ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने धान के कस्टम मिलिंग मे तेजी लाने के दिए निर्देश

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे इस खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे कुल 102 सहकारी समितियों के 113 उपार्जन केन्द्रों में एक लाख 26 हजार 501 कृषकों के एक लाख 60 हजार 970.27 रकबे मे कुल एक लाख 9 हजार 798.58 लाख राशि का 5 लाख 87 हजार 608.92 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है, जिसका समस्त भुगतान आॅनलाईन कृषकों के खाते मे कराया गया है।

खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि संग्रहण केन्द्रों और मिलरों के धान खरीदी केन्द्रों से उठाव पश्चात 2 लाख 94 हजार 336.73 मीट्रिक टन मात्रा मे धान उपार्जन केन्द्रों में शेष हैं।
 
शेष धान के सुरक्षा हेतु एवं उचित रख रखाव हेतु जिला के 102 अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं 113 अधिकारियों को ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है, साथ ही खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत सतत् भ्रमण कर धान सुरक्षा हेतु समस्त उपाय सुनिश्चित कराया जा रहा है।

      इस वर्ष योजनानुसार भारतीय खाद्य निगम द्वारा 40 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के स्थान पर मात्र 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के कारण राज्य तक 20.78 मीट्रिक टन धान का निराकरण योजना लंबित है जिसमें बेमेतरा जिले के कुल उपार्जित धान मे से 440017 मीट्रिक टन की योजना लंबित है, जो जिले के कुल उपार्जित धान का 74.9 प्रतिशत होता है।

      कलेक्टर श्री शिव अनंल तायल ने समस्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को धान सुरक्षित रखने हेतु पूरे स्टेको मे केप कव्हर लगवाना समुचित ढाॅल अनुसार नाली निर्माण कर असामयिक वर्षा से पानी निकासी पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों से धान की कस्टम मिलिंग मे तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं समस्त समिति प्रबंधक को भी निर्देशित किया गया है कि आने वाले कार्य योजना तक धान को सुरक्षित एवं गुणवत्ता पूर्ण रखें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook