ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : 1061 मजदूर ग्राम पंचायतों में और 304 मजदूर जनपद पंचायत में क्वारंटीन में

-  सभी आवश्यक सुविधाएं कराई गईं उपलब्ध

दुर्ग 14 मई : दूसरे राज्यों से आए ग्रामीणों के क्वारंटीन में रहने के दौरान उनकी सुविधाओं की समीक्षा आज जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने की। अधिकारियों से उन्होंने विभिन्न जगहों में रह रहे लोगों के क्वारंटीन के संबंध में और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि 1061 मजदूर ग्राम पंचायतों में और 304 मजदूर जनपद पंचायत में क्वारंटीन में हैं। इनके लिए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए इंतजाम आदि की जानकारी सीईओ ने बैठक में ली। बैठक में मनरेगा, गौठान निर्माण, आजीविकामूलक गतिविधियों के बारे में समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि एसओपी ( स्टैंडर्ड आपरेटिव प्रोसीजर) के मुताबिक पूरा कार्य किया जा रहा है। बाहर से आ रहे मजदूरों की जानकारी त्वरित रूप से दी जा रही है और उनके आइसोलेशन और क्वारंटीन तथा स्वास्थ्य जांच के बारे में तत्काल कार्य किया जा रहा है। इसकी मानिटरिंग के लिए पूरी टीम लगाई गई है। 

मनरेगा अंतर्गत होने वाले व्यापक पौधरोपण कार्य की समीक्षा की गई और इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई। सीईओ ने कहा कि इस बार व्यापक रूप से पौधरोपण का कार्य होगा। इसके लिए भूमि के चिन्हांकन के लिए कार्य करें और पौधरोपण की बेहतर योजना बनाकर इसे कार्यान्वित करने की दिशा में काम करें। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूहों को साबुन, फिनाईल, ट्री गार्ड, चैन फेंसिंग आदि का प्रशिक्षण देना तथा इसका निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न गौठानों में आसपास की जरूरतों के मुताबिक चीजों के उत्पादन करना एवं बाजार को देखते हुए आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी ब्लाक के सीईओ, ईई आरईएस, कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य ब्लाकस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook