बेमेतरा : राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व पखवाड़ा शिविर का होगा आयोजन
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकारण जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौती, खाता दुरुस्तीकरण, बन्दोबस्त त्रुटि सुधार, तथा राजस्व अभिलेख अद्यतन करने के संबंध मे मार्च, अपै्रल एवं मई 2021 मे राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जायेगा।यह शिविर खण्ड स्तरीय, एवं पटवारी हल्कावार नियत किया गया है।
जिसमे हल्का पटवारी के द्वारा बी-1 का पठन किया जायेगा। शिविर के समाप्ति के पश्चात दर्ज एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को पत्र जारी किया है।
इस माह 15 मार्च से 31 मार्च तक, 12 अप्रैल से 27 अप्रैल तक एवं 17 मई से 31 मई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर आयोजित होगा।
बेमेतरा अनुविभाग मे खण्डसरा पंचायत भवन मे 23 मार्च, बेरला अनुविभाग मे आनंदगांव पंचायत भवन मे 26 मार्च, साजा अनुविभाग के मौहाभाठा पंचायत भवन मे 22 अप्रैल 2021, नवागढ़ अनुविभाग के नांदघाट पंचायत भवन मे 29 मई 2021 को खण्ड स्तरीय राजस्वा पखवाड़ा शिविर आयोजित किया जायेगा।
जिले के तहसील बेमेतरा, बेरला, साजा, थानखम्हरिया एवं नवागढ़ के पटवारी हल्कावार निर्धारित तिथियों को यह शिविर आयोजित होंगे। राजस्व पखवाड़ा मे संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी के रुप मे नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment