ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : गोंद उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन’’

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा जिला बेमेतरा में प्राकृतिक राॅल एवं गोंद का संग्रहण, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत कृषि प्रसंस्करण एवं खाद अभियांत्रिकी विभाग इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा गोंद उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
No description available.

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा के अधिष्ठाता डाॅ. डी.एस. ठाकुर ने गोंद के महत्व को बताते हुये कृषकों को गोंद उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किये।
 
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में पादप कार्यिकी के प्राध्यापक डाॅ. प्रतिभा कटियार के द्वारा विभिन्न वृक्षों के गोंद का आर्थिक महत्व के औषधि गुण, उत्पादन तकनीक, गोंद दोहन की तकनीक के साथ साथ विपणन श्रृंखला संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
 
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक इंजीनियर पी. एस. पिसालकर एवं इंजीनियर पूजा साहू द्वारा वृक्षों से गोंद निकालने के तरीकों को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डाॅ. के. एन. कोशले, डाॅ. युवराज सिंह ध्रुव, श्री चन्द्रकांत शर्मा, जनप्रतिनिधि गण एवं कृषक गण उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook