महासमुंद : नाबार्ड पोषित संरक्षित खेती एवं फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत् निर्मित शेडनेट हाउस जिले के कृषकों के लिए वरदान साबित
महासमुंद 13 मई : राज्य शासन के नाबार्ड पोषित संरक्षित खेती एवं फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत् निर्मित शेडनेट हाउस महासमुंद जिले के कृषकों के लिए वरदान साबित हो रही है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि जिसमें जिले के कृषक योजनान्तर्गत शेडनेट हाउस का निर्माण कर फूलगोभी, टमाटर, बैंगन, मिर्च इत्यादि फसल की खेती आधुनिक विधि से कर रहे है। शेडनेट निर्माण से कृषकों के फसल में कीट व्याधि का प्रकोप काफी कम होता हैं, जिसके कारण पैदावार अधिक होता हैं, इससे कृषकों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है और इसके माध्यम से कृषक आर्थिक रूप से सशक्त हो रहें हैं।

जिले में इस योजना से अनेक किसानों ने लाभ उठाया है। इसी कड़ी में इस योजना के तहत् बसना विकासखंड के ग्राम गदहाभाठा, के लाभान्वित कृषक श्री प्रेमलाल पटेल बताते है कि उनके द्वारा उद्यान विभाग के योजना नाबार्ड पोषित संरक्षित खेती एवं फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत् वर्ष 2019-20 में आधा एकड़ (2000 वर्ग मीटर) में शेडनेट का निर्माण कराया गया है, जिसमें टमाटर, बैंगन, मिर्च, फूलगोभी, बरबटी एवं खीरा की फसल पैदावार कर रहे है। उन्होंने अधिक उत्पादन वाले एवं वातावरण के अनुरुप सब्जी फसल की खेती करना अपना मुख्य उद्देश्य बताया है। कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती विभाग के अधिकारियों के तकनीकी मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक की जा रही हैं और उनकी आमदनी भी बढ़ रही हंै।
Leave A Comment