दुर्ग : रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव मिले तीन सैंपल फाइनल टेस्ट में नेगेटिव
दुर्ग 13 मई : तेलंगाना से दिनांक 12 मई को कुल 8 लोग धमधा ब्लॉक के हिर्रेतारा ग्राम पहुंचे। वे ग्राम पंचायत के आश्रय स्थल पर पहुंचे।ब्लॉक टीम द्वारा केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैपिड किट से रैंडम जांच करने पर 1 व्यक्ति आईजीएम पॉजिटिव पाया गया तथा 2 आईजीजी पॉजिटिव थे। संक्रमण की पुष्टि हेतु सवाब जांच के लिए रात को ही सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया। सभी को जिला स्तर के आइसोलेशन सेंटर पर रख गया था। जिसमें आज सभी की रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। शेष 5 की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में ही नेगटिव आई थी। अभी सभी क्वारन्टीन अवधि पूरी करेंगे।
Leave A Comment