ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे मनरेगा में सबसे बड़ी उपलब्धि, 45 लाख मानव दिवस सृजित

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

 
बेमेतरा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बेमेतरा जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक 44.98 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए गए है। जो कि योजना शुरू होने से अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
No description available.

कलेक्टर एवं महात्मागांधी नरेगा के जिला समन्वयक श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे औसतन 36 लाख मानव दिवस रोजगार के लक्ष्य को पार करते हुए अब तक 44.98 लाख पहंुचा। इस वर्ष 56 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य है।
No description available.

         जिले में मनरेगा के तहत अब तक कुल 1,81,027 पंजीकृत परिवार है। जिसमें से कुल 1 लाख 11 हजार 242 परिवारों को रोजगार प्रदाय किया गया है।
 
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने बताया कि जनपद पंचायत बेमेतरा में 27279 परिवार, बेरला में 29208, नवागढ़ में 29083 तथा साजा में  25672 परिवारों को रोजगार प्रदाय किया गया है।

          इसके अलावा 6743 परिवारों को 100 दिवस रोजगार मिला है, जिसमें मनरेगा के विभिन्न रोजगार मूलक कार्यो-गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, नवीन पंचायत भवन, डबरी निर्माण, चबूतरा निर्माण, तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण नाली निर्माण इत्यादि कार्यो में 66199 मजूदर वर्तमान में कार्यरत है।

उपरोक्त कार्यो से श्रमिकों के आर्थिक विकास में सहयोग मिल रहा है। जिले में श्रमिकों में जागरूकता लाने की दृष्टि से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा छूटे परिवारों का पंजीयन एवं पंजीकृत परिवारों द्वारा काम की मांग पर कार्यवाही एवं क्रियान्वयन करने के निर्देष पंचायतों को दिये गये है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की अवधि के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में निर्देशों का पालन करते हुए मनरेगा के कार्य कराये गये है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook