दुर्ग : डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने संतोषी पारा क्षेत्र का किया निरीक्षण, घर-घर टेमीफास् वितरण का लिया जायजा
दुर्ग 13 मई : डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत किए जा रहे संपूर्ण कार्यों का जायजा आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने वार्ड 25 संतोषी पारा में पहुंच कर लिया। उन्होंने घरों में वितरण किए जा रहे टेमीफास् की जानकारी ली और आसपास के लगभग 50 से अधिक घरों का निगम के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान कुछ घरों के ऊपर अनुपयोगी पात्र एवं गमला रखा हुआ मिला जिसे घर मालिक से बात कर हटाने के निर्देश दिए। संतोषी पारा क्षेत्र के 751 से अधिक घरों में टेमीफास् का वितरण किया जा चुका है, जिन घरों में शेष है उनमें 2 दिनों के भीतर वितरण करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए है साथ ही ऐसे घरों में मार्किंग भी की जाएगी। संतोषी पारा के पूरे क्षेत्र में 18 हैंड स्प्रे पंप के माध्यम से नालियों के आस-पास तथा झाड़ी नुमा क्षेत्रों मे जहां मच्छर छुपे हो सकते हैं मेलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। जमे हुए पानी एवं नालियों में जला ऑयल एवं मलेरिया ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है।



घर-घर किया जा रहा है सर्वे संतोषी पारा क्षेत्र के 743 घरों का सर्वे निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर मंडल की टीम द्वारा किया गया है, इनके द्वारा घर-घर जाकर कूलर, अनुपयोगी पात्रों मे जलजमाव, साफ सफाई व्यवस्था, टेमीफास् का वितरण एवं उपयोग, मच्छरदानी का उपयोग तथा डेंगू आदि से संबंधित लक्षण की जानकारी ली जा रही है।
संतोषी पारा के पूरे क्षेत्र में सघन रुप से फागिंग प्रतिदिन हो रही है। अपील डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के तहत स्वयं भी जागरूक रहने की आवश्यकता है, आसपास के क्षेत्रों की सफाई रहे, अनुपयोगी पात्रों मे जलजमाव न होने दें, कूलर एवं पात्रों के पानी को प्रतिदिन बदलते रहे, टेमीफास् का दो बूंद ही कूलर में उपयोग करें और इसे बच्चों से दूर रखें। सर्वे के दौरान पाया गया लार्वा तो होगी जुर्माने की कार्यवाही अगर अब घरों में निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा पाया जाता है तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment