- Home
- मुख्य समाचार
-
प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आपातकाल अमले ने रेलवे स्टेशन में ठहरे 47 पद यात्रियों में वायरस संक्रमण जांच की। मीलों पटरी पर चल कर पहुंचने के बाद भी सभी स्वस्थ मिला
महासमुंद 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव का बड़ा जरिया है वाहन। यातायात व्यवस्था पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक का तोड़ निकालने वाले कुछ लोगों को पैदल चल कर ही गंतव्य की ओर कूच करते देखा जा रहा है। यात्री ही कहीं संक्रमण का वाहक न बन जाएं इसके लिए जिले में कोरोना कंट्रोल का अमला लगातार पैनी निगाह बनाए हुए है। इसी कड़ी में रेलवे पटरी से लग कर घर वापसी की ओर निकले 47 पद यात्रियों में अधिकांश ने 06 से 08 तो कुछेक ने 10 घंटे का सफर भी तय कर लिया और मंगलवार 31 मार्च 2020 को रेलवे स्टेशन के प्लेफॉर्म में डेरा डाला। जहां, पहले से मुस्तैद पुलिस विभाग के अफसरों ने आवश्यक जानकारी देकर उन्हें एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाया। सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने कोरोना वायरस संक्रमण दल केअनुभवी चिकित्सकीय दल को मौके की ओर रवाना किया। जहां, कोरोना कंट्रोल दल के अफसर डॉ छत्रपाल चंद्राकर और आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र साहू की अगुआई में सभी प्रकरणों को संदेहास्पद संज्ञान में रखते हुए बारी-बारी जांच की गई। जिसमें सर्दी, खांसी और बुखार जैसे कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित लक्षण आंकलन के साथ-साथ शरीरिक तापमान मापन में नॉन-कनेक्टेड इन्फ्रारेड थर्मामीटर का भी उपयोग किया गया। इस दौरान डॉ साहू ने बताया कि यात्रियों से परिवहन दौरे में जैसे कहां से आए हैं और कहां जा रहे हैं इत्यादि की सूचनाएं एकत्र कर लक्षण पहचान एवं सरकारी उपचार के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी जा रही है। परीक्षण उपरांत डॉ चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि कुछ पद यात्री राजधानी रायपुर की ओर से आए हैं और अधिकांश उड़ीसा राज्य की ओर रवानगी पर हैं। लेकिन, इनमें कोविड 19 से पीड़ित होने जैसे लक्षण नहीं मिले हैं। तत्पश्चात जीएनएम ट्यूटर श्रीमति लोकेश्वरी साहू और सुश्री कुंती लाउत्रे द्वारा परीक्षण आंकड़े एकत्र कर प्रकरणों के ऋणात्मक होने की जानकारी कोरोना कंट्रोल रूम की ओर प्रेषित की गई। दूसरी राहत भरी खबर कांग्रेस भवन से रही। जहां, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ परमेश्वरी धीवर एवं उनकी सहयोगी एएनएम श्रीमति लता साहू ने 20 संदिग्ध मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। यहां भी सुखद संदेश रहा कि कोरोना वायरस संक्रमण या कोविड 19 पीड़ित संबंधी धनात्मक प्रकरण होने के समाचार नहीं मिले।
कोरोना वायरस संक्रमण दल के नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिनों प्रदेश में संक्रमण का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें बाहर से आए लोगों में विदेशी या अन्य प्रांतों के कोविड 19 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण बीमारी के फैलाव का खतरा निरंतर बना हुआ है। तत्संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए कोरोना कंट्रोल रूम के जिला नोडल अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव के हवाले से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मीडिया प्रभारी असीम श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा अपील की गई है कि यदि आप हाल ही में विदेश अथवा अन्य राज्यों की यात्रा कर वापस यहां पहुंचे हैं या आपको वायरस से संक्रमण की आशंका है तो आप जहां भी हैं, जिस भी स्थिति में हैं, कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 6267770531 पर तत्काल संपर्क करें। अगर, आप मार्ग में कहीं फंस गए हैं तब भी घबराएं नहीं, कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे आपकी सेवा में तत्पर है। यहां, फोन करने पर आपको आपकी मौजूदा स्थिति के अनुरूप निकटस्थ सहायता प्राप्त करने में सहयोग आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। डीपीएम श्री ताम्रकार के मुताबिक जिले में आपातकाल में सेवाएं प्रदान कर रहे कई ऐसे विभागीय दस्ते सक्रिय हैं जो दिन-रात इसी प्रयास में जुटे हुए हैं कि सभी संदिग्ध प्रकरणों में स्वास्थ्य परीक्षण की प्रकिया पूर्ण हो और कोई भी जांच से वंचित न रह जाए। मंगलवार को रेलवे स्टेशन में हुआ परीक्षण इसी लक्ष्य पर आधारित रहा, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व स्वास्थ्य जांच आगामी आदेश पर्यंत निरंतर जारी रहेगी। -
परिवहन मंत्री श्री अकबर के प्रस्ताव पर कैबिनेट द्वारा दी गई थी मंजूरी
परिवहनविभाग द्वारा देश भर में लागू लॉकडाउन और भविष्य की व्यावसायिक स्थिति को देखेते हुए 31 मार्च 2013 तक बकाया टैक्स पेनाल्टी और ब्याज को पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत बस और ट्रक आपॅरेटरों को लगभग 221 करोड़ रूपए का फायदा होगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा संचालित एक मुश्त निपटान योजना के तहत बस-ट्रक ऑपरेटरों को वर्ष 2013 से 2018 तक शासन को देय राशि में से 110 करोड़ रूपए की पेनाल्टी को माफ किया जा रहा है। इस तरह परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिकों को कुल 331 करोड़ रूपए की राशि माफ की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 24 मार्च को आयोजित केबिनेट की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव परिवहन तथा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा रखा गया था, इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा बस-ट्रक ऑपरेटरों के हित को ध्यान में रखकर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मंत्रिमंडल सहित तत्परता से सहमति प्रदान कर दी गई। कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव और इसमें लिए गए निर्णय को राज्य के परिवहन व्यवसाय के क्षेत्र में राहत पहुंचाने वाला एक सराहनीय कदम बताया गया। छत्तीसगढ़ सरकार के इस राहत भरे महत्वपूर्ण फैसले से राज्य में संकट की घड़ी में बस और ट्रक ऑपरेटरों को काफी लाभ मिलेगा।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने बताया कि 1 अप्रैल 2013 से 31 दिसंबर 2018 के दौरान बस और ट्रक ऑपरेटरों को बकाया टैक्स तथा उस पर लगने वाले ब्याज की राशि का भी भुगतान एक अप्रैल से 30 सितम्बर 2020 तक करके वन-टाईम सेटलमेंट योजना का लाभ लिया जा सकता है। इसमें वाहन मालिक द्वारा टैक्स और ब्याज के भुगतान करने पर ही पेनाल्टी पर छूट प्राप्त की जा सकती है। यदि बकायादार वाहन मालिक के द्वारा योजना अवधि तक शासन को देय राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो योजना समाप्ति पश्चात टैक्स, पेनाल्टी तथा ब्याज सहित सम्पूर्ण बकाया राशि की वसूली की कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी। इसके मद्देनजर परिवहन मंत्री श्री अकबर ने समस्त बकायादार वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वन-टाईम सेटलमेंट योजना का भरपूर लाभ उठाएं।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने यह भी बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 31 मार्च 2013 तक बकाया टैक्स, पेनाल्टी और ब्याज माफ करने की पहल की जा रही है। ट्रक ऑपरेटरों को त्रैमासिक और बस ऑपरेटरों को मासिक टैक्स अदा करना होता है। टैक्स पर लगने वाली पेनाल्टी एक साल की अवधि में टैक्स की राशि के बराबर ही हो जाती है। इसके साथ ही उस पर छह माह बाद 20 प्रतिशत की दर से ब्याज भी देना होता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के देशभर में लागू लॉकडाउन और भविष्य की व्यावसायिक स्थितियों को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा 31 मार्च 2013 तक बकाया टैक्स पेनाल्टी और ब्याज को पूरी तरह से माफ करने का फैसला लिया गया है। परिवहन मंत्री श्री अकबर की पहल पर लिए गए यह निर्णय परिवहनकर्ताओं और वाहन मालिकों के लिए काफी राहत पहुंचाने वाला होगा। यह निर्णय निश्चित तौर पर वर्तमान में कोरोना के वजह से अर्थव्यवस्था में पड़ने वाले दुःष्प्रभाव से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। -
रायपुर, 31 मार्च 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के दौरान जनता की नब्ज जानने के लिए फोन पर सीधे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की और उन्हें आ रही दिक्कतों के सम्बंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपने निवास से फोन के जरिये इनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की हर संभव मदद के लिए पूरे प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले किसान, मजदूर, नर्स, ग्रामीण, सफाईकर्मी, सब्जी दुकानदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला सरपंच से बातचीत की।
जूजगु ग्राम पंचायत में लोगों के घर पहंुचाकर दिया जा रहा है राशन
मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले की ग्राम पंचायत जूजगु की महिला सरपंच श्रीमती कुंती बनवासी से फोन पर पूछा कि उनकी ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलना शुरू हुआ है या नहीं। श्रीमती कुंती ने बताया कि दो माह के राशन का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। लोगांे को घर पहंुचाकर चावल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि राशन पहंुचाते समय यह भी ध्यान रखें कि ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो। मुख्यमंत्री ने स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन की सामग्री और आंगनबाड़ी के बच्चों को पोषण आहार वितरण के संबंध में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने सरपंच से यह ध्यान रखने के लिए कहा कि गांव में कोई भूखा न सोए। श्रीमती कुंती ने बताया कि गांव में तीन ऐसे लोग हैं जिनके राशनकार्ड नही बने हैं। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों को ग्राम पंचायत में रखे गए दो क्विंटल चावल में से चावल देने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर चावल खत्म हो जाए तोे अतिरिक्त चावल अधिकारियों से बोलकर प्राप्त कर लें। श्री बघेल ने गांवों में साफ-सफाई का ध्यान रखने और यदि गांव में किसी के कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने गांवों में खेती किसानी के काम और दुग्ध उत्पादन की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह जनता के साथ है और हर संभव मदद करेगी। श्रीमती कुंती ने मुख्यमंत्री को उनकी ग्राम पंचायत जूजगु आने का न्यौता दिया।
*पंचर बनाने वाले भिलाई निवासी अशोक को आया मुख्यमंत्री का फोन*
*मुख्यमंत्री ने कहा, संकट की इस घड़ी में सरकार खड़ी है आपके साथ, किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे*
*अशोक ने कहा मुख्यमंत्री के फोन से मिला संबल*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का फोन आज भिलाई 3 के एकता नगर, वार्ड 8 के निवासी साईकल एवं पंचर सुधारने वाले श्रमिक श्री अशोक कटाने के पास भी आया। मुख्यमंत्री ने अशोक से कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों का कुशल-क्षेम जानने वे फोन से संपर्क कर रहे हैं और हर तबके से संपर्क कर रहे हैं ताकि उनका संबल बढ़ा सकें। इस परिस्थिति में शासन द्वारा लोगों को संकट से उबारने अनेक कदम उठाये गए हैं। इनका लाभ उन्हें किस तरह से मिल रहा है। यह जानने फोन किया है।
श्री अशोक ने मुख्यमंत्री को बताया कि जैसे ही लॉक डाउन हुआ, निगम के अधिकारी उनसे मिले और कहा कि आप घर में रहें, यदि खाने-पीने का संकट हो तो बताएं। निगम द्वारा स्वयं के स्तर पर भी और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी इसकी व्यवस्था की जा रही है। अशोक ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2 महीने का चावल उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध कराया गया है। इसे कल जाकर लेना है। अशोक ने बताया कि प्रशासन द्वारा एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। उन्हें राशन तथा लंच पैकेट दिलवाए जा रहे हैं। सभी आश्वस्त हैं कि इतनी अच्छी व्यवस्था से लॉक डाउन का समय काटने में दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। आप सभी को आश्वस्त करूँ इसलिए फोन लगाया है। अशोक ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा, जब प्रदेश के मुखिया का फोन आया। इससे उन्हें बहुत संबल मिला है।
*बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण की जानकारी ली**घर जाकर पोषण आहार वितरण के साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ियों के बच्चों का हाल चाल जानने के लिए दंतेवाड़ा जिले के चूड़ी टिकरा की कार्यकता श्रीमती शीला देवी को फोन लगाया। मुख्यमंत्री का फोन आने पर श्रीमती शीला ने प्रसन्नता जाहिर की। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि अभी आंगनबाड़ी बंद है, तो बच्चों को भोजन कैसे मिल रहा है। श्रीमती शीला ने बताया कि वे घर-घर जाकर बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित कर रहे हैं। बच्चों के पोषण की स्थिति ठीक है।
श्री बघेल ने उनसे यह भी पूछा कि अभी आप लोग क्या काम कर रहे हैं। श्रीमती शीला ने बताया कि वे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साबुन से बार-बार हाथ धोने, लोगों को तीन फीट की दूरी बनाए रखने की समझाईश दे रही हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की और कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी तो दें और यह भी बताए कि बचाव में ही सुरक्षा है। श्री बघेल ने श्रीमती शीला को अपने काम के दौरान अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि गांव में लोग क्या काम रहे हैं। श्रीमती शीला ने बताया कि लोग घरों मंे ही रहते हैं। वे लोगों को यह भी बता रहे हैं कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
*मुख्यमंत्री ने श्रमिक युसुफ खान से मोबाईल पर बात की*
*बिलासपुर में ठहराएं गए विभिन्न राज्यों के श्रमिकों के रहने-खाने के इंतजाम की ली जानकारी*
*श्रमिक श्री खान ने व्यवस्था के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार*
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के त्रिवेणी भवन में ठहरे श्रमिक श्री युसुफ खान से मोबाईल पर बात की। मुख्यमंत्री ने श्री युसुफ खान से रहने, खाने, पीने और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। श्री युसुफ खान ने बताया कि उन्हें खाने, पीने, रहने की कोई समस्या नहीं है, यहां जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्था की गई है। सवेरे, शाम चाय-नाश्ते के साथ ही दोपहर एवं शाम का भोजन दिया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने गांव जाने की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन बहाल होने के बाद तत्काल उन्हें भेजने की व्यवस्था की जाएगी। युसुफ खान ने छत्तीसगढ़ में उनके लिए की गयी व्यवस्था के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
श्री युसुफ खान नादिया पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वे भवन निर्माण में सेट्रींग का कार्य करते है। वे काम करने के लिये केरल गये थे। कोरोना वायरस के कारण केरल से पश्चिम बंगाल जाने के लिये निकले मजदूर बिलासपुर स्टेशन में आकर लॉक डाउन के कारण फंस गये और आगे जाने के लिये कोई ट्रेन नहीं थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा केरल से आने वाले मजदूरों को व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में रूकवाया गया है। यहां पश्चिम बंगाल के 50, असम के 7, बिहार के 3, झारखण्ड के 1, उत्तरप्रदेश के 1 एवं मध्यप्रदेश के 2 मजदूर रूके हुये हैं।
*मुख्यमंत्री ने फोन पर कोरबा के सब्जी विक्रेता से की बात*
*संकट के समय लोगों को सही दाम पर मिले सब्जियां*
*सब्जियांे की आवक शुरू होने से डाउन हुए सब्जियों के रेट*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के दौरान सब्जी विक्रेता से फोन पर बात कर बाजार में सब्जियों के दाम और किसानों को मिल रही कीमत के बारे में जानकारी ली। श्री बघेल ने आज अपने निवास से कोरबा के सब्जी विक्रेता श्री गोरेलाल चंद्रा को फोन मिलाया और बाजार में सब्जियों के दाम से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि किसानों को सब्जियों का बराबर दाम मिल रहा है या नही। बाजार में सब्जियों के दाम बढ़े तो नही है। श्री गोरेलाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि किसानों को सही दाम मिल रहा है। लॉकडाउन की शुरूआत में सब्जियों के दाम बढ़े थे, लेकिन देहात से अब सब्जियों की आवक शुरू होने से दाम डाउन हुए हैं। दो-चार रूपए ज्यादा लेकर लोगों को सब्जियां बेच रहे हैं। श्री बघेल ने उनसे कहा कि यह संकट का समय है। लोगों को सही दाम पर सब्जियां मिलनी चाहिए। उन्होंने दुकान पर ज्यादा भीड़-भाड़ ना होने और लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर सब्जियां बेचने की समझाईश दी।
मुख्यमंत्री ने किसान से पूछा कोई दिक्कत तो नहीं है
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के दौरान किसानों के सामने आ रही दिक्कतों की जानकारी लेने के लिए फोन पर जांजगीर-चांपा के खोखरा गांव के किसान श्री निखिल थवाईत से बात की। उन्होंने खेती किसानी के साथ गंाव का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीें है। श्री थवाईत ने बताया कि ग्राम पंचायत से राशन मिल रहा है। जरूरतमंद लोगों को सहायता भी मिल रही है। जिला प्रशासन से भी हर तरह की मदद मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि आपने अपने खेत में क्या लगाया है। श्री थवाईत ने मुख्यमंत्री को बताया कि लॉकडाउन के बाद काम बंद कर दिए हैं। खेत में थोड़ी हरी सब्जियां लगाई हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि सब्जी बेचने में कोई परेशानी तो नही हो रही है। उन्होंने बताया कि नही। थोड़े बहुत मजदूर भी मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर खेतों में काम करें। उन्होंने कहा कि इस समय थोड़ा संयम बनाकर रखें। सरकार आपके साथ है, पूरी मदद करेगी।
*मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर ए.एन.एम. से कोरोना जन-जागरूकता की ली जानकारी*
मुख्यमंत्री ने दूरभाष से रायपुर जिले के गोगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ए.एन.एम. श्रीमती पूनम वर्मा से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में व्यवस्था और वहां बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी ली।
श्री भूपेश बघेल ने अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या,लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता और बचाव के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में पूछा। इसके जवाब में श्रीमती वर्मा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 30-40 मरीज सामान्य सर्दी-बुखार के आ रहे हैं। मरीजो के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले सभी लोग आवश्यक सुरक्षा बरत रहे हैं। मास्क लगाने के साथ-साथ मरीज सामाजिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने श्रीमती वर्मा से कहा कि आप बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। जब आप खुद सुरक्षित रहेंगी, तभी दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें खुद के साथ अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक नियमों का पालन करने के लिए भी कहा। श्रीमती वर्मा ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वह खुद के साथ अपने परिवार की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रही हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अस्पताल में व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और लोगों को जागरूक करने के लिए श्रीमती वर्मा को बधाई दी और इसी तरह आगे भी कार्य करने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा के बाद श्रीमती वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया से चर्चा कर और उनकी लोगो के स्वास्थ्य के प्रति भावना को जानकर वह अब और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित हुई हैं। उन्होंने कहा कि देश, समाज और मानव सेवा के इस अवसर पर हम पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक कर उन्हें इससे बचाएंगे। -
बेमेतरा 29 मार्च 2020:- सम्पूर्ण राज्य मे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति है, तथा कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट के कारण आकाशवाणी, रायपुर भी पूर्णतः लॉकडाउन में है। अतः अप्रैल 2020 के दूसरे रविवार को ‘लोकवाणी‘ (मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल की बात-आपके साथ) का प्रसारण नहीं हो सकेगा। परिस्थितियों के अनुरूप मुख्यमंत्री अपने निवास से ही जनता के नाम संदेशों की रिकार्डिंग करवा रहे हैं, जिसका विभिन्न उपलब्ध माध्यमों से प्रदेशव्यापी प्रसारण कराया जा रहा है।समा.क्र.113बेमेतरा 29 मार्च 2020:- सम्पूर्ण राज्य मे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति है, तथा कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट के कारण आकाशवाणी, रायपुर भी पूर्णतः लॉकडाउन में है। अतः अप्रैल 2020 के दूसरे रविवार को ‘लोकवाणी‘ (मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल की बात-आपके साथ) का प्रसारण नहीं हो सकेगा। परिस्थितियों के अनुरूप मुख्यमंत्री अपने निवास से ही जनता के नाम संदेशों की रिकार्डिंग करवा रहे हैं, जिसका विभिन्न उपलब्ध माध्यमों से प्रदेशव्यापी प्रसारण कराया जा रहा है।समा.क्र.113
-
बेमेतरा के मंडी प्रांगण मे प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक लगेगा बाजार,बाजार मे सोसल डिस्टेंस बनाते हुए करें खरीददारी: कलेक्टरबेमेतरा 29 मार्च 2020:- विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया गया है। तथा राज्य शासन द्वारा भी कोरोना वायरस के फैलाव को एवं जन सामान्य में जागरूकता लाने हेतु कई कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते संपूर्ण बेमेतरा जिले में भी धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता प्रभावशिल है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल एक संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा की जिले मे लॉकडाउन की स्थिति होने के कारण जिले में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः जिले के लोगों को समय पर राशन सामग्री एवं सब्जी बाजार की सुविधा हेतु बाजार के प्रारंभ होने के समय में आंशिक संशोधन करते हुए, जन सुविधा हेतु सब्जी बाजार खुलने एवं बंद होने का समय प्रातः 8ः00 से सायं 5ः00 बजे तक मंडी प्रांगण बेमेतरा में निश्चित किया गया है। तथा लोगो से अपील की है की बाजार मे सामग्री के दौरान सोसल डिस्टेंस ( सामाजिक अलगाव ) के नियम को ध्यान मे रखा जाये द्य और एक दूसरे से दुरी बनाते हुए नियमों का पालन किया जाये ।
-
*श्रमिकों को 15 लाख रूपए दिलाया गया एडवांस वेतन*
*दो हजार 957 श्रमिकों तक पहुंचाया गया राशन*
*प्रदेश में विभिन्न कारखाना प्रबंधकों और ठेकेदारों के माध्यम से श्रमिकों के राशन और अन्य व्यवस्था के लिए 57 लाख रूपए की हुई व्यवस्था*
*श्रम विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के कारखानों का किया निरीक्षण*
*श्रमिकों के लिए भोजन-पानी, ठहरने, मास्क, सेनेटाईजर सहित वेतन भुगतान का लिया जायजा*रायपुर, 29 मार्च 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में संकटग्रस्त और जरूरतमंद श्रमिकों की सहायता के लिए अनेक उपाए किए गए हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर 24 घंटे संचालित हेल्पलाईन नम्बर 0771-2443809 और 91098-49992 में प्राप्त 413 सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जरूरतमंद श्रमिकों को अब तक 68 लाख रूपए की सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के श्रमिकों को उनके प्रबंधकों के माध्यम से उनके खातों में 15 लाख रूपए एडवांस वेतन भी दिलाया गया है। श्रम विभाग द्वारा 2 हजार 957 जरूरतमंद श्रमिकों तक 214 किलो चावल और 10 किलो दाल भी पहुंचाया गया है। इस पहल से राज्य में स्थित विभिन्न कारखाना प्रबंधकों और ठेकेदारों के माध्यम से श्रमिकों के लिए राशन और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए करीब 57 लाख रूपए की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।श्रम विभाग के हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर श्रमिकों की समस्याओं को पंजीबद्ध कर तत्काल यथासंभव समाधान किया जा रहा है। रायगढ़ में श्रमिकों को 15 दिन के वेतन के बराबर एडवांस में 14 लाख 39 हजार 550 रूपए और कोरबा जिले में श्रमिकों को 60 हजार रूपए एडवांस सेलरी नियोजक द्वारा दिलवाया गया है।श्रम विभाग के निरीक्षण टीम द्वारा विभिन्न कारखानों का निरीक्षण कर श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखे जाने के लिए परामर्श एवं निर्देश दिए जा रहे हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित कारखानों एवं निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों की स्थिति के संबंध में नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में निरीक्षण के पश्चात श्रमिकों के भोजन आदि के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा रायपुर जिलें के रांवाभाठा, सिलतरा, उरला, बोरझरा, जरवाय स्थित कारखानों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा कारखाना प्रबंधन को श्रमिकों के पर्याप्त राशान-पानी उपलब्ध कराने, मास्क का उपयोग करने लोगों के बीच पर्याप्त दूरी बनाये रखने तथा इस संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया। वहीं बलौदाबाजार जिले के रवान-हिरमी में कारखाना प्रबंधन को सभी ठेका एवं नियमित श्रमिकों को माह मार्च का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए, जहां कारखाना प्रबंधन द्वारा जल्द वेतन भुगतान करने का आश्वासन अधिकारियों को दिया गया। गरियाबंद जिले में लाईवलीवुड कॉलेज में कार्यरत श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ही भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला धमतरी में कारखाना बंद है। महासमुन्द जिले के बेलसोंडा, बिरकोनी के कारखाना प्रबंधन को कारखाना परिसर के अंतर्गत निवासरत राज्य के बाहर के श्रमिकों के रहने एवं खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के चाम्पा, महुदा, अमझर सहित रायगढ़ जिले के कारखानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यरत समस्त श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मास्क पहनने, सेनेटाईजर का उपयोग करने, साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही कारखाने के अंदर आने-जाने वाले निकटवर्ती गांवों में गरीब लोगों को खाने का पैकेट आदि वितरण की स्थिति का भी जायजा लिया। श्रमिकों के 15 दिन का वेतन पहले ही उनके खातों में जमा किया गया है। कारखाना के अंदर आने-जाने वाले श्रमिकों तथा कर्मचारियों का थर्मल मशीन द्वारा परीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। बस्तर (जगदलपुर) जिले के नगरनार में श्रमिकों के लिए पर्याप्त राशन आदि उपलब्ध कराने आदि निर्देशित किए गए हैं। दंतेवाड़ा जिले में कारखाना बंद है।इसी प्रकार अधिकारियों द्वारा सरगुजा जिले के तुर्रापानी, लखनपुर और चिकलीहीडीह तथा उदयपुर, दुर्ग जिले के रसमड़ा, जामुल, बेमेतरा जिले के कुसमी, करेली, पिरदा और कवर्धा जिले के पण्डरिया, कवर्धा के कारखानों का भी नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्रमिकों के लिए पेट्रोल एवं भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने जारी नियमानुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। -
मुख्यमंत्री की जनता से हाथ जोड़कर घर लौटने की अपील का दिख रहा असर
सोशल डिस्टेनसिंग से प्रदेश में स्थिति नियंत्रण मेंराशन दुकानों से लेकर सब्जी मंडियों तक दिख रही सोशल डिस्टेनसिंगthenewsindiaदिल्ली, 29 मार्च 2020- कोरोना (COVID-19) की महामारी के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ की बेहतर प्रबंधन नजर आ रही है। प्रदेश प्रशासनिक कुशलता से इस महामारी से निपट रहा है। आदिवासी बहुल राज्य होने के बाद भी समय पूर्व प्रबंधन से छत्तीसगढ़ राज्य विकसित राज्यों के लिए एक उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है। प्रदेश के शहरी सहित दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों में कोरोना के खिलाफ दिखाई दे रही जन जागरूकता काबिले तारीफ है। इस कामयाबी की वजह प्रदेश में लिए गए त्वरित निर्णय और प्रशासनिक दक्षता है।प्रदेश में समय रहते ही अपनी सीमाओं को सील करने सहित कई जरूरी फैसले लिए गए यही वजह है कि राज्य में कोरोना नियंत्रण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। केंद्र से बेहतर समन्वय के साथ ही महामारी के नियंत्रण के लिए हर मोर्चे पर कुशलता से कार्य किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण का पहला पॉजिटिव मामला सामने आते ही राज्य में लॉक डाउन के निर्देश जारी कर दिए।इसके साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनता से हाथ जोड़कर घर लौटने की अपील की। मुख्यमंत्री के बैनर पोस्टर जिसमें लिखा है 'घर लौटिए', सभी चौक चौराहों पर लगाये गए। मुख्यमंत्री की जनता से यह भावनात्मक अपील काफी कारगर साबित हुई है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जन जागरूकता के लिए कई पहल किये गए हैं।छोटे छोटे स्लोगन्स के विडियो बनाये गए, जिन्हें वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया। ये विडियो स्थानीय बोलियों में बनाये गए ताकि आमलोग ज्यादा कनेक्ट हो सकें।जन जागरूकता के लिए किए गए उपायों का असर ये हुआ कि बस्तर तक के जनजाति स्थानीय स्तर पर संक्रमण से बचाव के उपाय ढूंढे। बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर जिलों के आदिवासियों ने कोरोना का संक्रमण रोकने पेड़ों के पत्तों के मास्क बना कर लगाए। वहीं, प्रदेश के कई गांवों के ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैरियर लगाकर खुद को सीमित करने के साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश को वर्जित कर दिया।शहर से लेकर गांव तक कुशल प्रबंधन से जन जागरूकता दिखाई दे रही है। शहर में होर्डिंग, पोस्टर, विडियो के जरिये वहीं गांवों में मुनादी तथा घर घर जाकर लोगों को कोरोना के लक्षण, बचाव की जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों की अपील पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।प्रदेश में सोशल डिस्टेनसिंग को लेकर की जा रही पहल भी नजर आ रही है। राशन दुकानों के बाहर गोल घेरा बनाकर लोग सामग्री खरीद रहे हैं। वहीं सब्जी मंडियों में भी उचित दूरी का ध्यान रखा जा है। सब्जी और राशन की घर पहुंच सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। इस नंबर के माध्यम से जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुँचाई जा रही हैं।वहीं इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से अपने कर्त्तव्य के निर्वहन में जुटे हैं। दिन में दो बार कैबिनेट की बैठकों के साथ ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जानकारी जुटा कर स्थिति पर नियंत्रण रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों में हालात की समीक्षा कर रहे हैं। सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रदेश का जनसंपर्क विभाग सरकार के जारी हो रहे निर्देशों के साथ ही दी जारी सुविधाओं की जानकारी देने व इसके प्रचार प्रसार में दिन रात जुटा हुआ है।प्रदेश में प्रशासन की सजगता और सतर्कता से महामारी के खिलाफ जंग कारगर साबित होती दिख रही है। वर्तमान में राज्य में समुदाय स्तर पर कोरोना के संचरण का प्रमाण नहीं मिला है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की पहली मरीज के स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। इस महामारी के रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनीसेफ की टीम भी आवश्यक सहयोग कर रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सर्विलेंस इकाई की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेम्पल टेस्टिंग एवं रिपोर्टिंग के लिए लगाई गई है। प्रदेश में महामारी के नियंत्रण के लिए बेहतर रणनीति का असर शहर से लेकर ग्रामीणों अंचलों तक नजर आ रहा है।हजारों परिवारों को भोजनछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ - साथ केंद्र से भी लगातार सम्पर्क बनाए हुए हे। सोशल मीडिया में झारखंड मुख्यमंत्री की अपील पर , उन्होंने तत्काल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झारखंड के सेकड़ो मज़दूरों को ना केवल झारखंड पहुँचाया , उनके भोजन की समुचित व्यवस्था भी की । छत्तीसगढ़ सरकार इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना सोये इसके लिए लॉक डाउन के दौरान हजारों जरूरत मंद परिवारों तक निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदान की जा रही है। जिसमें चावल, दाल, तेल मसाला सहित अन्य सामग्री शामिल है। इसके अलावा प्रदेश के बाहर से आये सभी मजदूरों को रहने की व्यवस्था के साथ ही खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अन्य राज्यों से पलायन कर रहे मजदूरों को दूसरे राज्यों से समन्वय कर उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को पलायन कर रहे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।बॉलीवुड ने भी की सराहनाराजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री की फ़ोटो वाला एक बैनर लगा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सीएम श्री भूपेश बघेल की फोटो वाले बैनर पर कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर जागरूक किया गया है। साथ ही उसपर लिखा है 'घर लौटिए'। सीएम के इस बैनर का कायल बॉलीवुड भी हो गया है। मशहूर फिल्ममेकर ने इस बैनर की फोटो के साथ एक ट्वीट कर सराहना की है। -
परहित सरिस धर्म नहिं
---------------------------- तारन प्राकश सिन्हा जी के फेसबुक वाल सेइस लॉक डाउन के दौरान रोज कमाने खाने-वालों, प्रवासी मजदूरों और बेघरों के लिए प्रबंधन देशभर में चुनौती बनकर उभरा है। सात पड़ोसी राज्यों से सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से जुड़े छत्तीसगढ़ में भी ओडिशा, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में निवासरत हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश समेत अनेक राज्यों में छत्तीसगढ़ के मजदूर प्रवास करते हैं। इन मजदूरों का प्रबंधन यहां भी एक चुनौती हो सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। देश के दिगर इलाकों जैसी भगदड़ यहां नजर नहीं आई।कोविड-19 के फैलाव के शुरुआती दिनों में ही छत्तीसगढ़ शासन ने इस स्पष्ट समझ के साथ काम करना शुरू कर दिया था कि यदि विदेशों से आ रहे संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर उपचार करने के साथ-साथ दिहाड़ी मजदूरों को सुरक्षित नहीं किया गया तो जल्द ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी। दो चीजें जरूरी थीं, एक तो इन मजदूरों को इस वायरस के खतरों के बारे में ठीक से समझाया जाए, दूसरी यह कि उन्हें उनकी दैनिक जरूरतों की पूर्ति को लेकर आश्वस्त किया जाए। इन दोनों ही मोर्चों पर सफलता हाथ लगी।लॉक-डाउन के दौरान देश के दिगर शहरों की तरह छत्तीसगढ़ के गांवों-शहरों में पुलिस को बल-प्रयोग की जरूरत नहीं पड़ी। लॉक-डाउन के महत्व को शासन ने इतने सफल तरीके से कम्युनिकेट किया गांव के गांव अपनी-अपनी सुरक्षा के उठ खड़े हुए। उन्होंने अपने नियम कायदे खुद तय किये और अपने तौर-तरीके भी। किसानों के ब्यारों के ‘राचर’ गांवों के मुख्यमार्गों के बैरियर बन गए। यह जागृति सरगुजा से लेकर बस्तर के सुदूर अबुझमाढ़ और सुकमा तक नजर आई।TNIS -
‘मंगल’ मिशन पार्ट-2
----------------------------जब युद्ध की परिस्थितियां हों तब हल के फालों को गलाकर तलवारें ढाल लेनी चाहिए।देश इस समय यही कर रहा है।आटो मोबाइल सेक्टर की नामवर कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा अब वैंटिलेटर्स के निर्माण के लिए आगे आ रही है। और खबरों के मुताबिक वह चार-पांच लाख रुपए के वैंटिलेटर्स साढ़े 7 हजार रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराने की तैयारी में है।भारत में कोरोना वायरस को बड़ा खतरा इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि यहां संक्रमितों की संभावित संख्या की तुलना में वेंटिलेटर्स की संख्या बहुत कम है। महिंद्रा की पेशकश ने इस खतरे को न केवल कम कर दिया, बल्कि इस युद्ध को भी आसान कर दिया है।अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए पलंग से लेकर सैनेटाइजर जैसे सामान कम न पड़े, इसके लिए रेलवे ने भी कमर कस रखी है। रेलवे ने अपने कई प्रोडक्शन इकाइयों को मेडिकल संबंधी सामान बनाने का आदेश जारी कर रखा है। खबर यह भी है कि कई वातानुकूलित ट्रेनों को भी अस्पतालों में तब्दील करने के बारे में विचार किया जा रहा है, यह इनोवेटिव आइडिया रेलवे को आमलोगों से ही मिला था।कोरोना से रक्षा के लिए जब सेनेटाइजर्स कम पड़ने लगे तब शराब का उत्पादन करने वाली डिस्टिलरियों ने सेनेटाइजर्स का उत्पादन शुरू कर दिया। मास्क की कमी को दूर करने के लिए गांव-गांव में स्व सहायता समूह की महिलाएं अपनी सिलाई मशीनें लेकर जुट गईं।संक्रमितों की जांच के लिए जब महंगे विदेशी किटों की उपलब्धता रोड़ा बनी तब पुणे के माईलैब डिस्कवरी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की देसी संस्था ने सस्ता किट तैयार कर दिखाया। इससे मरीजों की जांच अब एक-डेढ़ हजार रुपए में भी हो सकेगी, जिस पर पहले चार-पांच हजार रुपए तक खर्च हो जाया करते थे। भारत की यह उपलब्धि भी किसी मंगल मिशन से कम नहीं है।इस तरह के उदाहरणों का लंबा सिलसिला है।हम वो लोग हैं जो पुड़ियों के लिए गर्म हो रहे तेल से राकेट साइंस सीख लेने की योग्यता रखते हैं।तारन प्रकाश सिन्हा -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6 और नए मामले सामने आने के साथ इसके बाद संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। नोएडा में सर्वाधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इनमें नोएडा में 18, आगरा में 9, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, पीलीभीत में 2, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली का एक-एक मरीज शामिल है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इनमें से 14 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है।प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 35 संक्रमितों की हालत स्थिर है। आठ परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जबकि झांसी में एक नई प्रयोगशाला जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि 4,235 बेड आइसोलेशन वार्ड में तैयार हैं। एकांतवास के लिए 6000 से अधिक बेड उपलब्ध हैं। (आईएएनएस) -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस भारत में अपन। पैर पसारता ही जा रही है। शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है और 17 लोगों की मौत हो गई हैं। इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल जा रहे हैं।
दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में सभी को घरों में कैद करके रख दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए सिर्फ एक दिन में करीब 80 मरीज सामने आए हैं। -
रायपुर. 26 मार्च 2020। कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण फैलाव के इस संकट भरे
माहौल में देश के नागरिकों को सजग और सतर्क होना जरुरी है। कोरोना वायरस के फैलावको रोकने के लिए हमें अपने रहन-सहन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है विशेषकरकालोनी, बस्ती और सोसाइटी के रहवासियों को I थोड़ा सा बदलाव करके खुद को औरदूसरों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने में सक्रियता दिखानी होगी। दूसरे शब्दों में कहेंतो इस समय हमें दिलों में दूरी नहीं बल्कि सामाजिक दूरी बनाने पर गंभीर होना चाहिए।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में ल़ॉकडाउन कर दिया गयाहै। ऐसे समय में लोगों को घर में रहने और दूसरों से ज्यादा मेल-मिलाप नहीं करने कीहिदायत दी गई है, इसलिए वर्तमान समय की मांग घर पर रहना है। कोरोना वायरस केप्रसार को रोकने अथवा कम करने की यह अचूक रणनीति है। यह सभी पर लागू होता है,चाहे उसमें किसी तरह का लक्षण हो या नहीं हो। सकारात्मक नतीजे के लिए इस पर अमलकरने की जरूरत है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों जिला अस्पताल के डॉ. निलय मोझरकर औरविभागाध्यक्ष कॉर्डियोलॉजी अम्बेडकर अस्पताल डॉ. स्मित श्रीवास्तव का कहना है 21 दिनतक भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने के साथ-साथ जिन चीजों को घर केसदस्य बार-बार छू रहे हैं, उन्हें भी नियमित रूप से सेनेटाइज करने की जरूरत है। अपनेआस-पास कालोनी, बस्ती या सोसाइटी में विशेष सतर्कता रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारीभी है।4 बातों का रखकर ध्यान, कर सकते हैं सावधान- स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यदि चारबातें हर कॉलोनी और सोसाइटी के रहवासी ध्यान में रखें तो कोरोनावायरस संक्रमण काफैलाव नहीं होगा। 1. घरों में काम करने वाले, खाना बनाने वाले, ड्राइवर और गार्ड आदि कोहाथों को धोने के लिए प्रेरित करें। बिना हाथ धोए कालोनी में किसी को प्रवेश नहीं करने दें।2. अत्यावश्यक कागजातों या चीजों को रिसीव ( जो कूरियर के द्वारा आते है) करने के बादभी हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें। मिले कागजों को भी रूई पर सेनेटाइजरलगाकर पोछें। 3. चौकीदार या वॉचमैन को अनाधिकृत लोगों को कॉलोनी या सोसाइटी मेंप्रवेश नहीं करने देने निर्देशित करें और उन्हें हर तीन से चार घंटे में हाथ धोनें के लिए कहें।4. सोशल गैदरिंग या सामाजिक जमावड़ा कालोनी, सोसाइटी में कुछ समय के लिए टाल देंतो अपने आसपास के क्षेत्र को संक्रमण मुक्त कर सकते हैं।इस तरह बरतें सावधानियां - जिला अस्पताल के डॉ. निलय के अनुसार हवा के प्रसार से यहवायरस नहीं फैलता है बल्कि लोगों के खांसने या छींकने पर आंख, नाक और मुंह सेनिकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। इसलिए सोसाइटी, कॉलोनी, बस्ती के लोगों कोचाहिए की इससे बचें। पड़ोसियों और आसपास के लोगों से फोन के जरिए बातचीत करहालचाल लेते रहें परंतु उनसे मिलने-जुलने से परहेज करें। उनके आसपास कोई विदेश सेआया है और उसने किसी को जानकारी नहीं दी है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तकपहुंचाएं या फिर उस व्यक्ति को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें Iआसपास के लोगों को भी उस व्यक्ति और उसके घर से भी कुछ दिनों के लिए दूरी बनानेके लिए कहें, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर ही बातचीत करें, 20-30सेकंड तक लगातार हाथों को धोएं खासकर हथेली, नाखून और कलाइयों को धोना चाहिए,घर के सामानों जिन्हें सभी उपयोग करते हैं उन्हें बार-बार या तो साबुन पानी से या फिरसेनेटाइजर से पोछकर साफ करें, पूरी तरह पका हुआ भोजन करें और खाना खाने से पहलेसाबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। -
स्वास्थ्य एवं दैनिक जरुरतों संबंधित समस्याओं के लिए कर सकेंगे संपर्क
कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम
स्वास्थ्य एवं दैनिक जरुरतों संबंधित समस्याओं के लिए कर सकेंगे संपर्क
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-
रायपुर - 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
कोण्डागांव - 07786242180
जशपुर - 07763223281
कबीरधाम - 07741-232609
कंाकेर - 07868-224610, 09165050224
दंतेवाड़ा - 07856-252412, 9479150879
कोरिया - 07836232330, 9406045758
कोरबा - 07759-228548
मुंगेली - 09111420188
बालोद - 07749223950, 07828200007
बिलासपुर - 07752-251000
बीजापुर - 07853220023
धमतरी - 07722-238479, 07722-237779
बेमेतरा - 07824222150
दुर्ग - 0788-2210773
जांजगीर - 07817222123
नारायणपुर - 07781252245, 07587399311
सूरजपुर - 09111033446, 09301250252
बलौदाबाजार- भाटापारा - 07727-223697
सरगुजा - 093402-67340, 089899-36378
गरियाबंद - 07706-241288, 062671-88110
सुकमा - 07864284012
राजनांदगांव - 7000210932
बस्तर - 07782-223122
रायगढ़ - 07762-223750
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
महासमुंद-6267770531
-
लॉक डाउन में मानसिक रोसगयोोंका रखें सिशेष ध्यान
मानसिक तनाि िे पीसडत को अके ला ना छोडेंलॉक डाउन में मानसिक तनाि बडी परेशानी नहीपीसडत की बात को िुने और उिे हल करेंरायपुर 25 मार्च 2020 । अगर लॉक घर पर है कोई मानसिक स्वास्थ्य िे पीसडत तो लॉक डाउन में उिकासिशेष ध्यान रखना होगा उिका । बहुत िे लोग मानसिक रोग के सशकार होते हैं और इिका अिर उनकेिाथ िाथ उनके पूरे पररिार पर भी पड़ता है। दुसनया-भर में इि रोग की िबिे बड़ी िजह है , सनराशा।लॉकडाउन के दौरान ऐिे लोग और परेशान हो िकते हैं ।तब ऐिा क्या करें सजििे मानसिक रोग केसशकार लोगोों को बेहतर माहौल समले ।सिसकत्सा मनोिैज्ञासनक राज्य मानसिक स्वास्थ्य सिसकत्सालय , िेन्द्री, सबलािपुर के डॉ. सदनेश कु मार लहरीने बताया बदलते माहौल में शरीर और मन पर जो अिर पड़ता है, उिे तनाि कहते है। तनाि दो तरह काहोता है। पहला – अच्छा तनाि और दू िरा – बुरा तनाि। जहाों अच्छे तनाि की िजह िे लोग पुरस्कार पातेहै, िहीों बुरे तनाि में गुस्से में बहि कर लेते है।मासनिक रोग कई प्रकार के होते हैं , तनाि, सडप्रेशन,सिड़सिड़ापन, और गुस्सा इिी के अोंतगगत आते हैं।"मानसिक रोग के लक्षण , हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं। मानसिक रोगी िे अच्छे िे बात करें उिकीबात पूरी िुनें और उिका िमाधान उिी की मदद िे करें । अगर उिकी िमस्या हल नही होगी तोिमस्या बढ़ िकती है, डॉ लहरी ने कहा ।पीसडत को हो िकती है यह िमस्यासिरददग ि पीठददगदू िरोों को नज़रअोंदाज़ करनानीोंद न आनागुस्सा और हताश होनारोनासकिी एक िीज़ पर ध्यान न लगा पानाकै िे करें हलसनयसमत रूप िे कु छ देर शारीररक व्यायाम (िलना , दौड़ना या उठना बैठना) करिायें । इििे उिकेसदमाग को िोिने का िि समलेगा। मेसडटेशन करिायें (ध्यान लगाइए) राहत भरा िोंगीत िुनिायें। कु छदेर तक आोंखें बोंद करके शाोंसत का अनुभि करिायें। गहरी िाोंि ले को कहें। सदमाग को शाोंत करिायें ,और तनाि भरी बातें सदमाग िे सनकलिानें में मदद करें । भािनाओों को िमझने का प्रयाि करें औरबातिीत कीसजए। उदािी िे दू र करें । बेिैनी ना होने दें। सकिी भी िजह िे मूड खराब ना होने दें । रोगीके पिोंदीदा कामोों में रुसि पैदा करिायें । मन में उत्साह भरें । पीसडत के मानसिक डॉक्टर के िम्पकग में भीरहें ।और पीसडत सक गसतसिसध िे अिगत कराते रहें ।लम्बे िमय तक िलने िाले लॉक डाउन में पररिार में भी िकारात्मक व्यिहार एक दू िरे के िाथ करें।तासक कोई भी िदस्य की भािनाओों का हनन ना हो ।------------------------------------- -
राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. वसुंधरा राजे लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद थीं. कनिका कपूर को कोरोना वायरस होने के बाद वे क्वारनटीन हो गई थीं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि अब निगेटिव आया है. इस पार्टी में उनके बेटे और सांसद दुष्यंत भी मौजूद थे. वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
वसुंधरा ने ट्वीट कर कहा था कि, "कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं. -
लखनऊ : देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 271 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 50 नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के खतरे के बीच इसे लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. सपा नेता रमाकांत यादव पर कोरोना के खिलाफ अफवाह फैलाने के लिए केस दर्ज किया गया है. रमाकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. इसे NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए उछाला जा रहा है.
-
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों ने अपनी मां को बाथरूम में बंद कर अपनी सगी छोटी बहन को निर्ममता पूर्वक पीट-पीट कर मौत को घाट उतार दिया। बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वो दूसरे धर्म के लड़के से प्यार कर बैठी थी और उसी के साथ चली गई थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वारदात बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर की है। यहां 17 साल की मुस्कान की 'मुस्कान' छीनने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके वो सगे भाई हैं जिन पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान को एक दूसरे धर्म के लड़के से मोहब्बत हो गई थी। इसके बाद वो उस लड़के के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी। पुलिस ने गुरुवार को उसे बरामद किया था और बिना कोर्ट में बयान दर्ज कराए ही उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
मुस्कान के प्रेम विवाह से नाराज सगे भाई तालीम और आरिफ ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे मां को बाथरूम में बंद कर बहन को चारपाई के पाए से पीटना शुरू कर दिया। सगे भाइयों ने मुस्कान को इतनी निर्ममता से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। मुस्कान की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है की मां की तहरीर पर मुस्कान के दोनो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुस्कान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके दोनो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच देश में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है। डिमांड बढ़ने के कारण इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर कई गुनी अधिक कीमत में मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कीमत तय कर दी है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी।'
एक अन्य ट्वीट में रामविलास पासवान ने बताया, '2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी। हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।' पिछले दिनों मास्क और हैंड सैनिटाइजर को जरूरी उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया गया था। मास्क की डिमांड बढ़ने के बाद 150 रुपए वाला N95 मास्क 500 रुपए तक में बिक रहा है।