ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर जिले में 648 क्वारेंटाईन सेंटर स्थापित, अन्य राज्य से आने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है

14 दिवस का क्वोंटाईन अवधि पूरी कराई जा रही है

जशपुरनगर 13 मई : कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर ने लाॅकडाउन में अन्य राज्य में फंसे जषपुर जिले के श्रमिक, मजदूर की वापसी के लिए विकासखंडवार, क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 648 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। इनमें जषपुर विकासखंड में 65, मनोरा में 32, दुलदुला में 90 और कुनकुरी में 153, फरसाबहार में 50, कांसाबेल में 50, पत्थलगांव में 105 एवं बगीचा में 103 कुल 648 क्वारेंटाईन सेंटर अब तक बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में अब तक 370 लोगों रखा गया है। जिसमें 282 पुरूष एवं महिला 88 लोग शािमल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सामुदायिक भवन, छात्रावास भवन, मंगलभवन को चिन्हांकित किया गया है। शासन द्वारा हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से जशपुर जिले के अन्य राज्य में फसे श्रमिक वापस आने के लिए संपर्क कर रहे हैं। शासन द्वारा उन्हें मदद दी जा रही है।

 कलेक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर के लिए गांव में बसे आबादी से दूर स्थान का चयन करने कहा है। साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिए है। सेंटर में मजदूर अन्य राज्य से वापस आने के उपरांत संबंधित तहसीलों में उन्हें भेजा जाएगा। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्की्रनिंग कराई जाएगी। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जाएगा। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook