- Home
- छत्तीसगढ़
- जशपुरनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए चार रंग के मतपत्र उपयोग में लाए जाएंगे। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिलापंचायत सदस्य के मतदान के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र का उपयोग होगा। यह जानकारी आज यहां बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल में जिले के 6 जनपदों के मतदान दल के अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान दी गई। बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल के सभाकक्ष सहित विभिन्न कक्षों में मास्टर टेªनर सर्व श्री डी.डी.स्वर्णकार, श्री सुभाष वर्मा, श्री क्षेत्रपाल पटेल एवं श्री पाठक ने मतदान दल अधिकारियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतपेटी तैयार करने, मतदान की प्रक्रिया तथा मतदान पश्चात् मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही मतदान दल अधिकारियों के प्रश्नो एवं शंकाओ ंको समाधान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में मतदान दलों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुव्यवस्थित तरीके से मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के संबंध में अपने-अपने जोन के जोनल अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों से किसी भी तरह की समस्या के निदान के लिए लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने मतदान दल अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के जिम्मेदारी मतदान दल अधिकारियों की है। उन्होंने अधिकारियों को आचार सहिता का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने का आहवान किया।
मास्टर टेªनर्स द्वारा मतदान दल अधिकारियों को मतदान सामग्री की पूरी सूची एवं उसके उपयोग की जानकारी देने के साथ ही मतपेटी तैयार करने, मतदान कराने के बाद मतपेटी शील करने एवं मतगणना के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतपत्र पर मतांकन के लिए दो कम्पाटमेंट होंगे। मतदाता को मतदान के लिए सबसे पहले मतदान अधिकारी क्रमांक 02 द्वारा पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन के लिए मतपत्र दिया जाएगा। जिसे वह प्रथम कम्पांटमेंट में जाकर मतदान करेंगा।
इसके पश्चात् मतदान अधिकारी क्रमांक 03 जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतपत्र जारी करेगा। जिसे वहीं मतदाता कम्पाटमेंट क्रमांक 02 में जाकर मतांकन करने के पश्चात् मतपत्र पेटी में डालेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 कम्पाटमेंट मतदाताओं की सुगमता के लिए बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 3 बज तक होगा। उसके बाद मतगणना होगी। प्रशिक्षण में मतगणना के पश्चात् मतदान दलों को सामग्री वापसी केन्द्र में अलग-अलग कांउटर में क्या-क्या मतदान सामग्री जमा करनी है इसकी भी जानकारी दी गई। -
सूरजपुर
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर *कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक* ने गुड सेमेटिरन जरही निवासी जे.पी.गुप्ता व देवेन्द्र सिंह तथा डायल 108 के कर्मचारी निजाम अंसारी, अब्दुल हक खान, अजय साहू, भरतलाल साहू, सुरेन्द्र जायसवाल, गंगा प्रसाद साहू को सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाने पर उनके अमूल्य सहयोग, सेवा व समर्पण तथा लोगों की मदद के जज्बे के लिए सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदाय किया। परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा समिति सूरजपुर की ओर से जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या ने कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार प्रदर्शन सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने किया तथा मंच का सफल संचालन डीएसपी रामश्रृंगार यादव के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम शिव बनर्जी, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, किशोर केंवट, कपिलदेव पाण्डेय, दीपक पासवान, जमाल फिरदौसी, केश्वर नारायण आदित्य, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, रेडियों प्रभारी व्ही.एस.जादौन, नगर पालिका के कर्मचारी,पुलिस के कई अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, पत्रकारगण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। -
*सूरजपुर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन।*
*कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गुड सेमेटिरन व डायल 108 के कर्मचारियों को किया सम्मानित।**सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने कई आयोजनों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।**यातायात नियमों का पालन कर अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी दे योगदान।* -
क़ादिर रज़वी
जशपुर /बटाइकेलामामला र जिले के कभी रहे आदर्श ग्राम बटाइकेला की है। ग्रामीणों के काफी जद्दोजेहद के बाद बंद पड़ा bsnl टावर चल ही नही दौड़ रहा था और 3G की सेवा भी चालू कर दिया गया था जो कि 4G से ज्यादा स्पीड था पर आप विद्दुत विभाग के द्वारा बिल बकाया होने के कारण लाइन काटे लगभग 1माह हो गया है। लोगो ने अदर नेटवर्क के हर महीने 35 या 45 रुपये के रिचार्ज से छुटकारा पाने के लिए bsnl में पोर्ट करा लिया था अब पावर कट के कारण 1 महीने नेटवर्क गायब है उपभोगता परेशान है।अब bsnl वाले अधिकारी चैन की नींद ले रहे है।और आयी कारण है आज जिओ अपना नेटवर्क बढ़ाता जा रहा है सरकारी की bsnl डूबती जा रही है जहाँ महीनों से नेटवर्क नही होगा तो उपभोगता दूसरी महंगी कंपनी में जाने को मजबूर है। -
जशपुर
जशपुर जिले में पथलगावं बस स्टैंड एक जंक्सन की तरह है जहाँ यात्री चारो दिशा के लिए सफर करते है पथलगावं बस स्टैंड में एक सुलभ शौचालय है जो वर्षों से गंदगी से भारी में यात्री शौच करने को मजबूर है और अगर सबसे ज्यादा अगर मजबूर है तो महिलाए हो रही है यहाँ मनमौजी न्यूनतम 10 रुपये से कम नही लिया जाता और महिलाएं नाक में कपड़े बिना बंधे तो सुलभ काम्प्लेक्स के नज़दीक भी जाना मुश्किल है।शासन प्रशासन के नाक के नीचे स्वछता अभियान का खुला उलंघन अवैध वसूली देखना है तो पथलगावं के शुलभ शौचालय एक बार जरूर जाए।क़ादिर रिज़वी -
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्हीदुर्रहमान के मार्गदर्षन में मतदान कर्मियों, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी (नम्बर 01,02 व 03) का द्वितीय चक्र का प्रषिक्षण जनपद पंचायत ओड़गी का शासकीय बालक हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल ओड़गी में संपन्न हुआ।
प्रषिक्षण में मतदान कर्मियों को गोदरेज टाईप मतपेटी की संपूर्ण जानकारी एवं मतदान के आधे घण्टे पूर्व पेपर सील लगाकर मतदान प्रारंभ करने की कार्यवाही करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान के पष्चात् समस्त मतदान कर्मी जिसमें पीठासीन अधिकारी गणना प्राधिकृत अधिकारी हो जायेगा एवं समस्त मतदान कर्मी गणना सहायक हो जायेंगे। मतदान कर्मियों को सामग्री संग्रहण केन्द्र में उठाने के पूर्व समस्त सामग्रियों की जांच एवं किस किस वार्ड का मतदान कराना है उसका मतपत्र एवं मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एवं अन्य चार प्रतियां प्राप्त कर लेवे नियमानुसार मतदान अधिकारी नम्बर 1 मतदाता का विभिन्न 18 दस्तावेजों के माध्यम से पहचान कर समस्त मतदाताओं को अण्डर लाईन एवं महिला मतदाता में टीक मार्क लगाकर मार्किंग करेंगे एवं अमीट स्याही लगाने का कार्य करेंगा मतदान अधिकारी नम्बर 2 जो ंपंच एवं सरपंच के मतपत्रों के अधिकारी होगा व नियमानुसार संबंधित मतदाता को संबंधित वार्ड का मतपत्र देगा एवं मतदाता सूची की एक प्रति में टीकमार्क भी करेगा। मतपत्र को नियमानुसार खडा एवं आडा मोड़कर घूमते हुए तीर वाला मोहर देंगे एवं कक्ष क्रमांक 1 में मतदान कर मतपेटी में डाल देगा इसके पष्चात मतदान अधिकारी नम्बर 3 के पास जायेगा व मतदाता सूची में संबंधित व्यक्ति के समक्ष राईट के चिन्ह लगायेगा एवं जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र मोड़कर देगा एवं नियमानुसार घुमते तीर का चिन्ह देकर कक्ष क्रमांक 2 में मतदान करायेगा एवं मतपेटी में डालकर मतकक्ष से बाहर चले जायेगा।

मतदान की विभिन्न सात परिस्थितियां का भी वर्णन किया गया एवं मतदान समाप्ति के पष्चात् प्रपत्र 15 मतपत्र लेखा (पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य) का पृथक-पृथक तैयार किया जायेगा एवं मतपेटी खोलकर चादर या दर्री पर समस्त मतपत्रों को निकालकर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का अलग-अलग 50-50 के बण्डल बनाये जायेगे इसके पष्चात संबंधित मतपत्रो की गिनती की जायेगी एवं मतपत्र लेखा प्रपत्र 15 के भाग 2 में मतपत्रों का विवरण कम या अधिक का जानकारी दर्ज की जायेगी। इसके पष्चात वार्ड नं. 1 से मतगणना प्रांरभ होगा एवं उसी तरह सरंपच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की गणना अंत में की जायेगी। गणना परिणाम पंच के प्रपत्र 16 में, सरपंच का 17 में, जनपद सदस्य का 18 में एवं जिला पंचायत सदस्य का गणना परिणाम 19 में नियमानुसार भरकर गणना एजेंट को गणना पर्ची दे दी जायेगी और नियमानुसार पंच के समस्त मतपत्रों को बण्डलिंग करके सीट दो में सील कर दी जायेगी एवं उसी तरह सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य मतपत्रों को गिनकर सीट 3 में चपडा लगाकर सील मोहर कर दी जायेगी। मतदान कर्मियो को परिनियत लिफाफे (निर्धारित 5 लिफाफा) एवं अन्य लिफाफों की जानकारी दी गई। मतदान कर्मियों को गणना पर्ची देना है न की गणना परिणाम। मतपेटी (गोदरेज टाईप) तैयार करने एवं बंद करने की प्रक्रिया भी बताई गई एवं प्रषिक्षणार्थी द्वारा प्रायोगिक तौर से मतपेटी के विभिन्न पहलुओं को भी जाना।उक्त प्रषिक्षण में प्रषिक्षित मास्टर टेªनरों द्वारा विभिन्न कक्षों में प्रषिक्षण विस्तार से दिया गया।
-
अल्प वर्षा में भी किसान सिंचाई के माध्यम से कर रहें उन्नत कृषि
सूरजपुर : सूजरपुर जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के नेतृत्व में जल संवर्द्धन से कृषि उपज में इजाफा करने मनरेगा अंतर्गत प्रयास विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। कई कृषकों को डबरी से लाभांवित कर कृषक उत्पादों में भी वृद्धि की जा रही है। ऐसे कई सफलता की कहानी सूरजपुर के विकासखंडों के कृषकों की जुबानी सुनी जा सकती है। इसी क्रम में सूरजपुर के जनपद पंचायत प्रतापपुर से 34 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सोनगरा में मनरेगा योजना अंतर्गत हितग्राही श्री भोला पिता श्री बसंत की खेतों में डबरी निर्माण कार्य को स्वीकृत किया गया।
रोजी रोटी की आवश्यकता को देखते हुए इनके निजी भूमि पर डबरी निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति राशि 3 लाख, निर्माण कार्य में कुल 1749 मानव दिवस नियोजित करते हुए ग्राम पंचायत के पंजीकृत श्रमिकों के साथ-साथ कृषक श्री भोला को भी रोजगार प्रदान किया गया। खुद कृषक द्वारा अपने डबरी निर्माण में कार्य करने से एक बेहतर डबरी का निर्माण हुआ। जिससे सिंचाई कर आज वह विभिन्न फसलों का उत्पादन कर उन्नत कृषि के साथ विकास की राह पर अग्रसर हुआ है।
कृषक श्री भोला से बात करने पर उन्होंने बताया कि बदलते मौसम और पानी की कमी ने कई किसानों के लिए खेती में मुष्किल खड़ी कर दी है, इतना पैसा भी नहीं रहता कि स्वयं से सिंचाई के लिए साधन उपलब्ध कर सकें, ऐसे में शासन से मिलने वाले इस लाभ के बारे में अन्य कृषकों से जानकारी मिलने और उनकी अच्छी खेती देखकर मैनें भी अपनी भूमि पर डबरी बनवाने का फैसला लिया। फिर मेरी भूमि में महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कुछ समय पश्चात माॅडल डबरी का निर्माण किया गया। अब माॅडल डबरी के पानी से सिंचाई कर कम बारिष होने पर भी मेरे द्वारा खेती किया जा रहा है, जो पहले संभव नहीं था।
खाली जमीन पर डबरी बन जाने से आस-पास के सभी खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो जाता है। जिसमें पानी जमा होने से मैं अपने खेतो की सिंचाई कर समय पर फसलों की पैदावार लेने लगा एवं मछली का भी पालन करने लगा। डबरी के पानी से 1 एकड़ में गन्ना की खेती करता हॅू एवं 2 एकड़ में धान की खेती तथा 2 एकड़ में गेहॅंू की खेती करता हॅूं। डबरी के मेड़ में सब्जी की खेती कर लेता हूॅ। पहले मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पर्याप्त पानी होने से समय पर अच्छी फसलों का उत्पादन हो रहा है। जिससे मुझे प्रति वर्ष लगभग 25 से 30 हजार रू. के अतिरिक्त आमदनी होती है। जिससे अब मै अपने परिवार के जरूरतों को समय पर पूरा कर सकता हूॅं। इस वर्ष मछली पालन किया हूॅं जिससे 50 हजार तक आय होने की उम्मीद है। - TNISसूरजपुर : छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2020 में मतदान के समय निर्वाचकों के प्रतिरुपण को रोकने और उसकी पहचान सुगम बनाने के लिए आदेश जारी किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन एवं तथा उपनिर्वाचन में मतदान केन्द्र पर मत डालने हेतु अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र, बैंक/डाकघर फोटो युक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस, स्वंतत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवी एवं बारहवी की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त विकालांगता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशनकार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र एवं फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार साॅफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा आॅनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी या इस निमित्त प्राधिकृत मतदान अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
- TNIS सुभाष गुप्ता
मेहनत कर अपनी सफलता को हमेषा रखें बरकरार- कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2019-20 12 से 14 जनवरी 2020 तक चल रहे युवा महोत्सव में सूरजपुर जिले की टीमों ने सात विधाओं में अपने उत्कृष्ठ एवं आकर्षक प्रदर्षन से पुरूस्कार प्राप्त किया है। राज्य युवा उत्सव के माध्यम से अपनी कला का छोड़ने वाले विजेता प्रतिभागियों के जिले में लौटने पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी से, वनमण्डलाधिकारी श्री जे0आर0 भगत एवं डिप्टी एम0डी0 वन विभाग की उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों का स्वागत एवं सम्मान कर गर्म जोषी के साथ भेंट की गई। कलेक्टर श्री सोनी ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए भविष्य के लिए और अधिक मेहनत करने को कहा जिससे मिली सफलता को हमेषा बरकरार रखा जा सके।


इस दौरान प्रतिभागी विकासखण्ड प्रतापपुर से अजीत कुमार मृदंगम (15 से 40 वर्ष) में प्रथम स्थान, कमला प्रसाद एवं साथी डंडा नाचा (षैला) (15 से 40 वर्ष) प्रथम स्थान, संतोषी मिंज एवं साथी सरहूल (15 से 40 वर्ष) में प्रथम स्थान, विकासखण्ड ओडगी से अंजूषा एवं साथी सुआ नृत्य (15 से 40 वर्ष) प्रथम स्थान, कु0 करिष्मा राजवाडे़ एवं साथी फूड फेस्टिवल (15 से 40 वर्ष) में द्वितीय स्थान हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल सिलफिली, निर्मला एवं साथी नृत्य (40 वर्ष से उपर) में द्वितीय स्थान विकासखण्ड सूरजपुर, मुन्ना राजवाड़े चित्रकला (40 से उपर) में द्वितीय स्थान हर्राटिकरा सूरजपुर ने विजय हासिल कर सूरजपुर जिले का नाम रोषन किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी शबाबे हुसैन, सीमांचल त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, मोतीलाल सिंह, सुभाष राजवाडे़, सहदेव राम, विजेंन्द्र सिंह, पे्रम सिंधु मिश्रा, धरमपाल रजक, अंजुषा टोप्पो, सेलिना मिंज, समीरा केरकेट्टा, सुषमा कुजूर, पंकज डोंगरे, जनक दास उपस्थित थे। - TNIS सुभाष गुप्तासूरजपुर : नोडल अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई0टी0आई0) सूरजपुर से प्राप्त जानकरी अनुसार प्रशिक्षण सत्र 2019-20 हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रिक्त प्रशिक्षण अधिकारी के विरूद्ध जून 2020 तक के लिए प्रषिक्षण कार्य पूर्ण कराने के लिए मेहमान प्रवक्ता की भर्ती हेतु आवेदन 27 जरवरी 2020 तक आमंत्रित किये गये है।जिसमें संस्था रामानुजनगर में स्मार्ट एग्रीकल्चर के रिक्त 01 पद, इंग्लिस लैंग्वेज एंड कम्यूनिकेषन स्कील के रिक्त 01 पद हेतु भर्ती कि जानी है। इच्छुक उम्मीदवार कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 01 हितग्राही जो विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम गिरवरगंज से मृतिका बीना राजवाडे़ आत्मज कवलसाय जाति रजवार की मृत्यु 18 फरवरी 2019 को कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसकी पिता कवलसाय को चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।

यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा। - रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों विशेषकर बस्तर अंचल के अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों और ग्रामीणजनों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के तहत बस्तर संभाग के सातों जिलों के अंतर्गत घटित 215 प्रकरणों की वापसी हो चुकी है।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के भावनाओं के अनुरूप 8 मार्च 2019 को उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ए.के.पटनायक की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समीक्षा समिति का गठन किया गया था। समिति की पहली बैठक में आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज 313 प्रकरणों की वापसी की अनुशंसा की गयी। इनमें से बस्तर संभाग में घटित 215 प्रकरणों की वापसी हो चुकी है। राजनांदगांव के 98 प्रकरण न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। पटनायक कमेटी की दूसरी बैठक के लिए 197 प्रकरणों की अनुशंसा की गई है, जिन पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बस्तर एवं दुर्ग को निर्देशित किया गया है कि वे आदिवासियों के विरूद्ध यदि कोई प्रकरण हो तो उनकी सूची अनुशंसा सहित पुलिस मुख्यालय को भेजें। -
चार दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है जिले में छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (सीडा) के बैनर तले 13 जनवरी से डॉक्टरो ने ओपीडी का बहिष्कार किया था. डॉक्टरो का कहना है कि मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म किया है बता दें कि अपने 10 सूत्रीय मांगो के लिए 34 चिकित्सकों ने 13 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया था. बता दें कि चिकित्सकों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए नोटिस भी जारी किया था.
- जशपुर : बालक उमा विद्यालय के सभागार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में जिला स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में एवम श्री अखिलेश त्रिपाठी वरिष्ठ वैज्ञानिक रायपुर की अध्यक्षता में प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवम माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में 08 विकासखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे भाषण प्रतियोगिता,निबंध,विज्ञान पहेली,पोस्टर,रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई ।सभी प्रतियोगिताओं में विकास खंड के प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों ने भाग लिया भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग से अध्ययन करें। लगातार अध्ययन से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री अखिलेश त्रिपाठी ने कहा रामानुजन जी के पदचिन्हों पर चलते हुए सभी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ना है। हमारा लक्ष्य है कि जशपुर के विद्यार्थी साइंस अकादमी में पहुचे।
सभी प्रतियोगिताओं में विकास खंड पत्थलगांव ने बाजी मारीभाषण प्रतियोगिता में कुनकुरी की कु.रुक्सार खातून प्रथम रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में पत्थलगांव के ध्रुव गुप्ता प्रथम रहे। रंगोली में मनोरा की सुधा बाई प्रथम रही। चित्रकला में दुलदुला के कैफ अली प्रथम प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता मे कांसाबेल की ईश्वरी चैहान ने बाजी मारी। विज्ञान पहेली मे कुनकुरी के कामेश्वर यादव प्रथम रहे। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जशपुर श्री एम जेड यू सिद्दीकी, बी पी जाटवर, एबीईओ कल्पना टोप्पो, अजय चैबे,सुभाष वर्मा,प्रवीण सिन्हा,सत्यम नायक के साथ अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया
- जशपुर : आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन जशपुर एवं स्कूल शिक्षा विभाग की पहल पर जिले के सभी विकास खंडों में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत विषय आधारित विशेष उन्मुखीकरण एवं कैरियर गाइडेंस कार्यशालाएं लगातार आयोजित की जा रही है। कल इसी क्रम में पत्थलगांव विकासखंड के संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित हुईं, जिसमें पत्थलगांव ब्लाॅक के सभी शासकीय-अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 1199 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि जिंदगी में यदि कुछ पाना है, तो मेहनत करनी होगी। उन्हांेने कहा कि सोच संकल्प और परिश्रम से सफलता का हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरी प्लानिंग एवं आत्म विश्वास के साथ बेहतर रिजल्ट लाने के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य स्पष्ट एवं बड़ा रखें। लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करें। सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि परिस्थितियों की चाहिए। परवाह किए बिना एक अच्छे प्लेयर के रूप में जिंदगी में हर स्पर्धा जीतने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी-कभी जीवन में कभी ऐसा अवसर भी आते हैं जहां हमें असफलता का सामना करना पड़ता है लेकिन यह सदैव स्थाई नहीं होता। सफलता प्राप्त करने के लिए हमें खुद को परफेक्ट बनाने की जरूरत है।
कलेक्टर ने कार्यशाला में बच्चों को महत्वपूर्ण विषयों गणित, विज्ञान,अंग्रेजी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए स्टेपवाईज उत्तर देने एवं प्रस्तुतिकरण पर जोर देने की बात कही, उन्होंने यह भी बताया कि यूपीएससी ,पीएससी एवं अन्य सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में टाइम मैनेजमेंट काफी महत्वपूर्ण होता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजूर ने कहा कि सफलता का कोई रहस्य नहीं होता,इसकी नीवं कर्म पर आधारित होती है। दृढ़ इच्छाशक्ति एवं पढ़ाई के प्रति जुनून से हम बेहतर परिणाम ला सकते हैं। जिले के परीक्षा परिणामों की उत्कृष्टता के लिए वर्कशॉप में उपस्थित प्राचार्यों एवं शिक्षकों को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विभिन्न विषयों को प्राथमिकता क्रम में स्टडी करें। शॉर्टकट अथवा कॉपी पेस्ट करके अच्छे स्कोर हासिल नहीं किए जा सकते।
विशेषज्ञों ने बताया परफेक्ट उत्तर लिखने के आसान ट्रिक्सवर्कशॉप में जिले के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने बोर्ड परीक्षा में छात्रों को अच्छे अंक हासिल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया। अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ शिव प्रसाद राम ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के दिनों में निर्भीक होकर स्टडी करें, एवं बाह्य विचारों को मस्तिष्क में हावी नहीं होने दें एवं विद्यार्थी स्ट्रेस से बचें। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण विषयों जैसे गणित में त्रिकोणमिति, ज्यामितीय सूत्रों के माध्यम से ही सवाल स्टेपवाईज सॉल्व किये जा सकते हैं। गणित के सूत्रों को ट्रिक के माध्यम से समझें। जीव विज्ञान में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरूप को समझते हुए डायग्राम एड कर अच्छे स्कोर हासिल कर सकते हैं, वहीं रसायन शास्त्र विषय में परिभाषा के साथ रासायनिक समीकरण लिखना काफी आवश्यक होता है, केमिकल बॉन्डिंग एवं महत्वपूर्ण रासायनिक अभिक्रियाओं को नोट्स बनाकर बार-बार प्रैक्टिक्स करना चाहिए। परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रस्तुतिकरण काफी अहम होता है, पुनरावृत्ति एवं अस्पष्ट लेखन शैली से बचें एवं पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित शब्द सीमा में पूरा करने का प्रयास करें, शब्दों का चयन एवं लेखन शैली भी बहुत महत्वपूर्ण होता है।
अंग्रेजी विषय में स्पेलिंग त्रुटि एवं ग्रामर पर विशेष ध्यान दें। उत्तर सारगर्भित, प्रमाणिक एवं प्रवाह युक्त हो । प्रश्नों को अटेम्प्ट करने के पूर्व रूपरेखा अवश्य बनाएं एवं व्याख्या करें। उन्होंने कहा कि छात्र विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को अच्छे से नोट्स बनाकर प्रैक्टिस करें। प्री प्लानिंग के साथ विषयों का एनालिसिस कर स्टडी करें। उन्होंने भविष्य में करियर तय करने के लिए भी छात्रों को आवश्यक गाइडलाइंस दिए। कार्यशाला में मनोरा ब्लॉक से अंग्रेजी के एक्सपर्ट टी गोसाई ने बोर्ड एग्जाम में उच्चतम अंक प्राप्त करने का फार्मूला शेयर किया। भौतिकी के एक्सपर्ट सुनील खलखो ने ब्लू प्रिंट पर चर्चा करते हुए भौतिकी के महत्वपूर्ण विषय वस्तुओं को प्रैक्टिक्स करने को कहा एवं अनिल द्विवेदी भौतिकी एक्सपर्ट, श्री यादव ने अंग्रेजी विषय में स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में उच्चतम अंक प्राप्त करने के जरूरी टिप्स एवं मन्त्र दिए। कार्यशाला में एस.डी.एम श्री योगेन्द्र श्रीवास, श्री संजीव शर्मा, बीईओ, एबीईओ, स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। - बलौदाबाजार : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 22 जनवरी बुधवार को बालौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।यह कैम्प जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यमइस प्लेसमेन्ट कैम्प में निम्न कंपनियो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान में रिक्त विभिन्न पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा।
जिसमें नियोजक नवकिसान बायो प्लांटेक बिलासपुर द्वारा सेल्स आफिसर के 26 पद, योग्यता 12वीं पास, वेतन आठ हजार तीन सौ से पंद्रह हजार तक,एचआर आफिसर के 2 पद हेतु योग्यता एमबीए उत्तीर्ण, वेतन बीस हजार तक एवं एग्रीकल्चर आफिसर के 2 पद, योग्यता बीएससी एग्रीकल्चर, वेतन दस से पंद्रह हजार तक देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र बिलासपुर होगा। नियोजक यूरेका फोबर्स लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स ट्रेनी के दस पद, योग्यता 12 वी पास वेतन आठ हजार तक देय होगा।इनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, परिचय पत्रआईडी कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय बालौदाबाजार-भाटापारा में संपर्क भी कर सकते है। -
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्यान थाना क्षेत्र से 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमे से 1 नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है पकड़े गए नक्सलियों में पांडू माड़वी, मुचाकी मुड़ा, मुड़ाराम मरकाम शामिल हैं। इनामी नक्सली पांडू माड़वी DKMS का अध्यक्ष है व अन्य नक्सली मुचाकी मुड़ा(जनमिलिशिया), मुड़ाराम मरकाम (CNM सदस्य) है DRG और जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यह गिरफ्तारी की गई है।
- TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री षिवकुमार बनर्जी ने खाद्य निरीक्षक प्रेमनगर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान दुर्गापुर के जांच के दौरान संचालक ग्राम पंचायत दुर्गापुर द्वारा राषन वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया। जिसमे संचालक का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण (आदेष) 2016 की कंडिका 11(5), 11(9), 11(11), 14(2) एवं 15 का उल्लंघन होने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान दुर्गापुर का आबंटन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेष तक उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन अस्थायी रुप से शासकीय उचित मूल्य दुकान तारकेष्वरपुर को प्रदान किया गया साथ ही संचालक को नोटिस जारी कर जवाब लिया गया है जवाब प्राप्त होने के पष्चात दोषी पाये जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। - TNIS
सूरजपुर : शिक्षा के अधिकार धारा 12 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिषत बी0पी0एल0 परिवारों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग पॉजिटिव बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई है। जिसमें सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2020 से शुरू हो जाएंगे ऑनलाइन आवेदन आप षिक्षा के अधिकार की वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in/RTE -
TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला सूरजपुर में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुशल मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विभिन्न उत्पादन इकाई एवं कुटीर उद्योग प्रारंभ किए गए हैं। महिलाओं द्वारा चैन लिंक फेंसिंग, आरसीसी पोल, पेवर ब्लॉक, मशरूम उत्पादन, मोरिंगा उत्पादन, लाख की चूड़ी, मसाला उद्योग, अचार, पापड़, साबुन, निमाइल, गोबर के दीये, मूर्ति एवं गमला, ई-रिक्शा परिचालन, बोर्ड परिचालन, ट्राइबल मार्ट एवं ग्रोसरी शॉप जैसी कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है इन गतिविधियों से जिले की हजार से भी ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इनके 1 वर्ष से भी कम समय में इन गतिविधियों द्वारा समूह की महिलाओं ने 3.5 करोड़ रूपये से अधिक का व्यवसाय किया गया है। विगत माह राज्य मुख्यालय रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव समारोह में समूह की महिलाओं द्वारा जिले के विभिन्न उत्पादों का विक्रय कर इन उत्पादों की भरपूर मांग को देखते हुए उत्साहित हुई है।
भोपाल में आयोजित होने वाले सरस मेला 15 से 27 जनवरी 2020 हेतु भी जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम शिवनंदनपुर की शिव शक्ति स्व-सहायता समूह की श्रीमती नीलू तिर्की, ग्राम शिवनंदनपुर के शिवगुरु स्व-सहायता समूह की श्रीमती गिरजा सिंह तथा ग्राम कुंजनगर की श्रीमती सावित्री राजवाड़े के द्वारा विभिन्न उत्पादों जैसे मोरिंगा पाउडर, मोरिंगा बेकरी, हस्त निर्मित साबुन, निमाइल, अगरबत्ती, लाख की चूड़ी, गोबर से निर्मित गमला, सुगंधित चावल की बिक्री करने एवं देश भर के 20 राज्यों के विभिन्न जिलों से भोपाल आने वाली स्व-सहायता समूह के विभिन्न उत्पादों को देखने एवं सीखने हेतु 14 जनवरी 2020 को बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल हेतु रवाना हुई है।
-
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर: भटगांव पुलिस ने एक व्यक्ति से 4 हजार 7 सौ रूपये कीमत के नशीली कफ सिरप व टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर से सूचना मिली कि हरिकेश जायसवाल नशीली दवाओं को खरीद-बिक्री करने हेतु छाबड़ा बस से जरही की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को नशीली दवा के कारोबार करने वाले को सर्तकता बरतते हुए घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ जरही बस स्टैण्ड पहुंचे उसी दौरान छाबड़ा बस आकर रूकी, बस में पुलिस टीम को चढ़ते देखकर हरिकेश जायसवाल खिड़की से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने धरदबोचा। पुलिस ने हरिकेश जायसवाल के कब्जे से 210 नग अल्ट्रासेफ टेबलेट, 60 नग प्रोक्सीवेन प्लस, 446 नग स्पास्मो प्रोक्सीविन, 10 नग रेक्सकोप कफ सिरप एवं 05 नग कफरेक्स सिरप कीमत 4 हजार 7 सौ रूपये का जप्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी ग्राम तुलसी, चौकी लटोरी 37 वर्षीय हरिकेश जायसवाल पिता जगमोहन जायसवाल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2014 नशीली दवा बेचने के मामले में जेल जा चुका है। पकड़े गए इन नशीली दवाओं को रेनुकोट से लाकर ग्राम तुलसी, लटोरी व करंजी क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को अधिक दर पर बेचकर लाभ अर्जित करता था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, राजेश यादव, आरक्षक विनोद प्रताप सिंह व नौशाद अहमद सक्रिय रहे। - यातायात नियमों, संकेतकों को ध्यान में रखकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने दी समझाईश।
सूरजपुर: 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन जिले की पुलिस ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को फूल देकर प्रोत्साहित किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने दिए थे जिसके तारतम्य में पुलिस अधिकारियों ने आमजनों तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने हेतु कई सार्थक प्रयास कर रही है।
बुधवार 15 जनवरी को सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने नेशनल हाईवे 43 सूरजपुर के माताकर्ता चैक एवं विश्रामपुर के अम्बेडकर चैक पर हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को फूल देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जन जागरूकता पैदा करने के मकसद से पुलिस ने यह कदम उठाया है।
सीएसपी ने बाईक चालकों को कहा कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए, नशे में गाड़ी न चलाने और ओवर स्पीड के नफा-नुकसान से अवगत कराया। वाहन चलाते समय किसी भी हालात में मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलानी चाहिए, ओवर स्पीड व किसी प्रकार का स्टंट न करें, यातायात नियमों, मार्गों पर स्थापित संकेतकों को ध्यान में रखकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाईश दी। इस दौरान यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एएसआई बृजेश यादव सहित यातायात अमला सक्रिय रहा। -
सूरजपुर : नपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने सुभाष चैक स्थित वन परिसर के स्थानांतरण संबंधित बाधाओं को दूर करने और इस परिसर में बहुआयामी, बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर बनाकर इस एरिया को व्यवसायिक महत्व का बनाए रखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि इस परिसर में करीब 75 से 100 दुकाने होगी साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी और परिसर के तीनो और पर्याप्त चैड़ाई वाली सड़क होगी। यह व्यवसायिक परिसर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
शपथ लेते ही रखेंगे आधारशिला-
नपाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायिक परिसर के निर्माण और स्कूल के उन्नयन कार्य को प्राथमिकता में रखा गया है। सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने नपा टीम को निर्देशित किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो पदभार ग्रहण करने के बाद इन दोनों कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी। - सूरजपुर : सुभाष चैक स्थित 70 वर्ष पुराने इस प्राथमिक पाठशाला को मॉडल के रूप में विकसित करने की सोच के पीछे छिपे कारणों को स्पष्ट करते हुए नपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने बताया कि इसी विद्यालय में उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है। इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थी आज जीवन के ऊंचे मुकाम पर हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद इस विद्यालय को सजाने, संवारने और सुविधाएं विकसित कर शहर का सबसे सुंदर मॉडल स्कूल बना कर इस विद्या मंदिर का कर्ज चुकाएंगे।
- सूरजपुर :आज मकर संक्राति त्यौहार की शुभकामनाएं देने नारी शक्ति ग्राम संगठन की महिलाएं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पास पहुंची। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नारी शक्ति ग्राम संगठन की महिलाओं को मकर संक्रांति की बधाई एवं प्रोत्साहित करते हुए संगठन के द्वारा निर्मित तिल के लड्डू खरीदे और नगरवासियों से भी अपील की है, कि स्थानिय लोगो के बनाएं हुए सामग्रीयों का प्रयोग कर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा बताया कि संगठनों के द्वारा बनाई गई समस्त सामग्री बाहर से आने वाले पैकेट बंद खाद्य सामग्रीयों से कहीं ज्यादा सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण है।
नारी शक्ति ग्राम संगठन ग्राम गिरवरगंज की महिलाओं को जोड़कर बनाया गया है, संगठन की समस्त महिलाएं अपने कार्य के प्रति बहुत ही सक्रिय हैं। संगठन के द्वारा खाद्य सामग्रीयों को निर्माण किया जाता है, जिसमें वर्तमान त्यौहार में तिल के लड्डू, गुड़ पट्टी, तिल पट्टी एवं अन्य सामग्रीयों का निर्माण कर रही हैं। संगठन की ही महिला जुगमुनिया और पार्वती से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि संगठन की सभी महिलाएं कार्य में उनका सहयोग करती हैं, उनके द्वारा आंगनबाड़ीयों में कई बार चिक्की का सप्लाई भी किया गया है, और त्यौहारों में मांग के अनुसार सामग्रीयों का निर्माण करते हैं।





























.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)