ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग  : शहर की जनता संक्रमण के बचाव के लिए सजग रहे और निगम को सहयोग दे-विधायक

संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर जारी रहेगा सेनेटाईजिंग कार्य-महापौर

दुर्ग 12 मई : नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में राजेन्द्र पार्क से होते हुये सिंधी कालोनी, गुरुद्वारा परिसर, स्वरुप टाकीज होते हुये ग्रीन चैक, धमधा नाका ओव्हरब्रिज, से धमधा नाका तक प्रमुख मार्ग के दोनों किनारे को कव्हर करते हुये 10 गाड़ियों से एक साथ क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईज किया गया। इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि पूरा शहर 45 दिनों से लाकडाउन जीवन व्यतीत कर रहा है। 17 मई तक जारी लाकडाउन के तीसरे चरण में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने की छूट प्रदान की गई है चूँकि छूट मिलने के बाद शहर में बहुत से दुकान खुलने लगा है लोगों की आवाजाही बढ़ गई है परन्तु प्रदेश से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। 
जिसे देखते हुये आम जनता को संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाईजिंग कार्य का महा अभियान विधायक श्री वोरा के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है। उन्होनें कहा कि राजेन्द्र पार्क से स्टेशन रोड के एक ओर पचरीपारा, पोलसायपारा, संतराबाड़ी गायत्री मंदिर है तो दूसरी ओर आमदी मंदिर वार्ड, दीपक नगर का एरिया है इन क्षेत्रों में संक्रमण से बचाव के लिए महाअभियान के तहत् दोनों भागों में राजेन्द्र पार्क से होकर सिंधी धर्मशाला, गुरुद्वारा, बड़ौदा बैंक, उत्सव पैलेस, स्वरुप टाकीज, होते हुये महाराष्ट्र बैंक, केम्बिन होटल, ग्रीन चैक होते हुये ओव्हरब्रिज होकर धमधा नाका तक पूरे क्षेत्र में दवाई का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया 10 गाड़ियों से एक साथ सेनेटाईजिंग का महाअभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होनें बताया स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन के अनुसार कार्यक्रम तैयार रखने निर्देशित किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook