जशपुरनगर : एरोबिक्स टीम की महिलाओं ने कलेक्टर रिलिफ फंड में 21 हजार की सहायता राशि प्रदान की
जशपुरनगर 15 मई : जिले की एरोबिक्स के महिला सदस्यों के द्वारा कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को कलेक्ट्रेट कक्ष में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण सुरक्षा एवं बचाव में अपना योगदान देते हुए जशपुर कलेक्टर रिलिफ फंड में 21 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर एरोबिक्स टीम की श्रीमती मधु मिश्रा, श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती तनुजा गुप्ता, सुश्री सुमन गुप्ता एवं मनीषा छाबड़ा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी एरोबिक्स टीम की महिलाओं की इस कार्य को सराहा एवं इसी तरह सभी लोगों को से आगे बढ़कर मदद करने का आग्रह किया।

Leave A Comment