बेमेतरा : ग्राम कन्हेरा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने ली योजनाओं की जानकारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जिले में शुरू हो गया हैं।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे आज विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत कन्हेरा के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर में शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल एवं किसान गाईड, युवा जोश और हुनर का झंकार एवं ब्रोशर का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
ग्राम कन्हेरा एवं आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शिविर स्थल तक आकर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को खेती-किसानी, धान खरीदी, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, गोधन न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में हाट में विकास प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में बहुरंगी फोटो, फ्लैक्स एवं बैनर्स के माध्यम से सरकार के गत 2 वर्ष में छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन, नवाचार एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया।
ग्राम कन्हेरा में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई।
इसी प्रकार शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
साप्ताहिक बाजार कन्हेरा में आए विभिन्न ग्रामों के लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कन्हेरा पोस्टआॅफिस के पोस्टमास्टर खूबचन्द साहू, स्कूल के शिक्षक जिलेन्द्र कुमार धृतलहरे एवं ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)









.jpeg)
Leave A Comment