ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : पशुओं को मौसमी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान प्रारंभ, 210 गौठानों में से 64 गौठानों के पशुओं का पूर्ण हुआ टीकाकरण
जशपुरनगर 12 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में वर्षा पूर्व पषुओं में संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया है। उप संचालक डाॅ. जी.एस.एस. तंवर, ने बताया कि ’’वर्षा ऋतु में पषुओं में होने वाले संक्रामक रोग जैसे-गलघोंटू एवं एकटंगिया का प्रकोप रहता है। जिसे संज्ञान में रखते हुए  11 मई को टीकाकरण दल का गठन कर जिले के 210 गौठानों का चयन किया गया है। वहां के पशुओं का टीकाकारण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत् अब तक 64 गौठानों में टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गलघोंटू एवं एकटंगिया का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पशुचिकित्सा विभाग के द्वारा विभागीय योजना बैकयार्ड कुक्कुट, सूकर पालन, सूकरत्रयी वितरण, सांड वितरण, नर बकरा एवं उन्नत मादा वत्स पालन योजना में गौठान ग्राम के पषु पालकों को लाभान्वित किया जावेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook