बेमेतरा : कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सचिवालय संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टरने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों के सभी शिक्षकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रुप से करावाएं। कलेक्टर ने भू-अर्जन की गई जमीन का मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री तायल ने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे 10-10 बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए साथ ही उद्यान विभाग के सहायक संचालक को वर्मी कम्पोष्ट खाद खरीदने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओं को निर्देशित किया की वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों से शासकीय राशि की बकाया वसूली के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी के जरिए आर.सी.सी. जारी करें।
और बकाया वसूली मे प्रगति लायें। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment