ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कोविड टीेकाकरण एवं वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के संबंध मे जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज सोमवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। बैठक मे कोविड टिकाकरण के संबंध मे भी चर्चा की गई।
No description available.

कलेक्टर ने 45 वर्ष से उपर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने गांधी भवन बेमेतरा मे एक अतिरिक्त टीकाकरण सेन्टर प्रारंभ करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज लगाया जाना जरुरी है, तभी टीका कारगर होगा।
 
उन्होने बताया कि गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को टीका नही लगाया जाना है। इसके अलावा कोविड पाॅजिटिव का इलाज जारी है, उन्हे स्वस्थ होने के उपरान्त ही कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
 
डाॅ. शर्मा ने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड-19 का प्रथम खुराक दिया जा चुका है एवं जिनका 28 दिवस पूर्ण हो गया है वे स्वतः ही टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर दूसरे खुराक का टीका लगवाएंे।

उन्होने कहा कि जिनकी उम्र 45 वर्ष तक कोमाॅबिट एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले समस्त हितग्राही को सत्र स्थल तक ले जाने हेतु प्रेरित करने, प्रचार-प्रसार एवं मुनादी का कार्य मितानीन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सरपंच/कोटवारों के जरिए करने को कहा है। 15 से 22 मार्च तक कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा।  

         कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है जिसके तहत पुलिस राजस्व नगरीय निकाय के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्य शुरु हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है।

जिन अधिकारी/कर्मचारियों और फ्रंटलाईन वारियर्स का टीकाकरण के लिए नम्बर आया है वे अनिवार्य रुप से टीका लगवायें। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित और असर कारक है। कोविड-19 की टीकाकरण से घबराने का जरुरत नही है।

संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर जाकर जरुर टीका लगवायें। समाज व घर परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना आवश्यक है तभी इसके संक्रमण से बच सकते हैं।

बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, ए.एस.पी. विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी/बी एम ओ खण्डसरा (बेमेतरा) डाॅ. शरद कोहाडे़, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook