ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : थल सेना भर्ती रैली दुर्ग मे विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 03 मार्च 2021 तक पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग मे होनो है। इस भर्ती रैली में केवल वे ही आवेदक भाग ले सकेंगे जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आॅनलाइन आवेदन किया गया है।

रैली मे शामिल होने से पूर्व 25 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे आयोजित है। विकासखण्ड बेमेतरा हेतु प्रशिक्षण स्थल बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा मे पी.एस.राजपुत व्यायाम शिक्षक शासकीय क.उ.मा.वि. बेमेतरा, उपेन्द्र सिंह सेंगर व्या.शि.शा.उ.मा.वि. पचभैया की ड्यूटी लगाया गया है।

इसी प्रकार विकासखण्ड बेरला के प्रशिक्षण स्थल शासकीय बालक उ.मा.वि. बेरला हेतु भूपेन्द्र प्रसाद वैष्णव व्या.शि.शा.उ.मा.वि. कुसमी, कमल नारायण साहू व्या.शि.शा.उ.मा.वि. सोंढ़, विकासखण्ड साजा हेतु प्रशिक्षण स्थल शा.उ.मा.वि. परपोड़ी हेतु श्री विपुल प्रकाश महोबिया व्या.शि.शा.उ.मा.वि. परपोड़ी, जावेद कुरैशी व्या.शि.शा.उ.मा.वि. हाटरांका तथा विकासखण्ड नवागढ़ के प्रशिक्षण स्थल शासकीय बालक उ.मा.वि. नवागढ़ हेतु देवेन्द्र देवांगन व्या.शि.शा.उ.मा.वि. गोढ़ीकला, अखिलेश मिश्रा व्या.शि.शा.उ.मा.वि. प्रतापपुर को नियुक्त किया गया है।
 
भारतीय सेना भर्ती रैली हेतु ऐसे आवेदक जिन्होने 31 मार्च 2020 तक आॅनलाइन आवेदन किया हो, वे निर्धारित प्रशिक्षण स्थल मे शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण मे सम्पर्क कर भाग ले सकतें हैं।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook