बेमेतरा : कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में आगामी 15 मार्च से 22 मार्च 2021 को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन किये जाने हेतु कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीते दिनों कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष बेमेतरा में किया गया, उक्त बैठक में पुलिस विभाग, राजस्वविभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा गृह भ्रमण कर खिलायी जायेगी।जिसके लिए जिले के कुल 400097 (01-19 वर्ष) के बच्चों को शामिल किया जायेगा।

डाॅ. शर्मा के द्वारा कृमि से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आस-पास साफ-सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शांैच न जाना, शौंच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है।
कृमिनाशक दवा के फायदेः-स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार, रोगप्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि, एनीमिया में नियंत्रण, समुदाय में कृमि व्यापकता में कमी, सीखने की क्षमता और कक्षा की उपस्थिति में सुधार, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते कृमि मुक्ति की दवा स्कूलांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की जगह मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के माध्यम से गृह भ्रमण कर के 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके पानी के साथ सेवन कराया जायेगा। 02 से 03 वर्ष के बालक/बालिकाओं को एक गोली पुरी तरह से चुरा करके पानी के साथ सेवन कराया जायेगा एवं 04 से 19 वर्ष के बालक/बालिकाओं को एक गोली चबाकर के पानी के साथ सेवन कराया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मितानिन कार्यक्रम की प्रमुख को निर्देश देते हुए कहा गया कि दवा सेवन का कार्यक्रम कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव संबंधि दिशानिर्देशों का पालन करते दवा सेवन का कार्यक्रम करें। समन्वय समिति की बैठक के अंतिम चरण में कलेक्टर श्री तायल ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की 01 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को 15 मार्च से 22 मार्च 2021 तक आयोजित दवा सेवन की गतिविधियों के दौरान अपने बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी मितानिन एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं को दें एवं कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजाॅल की गोली) का उम्र अनुसार डोज प्राप्त करके गोली का सेवन अवश्य करायें।
Leave A Comment