जशपुरनगर : शासकीय उद्यान रोपणी बुढ़ाडांड की लीची नीलामी हेतु 20 मई तक निविदा आमंत्रित
जशपुरनगर 12 मई : बगीचा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी बुढ़ाडांड के वर्ष 2020-21 की लीची नीलामी हेतु 20 मई तक निविदा आमंत्रित की गई है। बुढ़ाडांड के उद्यान अधीक्षक ने बताया कि निविदा निर्धारित तिथि को दोपहर 2 बजे तक ही लिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी बगीचा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी बुढ़ाडांड कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Leave A Comment