जशपुरनगर : जिला मुख्यालय के पत्रकारों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना जांच
जशपुरनगर 13 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत के दिशा निर्देश पर जशपुर जिला चिकित्सालय मुख्यालय में विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्थानीय प्रतिनिधियों की कोरोना टेस्ट के साथ स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्यालय के पत्रकार के द्वारा जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और मजदूरों के राहत शिविरों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे थे जिसे देखते हुए पत्रकारों की कोरोना जांच की आवश्यकता महसूस की गई थी।



बुधवार को नियत समय पर स्थानीय पत्रकार जिला चिकित्सालय पहुंचे और जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में बनाए गए कोरोना जांच सेंटर में सभी पत्रकारों का एक एक कर स्कैन, बीपी, पल्स रेट के साथ रैपिड सीट से कोरोना की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच कराने वाले पत्रकारों में सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार, अमानुल्लाह मलिक, प्रेम प्रकाश शर्मा रविंद्र थवाईत, आशीष मिश्रा, रुद्रदामन पाठक सुनील कुमार सिन्हा आनंद गुप्ता तनवीर आलम, तरुण शर्मा, खुर्शीद कुरैशी सहित अन्य लोग शामिल थे।
पूरे समय मुस्तैद रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना टेस्ट के इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी गणपत नायक के दिशा निर्देश पर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अनुरंजन टोप्पो, डॉ उदय भगत डॉक्टर आर एस पैकरा, जिला अस्पताल के कंसलटेंट राजेश कुरिल, डाटा एंट्री ऑपरेटर कुणाल गुप्ता, सिस्टर विभा एमिटी अनिमा पूरे समय मुस्तैद रहे और उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच में हर तरह से अपना सहयोग प्रदान किया।
Leave A Comment