बेमेतरा: सोंढ़ के ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की योंजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ली
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा: राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के हर जिले मे फोटो प्रदर्शनी सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को बेरला विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम सोंढ़ के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर लगाया गया।

शिविर मे आये ग्रामीणांे ने प्रदेश सरकार की योजनाओं कि जानकारी ली और प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही प्रदेश सरकार के योजनाओं की सराहना की और कहा कि सूचना शिविर के माध्यम से सम्पूर्ण योजना की जानकारी मिली हैं, छायाचित्र अवलोकन के दौरान लोगो मे उत्साह दिखा।
इस अवसर पर ग्राम नवागांव कि कोटवार श्रीमती सुखिया बाई, ग्राम भांटासोहरा के कोटवार वचनदास, ग्राम सोंढ के जगमोहन ध्रुव, भरत धीवर, दयाराम यादव, बंशी राम मरकाम एवं अधिक संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। जहां ग्रामीणों ने इसका अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज तथा उपलब्धियों को करीब से जाना। आयोजित शिविर मे ग्रामीणों को जनमन, संबल, किसान गाईड, युवा जोश और हुनर का झंकार एवं ब्रोशर का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शुक्रवार 12 मार्च को बेरला विकासखण्ड के ग्राम कुसमी एवं शनिवार 13 मार्च 2021 को नवागढ़ विकासखण्ढ के ग्राम मुरता मे फोटो प्रदर्शनी सह सुचना शिविर आयोजन किया जायेगा।
Leave A Comment