- Home
- मुख्य समाचार
-
झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ में 300 बीजेपी नेताओं के खिलाफ शहर में शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद गुमान सिंह डामोर भी शामिल हैं. सांसद गुमान सिंह डामोर के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक रैली निकाली.
इसी रैली में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार रैली से पहले पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मैदान में जमा हुए. जहां पर सभी ने पहले राष्ट्रगान गाया. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के ऑफिस तक मार्च निकाला और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डॉ अभयसिंह खराड़ी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने रैली निकालकर प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन किया है. इस रैली में सांसद डामोर के अलावा, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया और अन्य पर बीजेपी नेताओं पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
-
नयी दिल्लीः 2012 में हुए निर्भया मामले में चारों दोषियों (अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है. चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. डेथ वारंट की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.फैसला सुनाने से पहले जज ने दोषियों से वीडियो कॉन्फेंस के जरिये बात की. जज ने दोषियों से अपनी बात रखने को कहा. दोषी अक्षय ने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उसके बारे में गलत खबरें दी जा रही हैं. उसने कहा, मुझे फंसाया जा रहा है. दोषियों की दलील सुनने के दौरान जज ने कहा, कोर्ट में केवल केस से जुड़े लोग ही रहें. जज ने मीडिया को भी कोर्ट रूम से बाहर जाने को कहा. -
लखनऊ: राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए हिसंक प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत दी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे वे जेल से रिहा हो गये।
उन्होंने बताया, “मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोनों को लेने जेल गया था। हमारी पार्टी संशोधित नागरिकता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता का विरोध करती है।” सदफ को 19 दिसंबर को और दारापुरी को 20 दिसंबर को गिरफतार किया गया था।
जेल से रिहा होते ही एसआर दारापुरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। दारापुरी ने कहा कि जब हिंसा हुई थी, तब मैं घर में नजरबंद था। इसके बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया गया और खाना नहीं दिया गया। मुझे ठंड लग रही थी, मैंने कंबल की मांग की लेकिन पुलिस ने मना कर दिया।
वहीं, सदफ जाफर ने कहा कि 19 दिसंबर को जब लखनऊ में हिंसा हुई तो मैं फेसबुक लाइव के जरिए पुलिस की निष्क्रियता उजागर कर रही थी। हम शांतिपूर्वक सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे थे। मुझे पुलिस हिरासत में बेरहमी से पीटा गया। यहां तक कि पुरुष पुलिस वालों ने भी मुझे पीटा था। पुलिसकर्मियों ने मुझे लात मारी। -
रांची : झारखंड सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4,210 करोड़ रुपये की तीसरी अनुपूरक बजट मांग पेश की. इससे पहले मंगलवार को नियत समय पर झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल का अभिभाषण हुआ.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के रवींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन हाजी हुसैन अंसारी ने किया. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. आपको बता दें कि महतो नाला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. श्री महतो का निर्विरोध स्पीकर बनना तय था क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. मंगलवार को सदन ने नये स्पीकर के चयन की औपचारिकता पूरी की. श्री महतो झामुमो-कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साझा उम्मीदवार थे. -
एजेंसीभोपाल : मध्य प्रदेश में एक दलित महिला के साथ रेप किए जाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर मध्य प्रदेश के अशोकनगर में भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी है। पुलिस के अनुसार सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किए गए देवेन्द्र ताम्रकर के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर 31 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था कि पीड़िता का पति आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर के खेत में मजदूरी करता था। इसी के चलते पीड़िता की ताम्रकर से जान पहचान हो गई थी। 30 नवंबर वह उनके घर आया और बोला कि वह वाराणासी जा रहा है। उन्हें भी उसके साथ चलना चाहिए। वह सिंगरौली जिले में अपने दोस्त की खदान में उनको काम दिलवा देगा।
अगले दिन पीड़िता और उसका पति आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर के साथ कार में सवार होकर सिंगरौली चले गए। एक ढाबे पर उसने पीड़िता के पति को शराब पिलाई। उसके बाद वह उसे एक सुनसान जगह ले गया, जहां खदान में काम दिलवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे पुलिस शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। सिंगरौली एसडीओपी कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सरकार के इशारे पर कार्रवाई का आरोप
उधर, सोमवार को मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अशोकनगर एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि ताम्रकर को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। पाराशर ने आरोप लगाया कि देवेन्द्र ताम्रकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। इसी वजह से पुलिस ने सरकार के इशारे पर देवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया है। -
एजेंसीनई दिल्ली-गाजियाबाद: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बीते दिनों हुई हिंसा की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल ने ली है। हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने कहा कि जेएनयू लगातार देशविरोधी हरकतों का अड्डा बनता जा रहा है, हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। जेएनयू में जो हिंसा हुई है हम उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। हम कहना चाहते हैं कि हमला करने वाले हमारे कार्यकर्ता थे।जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
हिंदू रक्षा दल के प्रमुख द्वारा किए गए इस दावे पर अब दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया है और हर तरीके से इस दावे की जांच की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से हिंसा की सीसीटीवी फुटेज भी जांची जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए नकाबपोश लोगों की तलाश हो रही है, इनकी पहचान कर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में ये सामने आया था कि जेएनयू में हिंसा करने वाले नकाबपोश एबीवीपी और लेफ्ट के कार्यकर्ता ही थे। इनकी पहचान कर पुलिस जल्द ही एक्शन लेगी। बता दें कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में एशआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।क्या है पूरा मामला?गौरतलब है कि पांच जनवरी की शाम को जेएनयू में दर्जनों नकाबपोश लोगों ने कैंपस में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी। इस दौरान हमलावरों ने छात्रों और फैकल्टी पर हमला भी किया, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों में छ्वहृस् की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल थीं, जिनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। इस हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो साझा किए जा रहे हैं जिनमें एबीवीपी और लेफ्ट दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया जा रहा है। -
एजेंसीनई दिल्ली: सियाचीन में वर्ष 1984 में ‘ऑपरेशन मेघदूत' की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) प्रेम नाथ हून का मंगलवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून (सेवानिवृत) ने देश को मजबूत एवं सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोदी ने ट्वीट किया कि लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून (सेवानिवृत) के निधन से काफी दुखी हूं। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ भारत की सेवा की और हमारे देश को मजबूत एवं अधिक सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं मित्रों के साथ है।
ऑपरेशन मेघदूत में भूमिका अहमलेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) हून के नेतृत्व में ही भारत ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में हुई पहली लड़ाई में जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के कब्जे से कूटनीतिक रूप से बेहद अहम सियाचिन और उसके आसपास के सभी ग्लेशियर्स को निकालकर उन पर तिरंगा लहराया था। ऑपरेशन मेघदूत में उनकी भूमिका के लिए उनको परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया था। क्या है ऑपरेशन मेघदूत? सियाचिन पर कब्जे के लिए पाकिस्तान ने अपने सैनिकों की एक टुकड़ी को तैयार किया और बर्फ में इस्तेमाल होने वाले साजो-सामान के लिए लंदन स्थित एक फर्म से संपर्क किया। इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य ही कहे कि जिस फर्म से उसने संपर्क किया था, वही फर्म भारत को यही साजो-सामान मुहैया कराती थी। ऐसे में भारत को पाकिस्तान की साजिश की खबर लग गई।
भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून के नेतृत्व में 13 अप्रैल 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत लॉन्च किया। भारत ने 13 अप्रैल की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि इस दिन वैसाखी थी और पाकिस्तानी सेना यह मानकर बैठी थी कि इस दिन भारत में लोग त्योहार में व्यस्त होंगे लेकिन हून ने पड़ोसी मुल्क वो धूल चटाई कि आजतक वो ऑपरेशन मेघदूत नहीं भूल पाया। ऑपरेशन मेघदूत को काफी मुश्किल था क्योंकि भारत की तरफ से सियाचिन की खड़ी चढ़ाई थी। भारतीय सैनिकों ने माइनस 40 से माइनस 60 डिग्री के तापमान में सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में हुई पहली जंग में जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की भारत के हाथों यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक है। -
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 16 नवंबर, 1991 को हुई एक हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए नीतीश कुमार के पक्ष में फैसला सुनाया है. मामले में अदालत ने बिहार के मुख्यमंत्री को आरोप मुक्त कर दिया है. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ निचली अदालत द्वारा 28 साल पुराने एक हत्या के मामले में दिए गए आदेश को मार्च 2019 में पटना हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था.
जिसके बाद पटना हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी. बता दें कि पंडारक के ढीबर गांव में 16 नवंबर, 1991 को बाढ़ संसदीय क्षेत्र के मध्यावधि चुनाव के लिए हुए मतदान के दिन ग्रामीण सीताराम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में नीतीश कुमार सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार सहित दो लोगों को पुलिस ने जांच के बाद आरोपमुक्त कर दिया था.
वर्ष 2009 में मृतक के भाई अशोक सिंह द्वारा बाढ़ के तत्कालीन एसीजेएम की कोर्ट में याचिका दाखिल कर नीतीश कुमार को अभियुक्त बनाने की मांग की थी, जिसपर कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए केस चलाने की अनुमति दे दी थी. लेकिन हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया था जिस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा. -
नई दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जो हिंसा हुई उसपर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार JNU हिंसा के बहाने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अभी नागरिकता संशोधन एक्ट में ही बिजी है, दूसरी ओर छात्र अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘देश की राजधानी दिल्ली में कभी पुलिस यूनिवर्सिटी में घुस जाती है, फायरिंग हो जाती है और नकाबपोश लोग यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों पर हमला करते हैं. ये पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है, ये ठीक नहीं है’. उन्होंने कहा कि सरकार के लोग CAA में व्यस्त हैं, लेकिन देश में छात्र ही सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने जांच बैठाने की बात की है, लेकिन हमलावर कौन हैं और हिंसा के पीछे क्या कारण है, ये जांचना होगा. संजय राउत ने कहा कि पिछले पांच साल से ही JNU को निशाना बनाया जा रहा है. जेएनयू ने हमें नोबेल प्राइज विनर दिए हैं, कई ऐसे बड़े स्कॉलर यहां से निकले हैं. -
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ”नकाबपोश उपद्रवियों द्वारा जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमला स्तब्ध करने वाला है. इस हमले में कई छात्र-शिक्षक घायल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘देश पर राज करने वाले फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए हैं. आज जेएनयू में हुई हिंसा उसी डर को दर्शाती है। ‘ बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिववर्सिटी (JNU) में देर शाम को चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. इनमें से 15 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है।
वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा- खबरों से मालूम चलता है कि छात्रों एवं शिक्षकों पर हिंसा करने के लिए प्रशासन और एबीवीपी के ‘गुंडों’ के बीच साठगांठ है। यह सत्ता में बैठे लोगों का सुनियोजित हमला है जो उसके हिंदुत्व के एजेंडे की राह में बाधा डाल रहे जेएनयू से डरते हैं।
JNU में हुई हिंसा को लेकर छात्र संघ के पूर्व नेता उमर खालिद ने ABVP को जिम्मेदार ठहराया है, Hw News से exclusive बात करते हुए खालिद ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस हमले ABVP का हांथ। उन्होंने बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि JNU के छात्रों ने बहुत कुछ साहा है और इस तरह के हमले से वो डरने वाले नहीं है। -
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर बवाल जारी है। विश्वविद्यालय परिसर में चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया। इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई छात्र और शिक्षक गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। छात्रसंघ ने दावा किया है कि उनकी अध्यक्ष आइशी घोष और कई दूसरे स्टूडेंट्स को ABVP के सदस्यों ने पीटा है।
-
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में बीते दिन कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. जेएनयू कैंपस में अचानक हुए इस हमले में कई छात्र और टीचर्स घायल भी हो गए. जेएनयू में हुए इस हमले पर देश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का रिएक्शन आया है. ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट के जरिए प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है.
ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर हैंडल से छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर लिखा, "भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त है. यह वह देश है जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते...और ज्यादा विरोध होगा, प्रदर्शन ज्यादा होंगे, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे." ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. -
नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कल शाम छात्रों पर हुए हमले को लेकर बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने चौंकाने वाला दावा किया है. अमित मालवीय ने जेएनयू कैंपसे के अंदर की एक वीडियो ट्वीट करके कहा है कि लेफ्ट यूनियन्स से जुड़े छात्रों ने जेएनयू के मुख्य सर्वर रूम को ब्लॉक किया और बाद में उग्र प्रदर्शन पर उतर गए. अमित मालवीय ने कहा, ‘’JNU की ‘नकाबपोश क्रांति’ बेनकाब’! लेफ्ट यूनियन्स से जुड़े इन छात्रों ने जेएनयू के मुख्य सर्वर रूम को ब्लॉक कर दिया और आज वह उग्र प्रदर्शन पर उतर गए.’’ मालवीय ने आगे कहा, ‘’याद रखें कि कुछ दिनों पहले फेस रिकग्निशन (चहरा दिखाने) से बचने के लिए लेफ्ट ने मास्क का इस्तेमाल कैसे करना है, इसके लिए ट्यूटोरियल किए थे.’’
वहीं, एक अन्य ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा, “आखिर कैसे कुछ लेफ्ट एक्टिविस्ट, जो कि न जेएनयू के छात्र हैं और न ही प्रोफेसर हैं, कैंपस में घुस जाते हैं, वे हमेशा कैंपस में हिंसा करने की फिराक में रहते हैं.”
जेएनयू में कल शाम नकाबपोश बदमाशों ने लड़कियों के हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर जानलेवा हमला किया. लाठी डंडों और लोहे की सरिया लेकर आए नकाबपोश गुंडों ने छात्रों को पीटा, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़कियों पर हमले किए और प्रोफेसर्स के साथ भी मारपीट की. करीब 20 लोगों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई छात्रों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. -
एजेंसीनई दिल्ली : एयर इंडिया के बंद होने की खबर के बीच कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन तमाम खबरों को अफवाह करारे देते हुए सिरे से खारिज किया है। लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया के बंद होने की खबरें महज अफवाह हैं और इसमे किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। एयर इंडिया आगे भी अपनी उड़ान जारी रखेगा और आने वाले समय में विस्तार र करेगा। एयर इंडिया को मौजूदा समय में सबसे बड़ी एयरलाइंस है, लिहाजा एयर इंडिया में सफर करने वाले यात्रियों, कॉर्पोरेट और एजेंट को किसी भी तरह की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से इस तरह का कई अफवाह सामने आई थी कि एयर इंडिया जल्द ही अपनी उड़ान बंद करने वाली है और कंपनी बंद होने की कगार पर है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिसंह पुरी ने एयर इंडिया के कई प्रतिनिधियों से कंपनी के निजीकरण को लेकर मुलाकात की थी, जिसके बाद इस तरह की खबरें सामने आई थी कि एय़र इंडिया बंद होने जा रहा है और इसका निजीकरण हो जाएगा। लेकिन इन तमाम खबरों को लोहानी ने खारिज करते हुए कहा कि एयर इंडिया अपनी उड़ान जारी रखेगा।
मंगलवार को सरकार की ओर से कहा गया था कि कर्ज के तले दबी एयर इंडिया का निजीकरण अनिवार्य है,क्योंकि इसके बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। पुरी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि हमारे लिए यह कतई विकल्प नहीं है। एयर इंडिया का निजीकरण होना है। पुरी ने कहा था कि एयर इंडिया पर भारी कर्ज ने कंपनी को अस्थिर कर दिया है लिहाजा इसके संचालन के लिए कंपनी को निजी हाथों में देने की जरूरत है। पिछले कुछ समय में एयर इंडिया ने काफी कर्ज ले रखा है। -
एजेंसीरामपुरः रामपुर के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में सपा सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। वारंट आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जारी किया गया है। सपा सांसद पर आरोप है कि उन्होंने तहसील स्वार में रोड शो के दौरान सेना पर विवादित टिप्पणी की थी। ADJ-6 की कोर्ट ने आजम खान को 18 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है। इसके अलावा कई और मामलों में 16 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी।बता दें कि पिछले साल दिसंबर में CAA और NRC के विरोध में गुरुवार को UP के विभिन्न शहरों में भी प्रदर्शन किया गया था। रामपुर में आजम खान ने नागरिकता संशोधन कानून खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के लिए रामपुर जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज आजम खान ने पार्टी कार्यालय की छत पर चढ़कर नए कानून के खिलाफ नारे लगाए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे सांसद ने कहा कि धारा 144 लगाने का मतलब यह नहीं है कि राजनीतिक कार्यक्रम को रोका जाए।वहीं कुछ दिन पहले ही बेटे अब्दुल्ला की रद्द हुई विधायकी से अभी पिछले महीने 16 तारीख को आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका लगा। अब्दुल्ला स्वार सीट से विधायक चुने गए थे। कोर्ट ने चुनाव के दौरान दिए गए उनके हलफनामे में उनकी उम्र को गलत पाया है।बता दें कि इस मामले में साल 2017 में BSP के नेता नवाब काजिम अली ने इलाहाबाद HC में याचिका दायर की थी। याचिका में बताया गया कि विधानसभा चुनाव दौरान अब्दुल्ला आजम ने हलफनामे में अपनी उम्र की गलत जानकारी दी थी। नवाब काजिम अली ने चुनाव अर्जी में अब्दुल्ला को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य बताते हुए उनका निर्वाचन रद्द किए जाने और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की थी।
-
एजेंसीनई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। तमाम विपक्षी दल सरकार को इस मसले पर घेरने में लगे हैं और इसके खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इन तमाम विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार का रुख नर्म पड़ता नहीं दिख रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनपीआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर फैसला ले लिया गया है और इसे लागू करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर फैसला ले लिया गया है। इस बाबद प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 15 से 28 मई के बीच बिहार में एनपीआर के लिए डाटा लेने का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि एनपीआर एक तरह से देश के नागरिकों का रजिस्टर होगा। इससे पहले साल 2010 में डाटा एकत्रित किया गया था। ये काम उस वक्त हुआ जब 2011 की जनगणना के लिए आंकड़े जुटाए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि 2015 में घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण और अपडेट के लिए डाटा डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो गया है। नागरिकों का डाटाबेस एनपीआर यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को नागरिकता कानून 1955 और नागरिकता (नागरिकों का रजिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय पहचान पत्र का मसला) नियम 2003 के तहत स्थानीय स्तर पर यानी उपजिला, जिला और राज्य स्तर पर बनाया जाएगा। इनमें देश के हर नागरिक के लिए नाम दर्ज कराना अनिवार्य होगा। एक तरह से यह देश में रह रहे नागरिकों के लिए समग्र डाटाबेस होगा। जिसे जनसांख्यिकीय और बायोमीट्रिक आधार पर बनाया जाएगा।
क्या है एनपीआर एनपीआर यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को नागरिकता कानून 1955 और नागरिकता (नागरिकों का रजिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय पहचान पत्र का मसला) नियम 2003 के तहत स्थानीय स्तर पर यानी उपजिला, जिला और राज्य स्तर पर बनाया जाएगा। इनमें देश के हर नागरिक के लिए नाम दर्ज कराना अनिवार्य होगा। एक तरह से यह देश में रह रहे नागरिकों के लिए समग्र डाटाबेस होगा। जिसे जनसांख्यिकीय और बायोमीट्रिक आधार पर बनाया जाएगा। -
जयपुर: मायावती की पार्टी बसपा को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है. यहां बसपा के छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने 190 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 6 को जीत मिली थी और 178 की जमानत जब्त हुई थी.
शुक्रवार को बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिसके बाद अब राजस्थान में पार्टी का एक भी विधायक नहीं बचा है. वहीं, 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 100 विधायकों की जीत हुई थी जबकि भारतीय जनता पार्टी के 73 विधायक जीते थे. आम आदमी पार्टी ने भी 142 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी. -
इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर लड़की के भाई ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी को गम्भीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम वैदपुरा में शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे गांव के एक खाली मकान में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में लड़की के पिता ने देख लिया, इसके बाद उसके भाई ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नही किया गया है.