- Home
- छत्तीसगढ़
- TNISजशपुरनगर : जशपुर जिले के बगीचा जनपद की ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड क्रमांक 17 के पंच पद का मतपत्र त्रुटिपूर्ण होने की खबर पूरी तरह से भ्रामक है। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विनोद सिंह ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 के प्रत्याशी द्वारा जानबूझकर मतपत्र के त्रुटिपूर्ण होने की अफवाह फैलाते हुए मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपत्र में प्रत्याशियों के नाम अल्फाबेटिकल क्रम में रखे जाते हैं।सीईओ श्री विनोद सिंह ने बताया कि चुनाव चिन्ह आबंटन के दौरान अल्फाबेटिकल क्रम में त्रुटि होने के कारण पंच पद के एक प्रत्याशी के नाम के क्रम एवं चुनाव चिन्ह में त्रुटि हुई थी। जिसे जांच पड़ताल के दौरान उसी दिन सुधार कर संबंधित प्रत्याशी के नाम के क्रम और चुनाव चिन्ह की सूचना उसे पंचायत सचिव द्वारा विधिवत लिखित में दी गई, जिसकी पावती भी ली गई है। पावती पंचायत सचिव के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड क्र 17 के पंच पद का मतपत्र सही मुद्रित हुआ है। वहां चुनाव रूकने की खबर का भी उन्होंने खंडन किया है। श्री सिंह ने बताया कि पण्ड्रापाठ में बिना किसी व्यवधान के त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है।
- सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 लोकतंत्र के महापर्व का पहले चरण का मतदान आज जिले के सूजरपुर विकासखंड के 250 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड भैयाथान के 133 मतदान केन्द्रों पर शांति व निर्विघ्न रूप से चल रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा आज 07 बजे मतदान प्रारम्भ होने से लेकर अभी भी मतदान केन्द्रों का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान केन्द्रों पर पहुॅचें मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर रहें हैं। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए कलेक्टर श्री सोनी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र नमदगिरी, पर्री, झांसी, बसदेई, बसदेई गोंडपारा, सिरसी, भैयाथान एवं सत्यनगर का दौरा कर निरीक्षण किया।

दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 50 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है। अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-पंचायत मतदान के पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 50 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्द्रेषांे पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी से आगामी 9 फरवरी को होगा। इसके लिए ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ विषय पर कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 29 जनवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों और छात्र-छात्राओं से बात करेंगे। -
मतदान शपथ के शब्दों का अनुसरण कर सशक्त लोकतंत्र में निभाएं अपना दायित्व-कलेक्टर श्री दीपक सोनी
मतदान दलों को सामग्री का वितरण पष्चात् कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 का पहले चरण के लिए मतदान आज सूरजपुर विकासखंड एवं भैयाथान विकासखंड में होगा। प्रथम चरण में एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में सूरजपुर एवं भैयाथान में सामग्री का वितरण किया गया। सूरजपुर विकासखंड के प्रथम चरण में चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रतापपुर एवं प्रेमनगर विकासखंड से अधिकारी सूरजपुर आए। कड़ाके की ठंड के बावजूद कर्तव्यस्थ कर्मचारी अपने कर्तव्य में मुस्तैद दिखे।
वितरण स्थल से ही मतदान अधिकारी ड्यूटी लिस्ट प्राप्त कर पीठासीन अधिकारी अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ चेक लिस्ट के माध्यम से मतदान सामग्री का मिलान किये। मतदान दलों को समस्त सामग्री प्राप्त हो चुकी है। मतदान दल सुरक्षा बल के साथ निर्धारित वाहनों में बैठकर मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए जहां वे 7ः00 बजे से 3ः00 बजे तक मतदान संपन्न कराएंगे। सामग्री वितरण में मतदान दलों को एक बड़ी एवं एक छोटी मत पेटी, संबंधित पंचायत का मतदाता सूची, मतपत्र, हरित पत्र मुद्रा, अमिट स्याही, पीतल के शील, घूमते तीरों वाली रबर की मोहर, अभ्यर्थियों की सूची एवं नमूना हस्ताक्षर, मतदान प्रकोष्ठ, आयोग द्वारा प्रदाय पोस्टर, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दस्तावेज कपड़े की थैली के साथ प्रदाय किए गए हैं। मतदान उपरांत प्राधिकृत अधिकारी के देखरेख में मतपत्रों की गणना किया जाएगा। मतदान पश्चात समस्त सामग्री को सेक्टर अधिकारी की देखरेख में सामग्री वापसी संग्रहण स्थल में जमा करेंगे।
बता दें कि सूरजपुर विकासखण्ड में कुल 138871 मतदाता, पुरुष 70084, महिला 68786, अन्य 01 तथा भैयाथान विकासखण्ड में कुल 84328 मतदाता, पुरुष 42275, महिला 42053 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सूरजपुर विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 04 पद के विरुद्ध 31 प्रत्याषी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 25 पद के विरुद्ध 126 प्रत्याषी, सरपंच के लिए 100 पद के विरुद्ध 388 प्रत्याषी, पंच पद के लिए 807 के विरुद्ध 1931 प्रत्याषी तथा भैयाथान विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 02 पद के विरुद्ध 12 प्रत्याषी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 22 पद के विरुद्ध 134 प्रत्याषी, सरपंच के लिए 71 पद के विरुद्ध 309 प्रत्याषी, पंच पद के लिए 584 के विरुद्ध 1624 प्रत्याषी अपनी किस्मत अजमाएंगे।
मतदान शपथ के शब्दों का अनुसरण कर सशक्त लोकतंत्र में निभाएं अपना दायित्व -
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10-20 के अंतर्गत आयोग द्वारा निर्धारित मतदान अवधि का पहला चरण का आज 28 जनवरी को विकासखंड सूरजपुर व भैयाथान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच पद के लिए मतदान किया जाएगा। उक्त संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मतदाताओं से अपिल जारी कर कहा है कि मतदाता दिवस पर मतदान शपथ के दौरान शब्दों को पालन करने की जो शपथ ली गई है।उसके उद्देश्य को सार्थक करने के लिए आज अपने गांव क्षेत्र में स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने आसपास मतदान करने में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद और अपने क्षेत्र में सशक्त लोकतक की पहचान स्थापित करने के लिए अपने दायित्वों का पालन कर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत हासिल हो इसके लिए अपनी जिम्मेदारी व दायित्व का पालन करने के लिए मतदान वाले क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाता से कलेक्टर श्री सोनी ने अपील जारी कर कहां है।
मतदान शांतिपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं चाक-चैबंद-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तथा निष्पक्ष एवं बिना डर और भय के मतदान करने के लिए पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। सूरजपुर विकासखंड में 250 एवं भैयाथान विकासखंड में 133 मतदान केन्द्र बनायें गये है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई ह,ै आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सूरजपुर एवं भैयाथान में होना है इसके लिए सूरजपुर के लिए सभी मतदान केंद्रों के लिए 360 पुलिस जवान एवं भैयाथान के लिए 233 पुलिस जवान सभी मतदान केंद्रों में तैनात रहेंगे। 124 पुलिस पेट्रोलिंग की टीम पेट्रोलिंग करेगी तथा 36 पुलिस बल नाकाबंदी में तैनात रहेंगे सुरक्षा को देखते हुए रिजर्व मतदान दलों के लिए भी भैयाथान के लिए 25 और सूरजपुर के लिए 15 पुलिस बल मौजूद रहेंगे। जोनल अधिकारियों के साथ सूरजपुर के लिए 27 और भैयाथान के लिए 09 पुलिस तैनात रहेंगे। जरूरत को देखते हुए थाना रिजर्व पुलिस की व्यवस्था की गई है इसमें सूरजपुर के 28 और भैयाथान के लिए 21 पुलिसकर्मी थाना में रिजर्व रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न स्थानों में भेजे जाएंगे।
निर्वाचन सामग्री के वितरण के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मतदान दल का उत्साहवर्धन कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
निर्वाचन सामग्री वितरण के पष्चात कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने निर्वाचन कार्य के लिए रवाना हो रहे, प्रत्येक मतदान दलों से प्रत्येक बस में जाकर मिले और निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्विघ्न होकर मतदान कराने के लिए कहा साथ ही दलों का उत्साहवर्धन करते हुए सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये सभी मतदान दलों को शुभकामनाएं दी तथा हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों के वाहनों को रवाना किया।मतदान दल के रवानगी के समय जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री के.पी.साय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एस डी एम शिव कुमार बनर्जी, तहसीलदार सूरजपुर श्री नंदजी पांडेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज अपर कलेक्टर श्री केपीसाय एवं एस एन मोटवानी की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं सम्बोधित करते हुए बताया कि कार्यालय में कार्य करने वाला प्रत्येक कर्मचारी बहुत महत्वपूर्ण कार्यो का निर्वहन करता है, इसके लिए लगन से मन लगाकर कार्य करने कहा और बताया कि जनता अपना टैक्स देती है, जिससे हमें प्रतिमाह वेतन प्राप्त होता है, इस लिए हमारा कर्तव्य है, कि हम जन हितार्थ कार्य करें और अपने कार्यो का निर्वहन ईमानदारी से करें। इस समय कर्मचारियों ने देष भक्ति गीतों और शायरी से वतन के वीरों को याद किया और गणतंत्र दिवस की खुषियां बांटी। कार्यक्रम में एस.डी.एम श्री षिव कुमार बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीर्दुहमान एवं जिला के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

-
जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
सूरजपुर : जिला मुख्यालय सूरजपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में आज 26 जनवरी 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस मुख्य समारेाह प्रातः 09 बजे मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के मंत्री स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सहकारिता विभाग डाॅ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम ने गणतंत्र दिवस के रंगारंग समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश-भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन के साथ आज विपरीत परिस्थितियों व जनहितार्थ योजनाओं में अपनी भागीदारी स्वास्थ्य, षिक्षा, सुरक्षा, सेवाएॅ जैसी अन्य कार्यो में कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा प्रारंभ की गई पहलो में उत्कृष्ठ भागीदारी देने वाले आम जनों सहित लोक सेवकों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने गणतंत्र दिवस के समारोह में उत्साह के साथ षिरकत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़। तत्पष्चात् परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो द्वारा तीन चक्र में हर्ष फायर किया गया।
हॉर्स फायर एवं मार्च पास्ट का हुआ भव्य प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस में 12 प्लाटून कमांडर की अगुवाई मे हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट का भव्य प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर श्री भूपेंद्र सिंह कुर्रे, रक्षित आरक्षक, ट्वेसी कमांडर श्री विनीत पाण्डेय उपनिरीक्षक, प्लाटून न0 01 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी श्री बालसाय भगत उपनिरीक्षक, प्लाटून नंबर 2 जिला पुलिसबल पुरुष श्री षिवकुमार खुटे उप निरीक्षक, प्लाटून नंबर 3 जिला पुलिस बल महिला सुश्री सुनीता भारद्वाज उप निरीक्षक, प्लाटून नंबर 4 नगरसेना पुरुष श्री कीर्ति केश्वर जांगड़े उपनिरीक्षक, प्लाटून नंबर 5 नगरसेना महिला सुश्री आराधना बनोदे उप निरीक्षक, प्लाटून नंबर 6 एनसीसी अनिकेत कुशवाहा, प्लाटून नंबर 7 बालक स्काउट गाइड अविनाश शर्मा, प्लाटून नंबर 8 गर्ल्स सुधा देवांगन गाइड कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्लाटून नंबर 9 नवोदय स्काउट अजय सिंह, प्लाटून नंबर 10 एसपीसी बालक विजेंद्र सिंह बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्लाटून नंबर 11 एसपीसी आंचल साहू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्लाटून नंबर 12 बैंड पार्टी कुमारी रश्मि गुप्ता नवोदय विद्यालय द्वारा आकर्षक एवं सुंदर मार्च पास्ट किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह 2020 उत्कृष्ट परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिए गए पुरस्कार परेड की अच्छे संचालन के लिए मुख्य परेड कमांडर श्री भूपेंद्र सिंह कुर्रे रक्षित निरीक्षक को प्रथम पुरस्कार एवं परेड उपकमांडर श्री विनित पांडे उप निरीक्षक को परेड के अच्छे संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया।
पुलिस परेड में नगरसेना पुरुष को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल पुरुष को द्वितीय पुरस्कार एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनीं को तृतीय पुरस्कार दिया गया। छात्र-छात्रा परेड के लिए प्रथम पुरस्कार एसपीसी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर को प्रथम पुरस्कार दूसरे पुरस्कार एनसीसी एवं तृतीय पुरस्कार बालक स्काउट गाइड को प्रदान किया गया।
विभिन्न विभागों का झांकी का प्रदर्शन किया गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों से झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसमें वन विभाग से जंगल तोर महिमा हे अपार, महिला बाल विकास विभाग से पोषण अभियान एनीमिया एवं सुपोषण, आदिम जाति विकास विभाग से आदिवासी नृत्य संस्कृति सुआ नृत्य का प्रदर्शन, कृषि विभाग किसानों की निरंतर विकास, जिला उद्योग विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग से दुग्ध उत्पादन, शिक्षा विभाग से ई-लाइब्रेरी के संबंध में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल ही जीवन है, विद्युत विभाग अक्षय ऊर्जा क्रेेड़ा विभाग से सोलर पंप, उद्यानकी से बाड़ी विकास, स्वास्थ्य विभाग से सुगम स्वस्थ सूरजपुर, एसईसीएल बिश्रामपुर से अवैध कोयला खनन पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग को प्रथम स्थान, आदिवासी विकास विभाग को द्वितीय स्थान, स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसे पुरस्कार प्रदान किया गया।
पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ
26 जनवरी के अवसर पर पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का परेड ग्राउंड में आकर्षक एवं मोहक प्रदर्शन का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया है जो सभी का मन मोह लिया जिसमें पीटी प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, सांस्कृतिक कार्यक्रम हाॅलीनूर पब्लिक स्कूल महगवां, कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर, सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर एवं बैगपाइपर बैंड प्रदर्शन एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर की ओर से प्रदर्शन किया गया। जिसमें पीटी प्रदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई को प्रथम पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर को द्वितीय पुरस्कार एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय षिवप्रसादनगर को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को किया गया सम्मानित स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ0 टेकाम ने जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया -
दुर्ग पुलिस ने नकली नोट छापने व उससे सौदा करने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी अनुसार आरोपी अहमद नगर वार्ड 22, कैंप-2 निवासी सलमान अंसारी अपने घर में नकली नोट छापता था और उस नकली नोट को मार्केट में खपाता था. आरोपी ने नोट छापने का तरीका एक टीवी सीरियल देखकर अपनाया था.
इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक शख्स ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया आरोपी सलमान अंसारी उन लोगों को अपना शिकार बनाता था जो ओएलएक्स पर विज्ञापन देते थे. ऐसा ही एक विज्ञापन सेक्टर-2 निवासी इंजानियरिंग की छात्रा ने अपने मोबाइल को बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था आरोपी ने छात्रा से संपर्क करके उसे नकली नोट थमाकर मोबाइल फोन खरीद लिया छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की. भिलाई नगर के थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि उसने हैदराबाद में टीवी चैनल में नकली नोट कैसे बनाते हैं देखा था. इसके बाद वो घर पर कलर प्रिंटर्स लाया, उसमें असली नोट को स्कैन कर 500 नोट की हुबहू प्रिंट निकालने लगा. इस रकम का उपयोग वो ओएलएक्स एप पर विज्ञापन से हुए सौदे में करता था. - TNISजशपुरनगर : जशपुर जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही जगह-जगह देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक, सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करने के साथ ही लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने रणजीता स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों से लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन तथा संविधान की मर्यादा को बनाए रखने का आग्रह किया। मंत्री श्री भगत ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर जशपुरनगर को धूम्रपान मुक्त शहर की घोषणा की और इसके लिए जिला प्रशासन सहित नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। यहां यह गौरतलब है कि जशपुरनगर प्रदेश का पहला धूम्रपान मुक्त शहर बन गया है।
प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और समारोह में उपस्थित अपार जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। समारोह में शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए गए। गणतंत्र दिवस अमर रहे का नारा लिखे रंग-बिरंगे, गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून द्वारा हर्ष फायर के साथ ही राष्ट्रपति जी के जय का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंट मुलाकात की और उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूलों एवं नर्तक दलों को अपनी ओर से 5 हजार का नगद पुरस्कार देने के साथ ही स्वेच्छानुदान मद से सभी सांस्कृतिक दलों को 15-15 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की।

गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन ने किया। परेड टूआईसी का दायित्व उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिदार ने निभाया। समारोह में नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार व्यायाम प्रदर्शन तथा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुति दी गई। शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई। इस मौके पर जशपुर जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोकनर्तक दलों द्वारा गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर उत्कृष्ट सेवा एवं उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मचारियों सहित खेल संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, नगरपलिका अध्यक्ष श्री नरेशचन्द्र साय, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्मप्रसाद पाण्डेय, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दूल जाहिद कुरैशी, सीजीएम श्री मनीष दुबे, विधिक सेवा के सचिव श्री अमित जिंदल सहित अन्य न्यायाधीशगण, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एडिशनल एसपी उनैजा खातून अंसारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हीरूराम निकुंज, समाजसेवी सर्व श्री पवन अग्रवाल, अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, योगेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डाॅ. विजय रक्षित, प्रोफेसर श्री राठिया एवं बीईओ श्री एमजेडयू सिद्दीकी ने किया।
सीआरपीएफ बटालियन को प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शानदार मार्चपास्ट के लिए सीनियर वर्ग में सीआरपीएफ की 81वीं बटालियन को प्रथम पुरस्कार मिला। मार्चपास्ट में द्वितीय पुरस्कार जिला महिला पुलिस सेल को तथा तृतीय पुरस्कार नगरसेना की प्लाटून को मिला। जूनियर वर्ग में एमएलबी की एनएसएस प्लाटून ने प्रथम, संत जेवियर हिन्दी स्कूल के प्लाटून को द्वितीय तथा बालक स्कूल की एनसीसी प्लाटून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। परेड में 13वीं बटालियन बी कम्पनी, दसवीं बटालियन बी कम्पनी,एनईएस काॅलेज, गाईड बालक स्कूल के स्काॅउट प्लाटून, सरस्वती शिशु मंदिर सेंट जेवियर शान्ति भवन अंग्रेजी स्कूल क्रीडा परिषर के अलावा सेंट जेवियर शान्ति भवन स्कूल की बैण्ड प्लाटून ने भी भाग लिया।
सांस्कृतिक में साउथ प्वाइंट, एमएलबी एवं एनईएस काॅलेज को प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह में नगर की 12 शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं सहित 6 लोकनर्तक दलों ने देश भक्ति एवं लोकसंस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। चार वर्गों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्राथमिक वर्ग में साउथ प्वाइंट स्कूल को प्रथम, हाईस्कूल/हायरसेकेण्डरी वर्ग में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल ने प्रथम तथा महाविद्यालयीन वर्ग में एनईएस काॅलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनर्तक दल में कांसाबेल के दल को प्रथम, भूमतेल को द्वितीय तथा कोमड़ो के नर्तक दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा विभाग और राजीवगांधी मिशन की झांकी प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग और राजीवगांधी शिक्षा मिशन की संयुक्त झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। आदिमजाति कल्याण विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा समाज कल्याण की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। गणतंत्र दिवस समारोह में 24 विभागों अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपब्धियों के प्रदर्शन के लिए आकर्षक झांकी निकाली गई। - जशपुरनगर : जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्राणशंकर मिश्रा के आवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।जशपुरनगर के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मिश्रा वृद्धावस्था एवं अशक्तता के कारण गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में नहीं आ सके थे। रणजीता स्टेडियम में मुख्य समारोह के बाद प्रभारी मंत्री श्री भगत करबला चैक जशपुर नगर स्थित श्री मिश्रा के आवास गए एवं उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर विधायक श्री विनयभगत, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उनके साथ थे।
-
कलेक्टर ने धान खरीदी के अंतिम दिनों में समिति प्रभारियों की ली बैठक
सूरजपुर : आज संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं अपर कलेक्टर श्री एस एन मोटवानी की उपस्तिथि में धान खरीदी के अंतिम दिनों में खरीदी सुचारू रूप से करने धान खरीदी समितियों के प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने समिति प्रभारियों से धान खरीदी की जानकारी लेते हुए आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए बताया कि धान खरीदी 15 फरवरी 2020 तक की जानी है, जिसमें अब कुछ दिन ही शेष हैं, अंतिम दिनों में कोचिये एवं बिचैलियें अत्यधिक सक्रिय हो जाते हैं, इस हेतु खरीदी केन्द्रों में नियुक्त किये गये विषेष माॅनिटर्स को सतत् निगरानी करने कहा साथ ही धान खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को वास्तविक किसानों की आड़ में धान खपाने वालो से सतर्क रहने कहा। उन्होंने बताया कि वास्तविक किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखते हुए उनकी आड़ में धान खपाने वालों पर कार्यवाही किया जाना है, और इसके लिए कटाये जाने वाले टोकन का सत्यापन कराने पटवारियों को निर्देषित किया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी समिति प्रभारियों के कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवम् सतर्कता बरतते हुए कार्य करने कहा। समिति के माध्यम से जो किसान प्रोत्साहित होकर गोठानों में पैरादान कर रहें हैं उन्हें पुरस्कृत करने कहा ओर विशेष माॅनिटरों को किसानों को अधिक से अधिक मात्रा में गोठानो में पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित करने निर्देश दिया, इसमें उन्होंने किसानों पर किसी प्रकार का दबाव ना बनाने कहा है। बैठक में खाद्य विभाग, जिला विपणन संघ, सहकारी संस्थाएं एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी व कर्मचारी तथा सभी धान खरीदी समितियों के प्रभारी एवं नियुक्त किए गए विशेष मॉनिटर्स उपस्थित थे। - रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश में 25 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आज यहां मंत्रालय महानदी भवन के पिरामिट गेट पर मंत्रालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने शपथ दिलायी कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
- दोनों जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 31 को मतदान
जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत 31 जनवरी को दुलदुला एवं कुनकुरी जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की स्थिति पर निगरानी के लिए 18 जोनल अधिकारी तैनात किए हैं। जनपद पंचायत दुलदुला में 7 और कुनकुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 11 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए है। ये जोनल अधिकारी मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान को सम्पन्न करने के बाद मतगणना सारणीकरण की रिपोर्टिंग निर्वाचन कार्यालय को करेंगंे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुलदुला के चाम्पाटोली जोन के लिए विकासखंड स्त्रोत केंद्र के मिशन समन्वयक श्री दीपेंद्र कुमार सिन्हा को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कस्तूरा जोन के लिए श्री हेमंत कुमार नायक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बांगुरकेला जोन के लिए श्री मार्टिन खलखो, विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला जोन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के उपयंत्री श्री अजय बंजारे, करडेगा जोन के लिए वन क्षेत्रपाल श्री आर आर चैहान तथा हल्दी मुंडा जोन के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एफ आर बर्मन को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उपयंत्री श्री प्रमोद कुमार महतो को रिजर्व जोनल अधिकारी बनाया गया है।
विकासखंड कुनकुरी के नारायणपुर जोन के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के श्री रघुराज चैहान, बासनताल जोन के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के श्री एन.के.महतो, केराडीह जोन के लिए जनपद पंचायत के उप अभियंता श्री संतोष कुमार ठाकुर, रायकेरा जोन के लिए उप अभियंता श्री एल्फीज विराज लकड़ा, गिनाबहार जोन के लिए उप अभियंता श्री एसएस पैकरा, कलीबा जोन के लिए श्री लेयोस खेस्स, पकरीकछार जोन के लिये उप अभियंता श्री आई बड़ा, हर्राडांड जोन के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री फ्रांसिस लकड़ा, खारीझरिया जोन के लिए उप अभियंता श्री देवार्चन मालाकर को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर तथा सहायक विकास अधिकारी श्री दीपक मिंज को रिजर्व में रखा गया है। - जशपुरनगर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत आज 25 जनवरी को बगीचा, कुनकुरी एवं नगरपंचायत कोतबा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण एवं सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री रात्रि 8 बजे जशपुर आंएगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगें। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रभारी श्री भगत ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे प्रभारी मंत्री नगरपंचायत बगीचा, अपरान्ह 3 बजे नगरपंचायत कुनकुरी तथा संध्या 5 बजे नगरपंचायत कोतबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं सम्मेलन कार्यक्रम मंे भाग लेने के बाद जशपुर आएंगे। -
तीन माह के लिए लाईसेंस भी रद्द करने का प्रावधान
जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में बीते दिनों यातायात सप्ताह के अवसर पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिंदल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को नवीन संशोधित मोटर यान अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धारा 194-क के अनुसार आर.सी. में विहित सीमा से ज्यादा सवारी ले जाने पर प्रति अतिरिक्त सवारी पर 200/- प्रतिदर से जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
