ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : श्रमिको को वापस जिले में लाने के लिए जिला प्रशासन एवं वी द पीपुल संस्थान ने किया पहल

प्रवासी श्रमिकों को जिले में वापस लाने चलेंगी बसें

जशपुरनगर 12 मई :  नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रवासी मजदूर-श्रमिकों को प्रदेश की राजधानी रायपुर से जिले में वापस लाने के लिए कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन एवं वी द पीपुल संस्थान के सहयोग से पहल की जा रही है इसी कड़ी में आगामी 14 मई दिन गुरूवार को सुबह 9 बजे श्रमिकों को लेकर पहली बस बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर रायपुर से सीधा जशपुर के लिए रवाना होगी। जिले में बस के सिर्फ तीन पत्थलगांव, कुनकुरी एवं जशपुर ही स्टाॅप होंगे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर से भी श्रमिकों की जिले में वापसी के लिए आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह बस का संचालन किया जाएगा। श्रमिकों के जिले में वापसी के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए संबंधित विकासखंड केे क्वारांटाईन सेंटरों में रहना होगा उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा। श्रमिकों के जिले में वापस लाने के लिए समन्वयक के रूप में विनयशील मोबाईल नंबर 7065816066, संदीप कुमार मोबाईल नंबर 9560554552 एवं जयदीप सिंह मोबाईल नंबर 8966849358 नियुक्त किये गए है एवं इस विषय में अधिक जानकारी के लिए कोरोना हेल्पलाईन नंबर 8278222222 पर संपर्क किया जा सकता हैै।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook