्रशिक्षित करें तथा उनको फिजियोथैरेपी से होने वाले लाभ की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी से दिव्यांग बच्चों के अवस्था में सुधार संभव है, इस लिये पालको को फिजियोथैरेपी के प्रक्रिया की जानकारी दी जाए।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लीलाधर सिंह ने कहा कि बहु दिव्यांग बच्चे अतिसंवेदनशील होते हैं तथा इनको विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, इसके लिए उन्होंने आवश्यक सुझाव भी दिये। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. प्रियंका मसीह ने पालकों को फिजियोथैरेपी की विशेषताओं के बारे में बताया तथा इसके माध्यम से दिव्यांग बच्चों को किस प्रकार लाभ हो सकता है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पालकों के सामने कुछ दिव्यांग बच्चों के साथ फिजियोथैरेपी प्रक्रिया का सदृश्य वर्णन करते हुए दिव्यांग बच्चों के होम केयर की ट्रेनिंग भी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, जिला परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रामप्रकाश जायसवाल, जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी शहनाज अली, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयगोविन्द तिवारी सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
बलरामपुर जिले के ग्राम सेरंगदाग के पास आज शुक्रवार (29 नवम्बर) की सुबह एक बाइक स्कूली बस से जा भिड़ी इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेक्रेट हार्ट स्कूल की बस रोजाना की तरह आज भी बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। तभी सेरंगदाग में एक बाइक बस से आ टकराई जिससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई यह हादसा देख स्कूली बच्चे सहम गए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है खबर लिखे जाने तक मृतको की पहचान नहीं हो पाई थी.