उक्त वाहन आगे तब तक नही ले जाया जायेगा, जब तक उससे विहित सीमा से ज्यादा सवारी नही हट जाती। नवीनतम अंतःस्थापित धारा 194-ख के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत वाहन को छोडकर बिना सीट बेल्ट पहने मोटर वाहन को चलाना या उसमें किसी ऐसी सवारी को ले जाना जो सीट बेल्ट नही पहने है या सुरक्षात्मक उपाय का पालन किये बिना 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो को मोटर वाहन में ले जाने पर एक हजार रूपये के दण्ड का प्रावधान किया गया है। नवीनतम अंतःस्थापित धारा 194-ग के अनुसार दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ले जाने पर 1000/- के जुर्माने का दण्ड हो सकेगा तथा तीन माह तक लायसंेस रद्व भी हो सकता है। धारा 194-घ के अनुसार बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर 1000/- के जुर्माने का दण्ड हो सकेगा तथा तीन माह तक लायसंेस रद्द भी हो सकता है। धारा 194-ड के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आपात के लिए प्राधिकृत वाहन को या फायर सर्विस वाहन या एंबुलेंस को रास्ता न देने पर छहः माह के कारावास या एक हजार रूपये के जुर्माने या दोनो का दण्ड हो सकता है तथा वाहन चालको को इंडीकेटर पास करके ही वाहन को मोडना चाहिए। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री सौरभ चन्द्राकर, अन्य स्टाफ, बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। -
26 जनवरी को होंगे रंगारंग कार्यक्रम
जशपुरनगर 24 जनवरी 2020/ जशपुरनगर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल आज सुबह रणजीता स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेष कुमार महादेव क्षीरसागर ने मुख्य अतिथि की भूमिका में निभाई। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, एसडीएम श्री दशरथ राजपूत सहित सभी विभागांे के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंतिम रिहर्सल में कुल 15 प्लाटूनों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन तथा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।यहां यह उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में होगा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम रिहर्सल के दौरान प्रत्येक कार्यक्रम का अवलोकन करने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्राउण्ड की साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच एवं बैठक व्यवस्था, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का अवलोकन किया।26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्यसमारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्यअतिथि द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी किया जाएगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जाएगा। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बड़ी सहजता एवं आत्मीयता से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आए परेड एवं संस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले एनसीसी, स्काउट गाइड, स्कूली बच्चों के बीच आकर परेड करने एवं संस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले बच्चों को बधाई दी एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साहवर्धन कर सभी बच्चों को बधाई देते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साहवर्धन कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने स्कूली बच्चों के बीच जाकर अच्छा पढ़ाई कर देश की सेवा करने कहां और जोर देते हुए इसी तरह इसी जोश और उमंग से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों को देश की सेवा के लिए पुलिस विभाग में आने के लिए कहा। कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर सभी बच्चे उत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर की उपस्थिति में आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर ने इस दौरान आकर्षक मार्च पास्ट, हर्ष फायर, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला मुख्यालय सूरजपुर मे गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2020 का मुख्य समारोह बालक हायर सेकेण्डरी स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह केे अनूकुल हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां, ग्राउण्ड की साफ-सफाई रंग-रोगन, मंच की व्यवस्था, स्टेडियम में परेड मार्च के लिए लाइन अप, परेड रिहर्सल, आकर्षक मार्च पास्ट, सामूहिक योग प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए फाइनल रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर जो कमियां नजर आई उन कमियों को दूर करने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को परेड में जिला पुलिस बल, शस्त्रबल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाईड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं सहित कुल 12 प्लाटून शामिल है जिनके द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्षन किया गया। राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की बैंड पार्टी ने परेड रिहर्सल किया।
बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु करीब 150 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंच की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी गतिविधियों के बारे में, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। परेड के कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे एवं टूआईसी एसआई विनित पाण्डेय होंगे। पुलिस अधीक्षक ने परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को परेड़ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि परेड आकर्षक एवं उत्तम हो।इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, एसडीएम शिव कुमार बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, ई0ई0 कार्यपालन अभियंता श्री एस0के0 विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल संयोजक श्री अशोक उपाध्याय द्वारा किया गया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 03 हितग्राही जो विकासखण्ड भैयाथान ग्राम कटिंदा से मृतक नोहर सिंह आत्मज देवचंद जाति कंवर की मृत्यु 12 अगस्त 2019 को आकाषीय बिजली के गाज गिरने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नि उमावती को, विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम कोट से मृतका पीयनसू आत्मज सोमार साय जाति उरांव की मृत्यु 14 अप्रैल 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता सोमार साय को, विकासखण्ड प्रतापपुर ग्राम जरही से मृतिका ज्योति रानी पटेल आत्मज देवेन्द्र प्रसाद पटेल जाति कुर्मी की मृत्यु 23 दिसम्बर 2013 को गैस के आग से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारीस उसकी पति देवेन्द्र प्रसाद पटेल को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।
- सूरजपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 जनवरी 2020 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ की थीम पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मैराथन दौड़ से किया गया। जिसमें कुमारी खुशबू श्याम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में कुमारी किरण साहू, पैदल चाल में प्रथम कुमारी पूनम सिरदार, जलेबी दौड़ में भी पूनम सिरदार कुर्सी दौड़ तुलेश्वरी, बोरा दौड़ रुबानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पिट्ठूल, कबड्डी, खो-खो, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं सहित जागरूकता रैली आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियाँ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बाल विवाह एवं अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए बालिकाओं का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षक गुलाब यादव, अरुण व्दिवेदी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी उर्मिला सिंह रासेयो स्वयं सेवक रोहित, विवेक, लल्लू राज, मुन्नी, खुश्बू, संजना, सोनकुमारी, सोनमेत आदि उपस्थित रहे। - सूरजपुर : सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बड़ी सहजता एवं आत्मीयता से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आए परेड एवं संस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले एनसीसी, स्काउट गाइड, स्कूली बच्चों के बीच आकर परेड करने एवं संस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले बच्चों को बधाई दी एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साहवर्धन कर सभी बच्चों को बधाई देते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साहवर्धन कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने स्कूली बच्चों के बीच जाकर अच्छा पढ़ाई कर देश की सेवा करने कहां और जोर देते हुए इसी तरह इसी जोश और उमंग से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों को देश की सेवा के लिए पुलिस विभाग में आने के लिए कहा। कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर सभी बच्चे उत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए। - कलेक्टर, एस0पी0 ने परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया अवलोकनसूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर की उपस्थिति में आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर ने इस दौरान आकर्षक मार्च पास्ट, हर्ष फायर, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला मुख्यालय सूरजपुर मे गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2020 का मुख्य समारोह बालक हायर सेकेण्डरी स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह केे अनूकुल हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां, ग्राउण्ड की साफ-सफाई रंग-रोगन, मंच की व्यवस्था, स्टेडियम में परेड मार्च के लिए लाइन अप, परेड रिहर्सल, आकर्षक मार्च पास्ट, सामूहिक योग प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए फाइनल रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर जो कमियां नजर आई उन कमियों को दूर करने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को परेड में जिला पुलिस बल, शस्त्रबल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाईड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं सहित कुल 12 प्लाटून शामिल है जिनके द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्षन किया गया। राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की बैंड पार्टी ने परेड रिहर्सल किया।
बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु करीब 150 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंच की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी गतिविधियों के बारे में, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। परेड के कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे एवं टूआईसी एसआई विनित पाण्डेय होंगे। पुलिस अधीक्षक ने परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को परेड़ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि परेड आकर्षक एवं उत्तम हो।इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, एसडीएम शिव कुमार बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, ई0ई0 कार्यपालन अभियंता श्री एस0के0 विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल संयोजक श्री अशोक उपाध्याय द्वारा किया गया। -
रायपुर/नई दिल्ली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार (24 जनवरी) को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राहुल गांधी से मुलाकात किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों, मेयर और पालिका अध्यक्षों के साथ सुबह 11 बजे दिल्ली सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सीएम ने अपनी सरकार के एक साल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पार्टी आला कमान के सामने पेश किया.
- सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्हीदुर्रहमान के मार्गदर्षन में समस्त जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 का मतदान सामग्री संग्रहण एवं मतदान सामग्री वितरण के प्रभारी अधिकारी एवं सहायकों को प्रषिक्षण जनपद पंचयात सभाकक्ष में दिया गया। प्रषिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण के समय विषेष रूप से पंच, सरपंच, जपपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों का मत पत्र देते समय सावधानी एवं पूर्णाक के आधार पर वितरण किया जाए। समस्त सामग्री जो चुनाव के लिए आवष्यक हो एवं लिफाफे जिसमें मुख्य रूप से परिनियत लिफाफा एवं समस्त प्रकार के परिणाम पत्रक (प्रपत्र 16,17,18,19,) एवं मतपत्र लेखा के प्रपत्र एवं गणना पर्ची अवष्य देंवे।सग्रहण के समय यह सावधानी रखी जाए कि काउंटर नम्बर 1 के परिणाम पत्रक, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी अवष्य जांच करके लेंवे। काउंटर नम्बर 2 में मुख्य रूप से परिनियत लिफाफे (निर्धारित 5 लिफाफा के साथ होना जरूरी है षिल्ड युक्त लेंवे एवं साथ ही साथ गिने गये मतपत्रो के बन्डल भी षीट 2 के वार्डवार पैकिंग एवं शीट 3 के तीन पैकिंग (सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य) मतपत्र लेखा में मुख्य रूप से जाचं करते समय सरल 1 एवं सरल क्र 2 में पीठासीन अधिकारी द्वारा मतपत्रों का सरल क्रं लिखा गया है अथवा नहीं इसकी जांच अवष्य कर लेंवे। साथ ही साथ परिणाम पत्रक को मतपत्र लेखा (प्रपत्र 15) का अवष्य मिलान कर सामग्री प्राप्त करें।उक्त प्रषिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ महेन्द्र पाण्डेय एवं अन्य जनपदों मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया।
- सूरजपुर : आज 23 जनवरी 2020 को जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री हरीष राठौर, अनुविभागिय अधिकारी राजस्व श्री शिव कुमार बनर्जी एवं भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019-20 के संबंध में सूरजपुर एवं भैयाथान के पंचायत सचिव एवं करारोपण अधिकारियों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक ली। बैठक में जनपद पंचायत सूरजपुर एवं भैयाथान के समस्त पंचायत सचिव एवं करारोपण अधिकारी उपस्थित थे।
श्री देवांगन ने बैठक में सूरजपुर एवं भैयाथान जनपद पंचायत के पंचायत सचिव की जानकारी लेते हुए अनुपस्थित पंचायत सचिवों की सूची मांगी जिससे उन पर उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ऐसे पंचायतों की सूची मांगी जहां सबसे ज्यादा संवेदनशील ग्राम पंचायत है एवं जहां पूर्व में दंगा फसाद हुए हैं या इस चुनाव में दंगा फसाद होने की गुंजाइश है ऐसे पंचायतों की सूची देने कहा। जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत संवेदनशील ग्राम पंचायत नमदगिरी, पार्वतीपुर, सलका ग्राम पंचायत को संवेदनशील ग्राम पंचायत के रूप में चिन्हित किया गया है। भैयाथान जनपद पंचायत के अंतर्गत संवेदनशील ग्राम पंचायत पोड़ी, डबरीपारा, सलका, मलगा, सत्यनगर, सिरसी, बंजा, अनरोखा, राई ग्राम पंचायत को संवेदनशील ग्राम पंचायत के रूप में चिन्हित किया गया है। श्री देवांगन ने कहा कि सभी संवेदनशील ग्राम पंचायत जिन्हें संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया वहां पुलिस व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की सहायता से चुनाव को संपन्न कराया जाएगा।
सी0ई0ओ श्री देवांगन मतदान के पहले की व्यवस्था की जानकारी ली एवं कहा कि जिस कैंपस के मतदान केंद्र में एक से अधिक मतदान केंद्र हैं वहां उचित व्यवस्था करने कहा जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की व्यवधान पैदा न हो तथा सभी मतदान केंद्रों में चुनाव से संबंधित सभी लिखावट पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा मतदान केंद्र का स्थान परिवर्तन हुआ हो तो उसे व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को अवगत कराने कहां जिससे मतदाता को पहुंचने में आसानी हो सके। उन्होंने ने मतदान केंद्र में पर्याप्त फर्नीचर टेबल एवं कुर्सी की व्यवस्था करने कहा, जिससे मतदान सुचारु रुप से संचालित हो सके। उन्होंने मतदान केंद्रों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने के लिए पंचायत इंस्पेक्टर एवं जनपद पंचायत सी0ई0ओ को कहा एवं अस्थाई रूप से लाइट की व्यवस्था जैसे लैंप रिचार्जेबल लाईट मतदान केंद्र में व्यवस्था करने के लिए कहा जिससे मतगणना के दौरान मतगणना अच्छा हो सके तथा मतदान केंद्र के बाहर हैलोजन लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को समय पर भोजन एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे मतदान दल निश्चिंत होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें तथा मतदान दलों को बारी-बारी से भोजन कराने के लिए कहा जिससे किसी प्रकार की कार्य में व्यवधान पैदा न हो इसे सुनिश्चित कर कार्य करने की लिए कहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर ने कहा की पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण है चुनाव को गंभीरतापूर्वक लेना है और चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा की मतदान दल के रवानगी के समय सभी साथ में जाए नशीली चीजें न रखें एवं किसी के द्वारा दिए गए सौजन्य भेंट को स्वीकार न करें। सभी केंद्रों में पुलिस जवान तैनात रह - सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले में भी दसवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उल्लासपूर्वक 25 जनवरी 2020 को किया जाएगा यह कार्यक्रम जिले में सभी विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले समस्त 710 मतदान केंद्रों में मनाया जाएगा। इसके अलावा निर्वाचन साक्षरता क्लब अंतर्गत जिले के 15 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, 02 महाविद्यालयों में, तहसील स्तर पर एवं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के मध्य पूर्व गतिविधियों का भी आयोजन किया जा चुका है जिसमें रंगोली, चित्रकारी, स्लोगन प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ इत्यादि सम्मिलित है एवं इस दिन भी विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा
इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है जिला स्तर पर यह कार्यक्रम शिव पार्क के समीप स्थित मंगल भवन सूरजपुर में प्रातः 11रू00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ तथा सूरजपुर तहसील संयुक्त रुप से सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान में मतदाताओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 बीएलओ, 4 मास्टर ट्रेनर्स, 11 कॉलेज प्रोफेसर नोडल अधिकारी एवं 22 कैंपस के अंबेसडर्स के अलावा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 2019 अंतर्गत 100 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करने के फलस्वरूप जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाए जाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।





























.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)