ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन की सार्थक पहल गुजरात से जशपुर पहुंचे सुरजुला के तीन भाई
कांटाबेल ग्राम में 14 दिवस क्वारंेटाईन अवधि के लिए रखा गया
तीनों भाईयों ने शासन-प्रशासन का जताया आभार

जशपुरनगर 12 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के अन्य राज्य में फसे श्रमिकों को स्थानीय प्रशासन उनके गांव तक पहुंचाने में सार्थक मदद कर रही है। मनोरा विकासखंड के ग्राम सुरजुला निवासी 31 वर्षीय मुकेश, 26 वर्षीय पवन टोप्पो और 24 वर्षीय संजय पिता स्टोफर टोप्पो तीनों संगे भाई है। 6 माह पूर्व गुजरात रोजी-रोटी के लिए गए थे। लाॅकडाउन के दौरान बूरी तरह से फंस गए। वे गुजरात के जिला गांधी नगर मनशा शहर में एल्यूमूनियम फैक्ट्री में काम करते थे। तीनों भाई एक ही परिवार से है। लाॅकडाउन के कारण उन्हें अपने गांव आने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा था। 

उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन और स्थानीय जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्हें गुजरात से सकुशल अपने गृह ग्राम पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें वापस नहीं लाती तो उनका लौटना मुश्किल था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा टेªन की व्यवस्था कराई गई थी। उन्हीं के माध्यम से तीनों भाई सहकुशल बिलासपुर पहुंचे।

खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री उत्तम भारती ने बताया कि तीनों श्रमिकों को बिलासपुर से लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई थी। टीम में दो पुलिस विभाग, दो स्वास्थ्य विभाग, एक फुड विभाग, ड्राईवर सहित लगभग 7 लोग शमिल थे। उन्होंने बताया कि गुजरात से मजदूरों को लेकर टेªन बिलासपुर 10.30 बजे पहंुची और वहां से तीनों भाईयों सुरक्षित लाया गया और उन्हें मनोरा विकासखंड के कांटाबेल क्वारेंटाईन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निरंतर निगरानी कर रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook